शेर के बाद भालू से लोग दहशत में, देवरी में चहलकदमी करते दिखे भालू
शहडोल
जिले के अलग अलग क्षेत्रों में जंगली जानवरों की रिहायशी इलाको में आमद से लोग काफी भयभीत है । बीते दिनों शहडोल से लगे गाँव अंतरा के पास ग्रामीण को मौत की नींद सुलाने वाले बाघ के मूवमेंट की अभी सटीक लोकेशन भी नहीं मिल पाई थी कि बाघ के बाद भालुओं की हुई आमद ,दहशत में है ग्रामीण।
अनूपपुर के बीच मिले बाघ के ताजा पद चिन्ह। बुढार से करीब 15 से 20 किलोमीटर दूर ग्राम देवरी के में भालुओं ने आमद दे दी है । बीती रात्रि चहलकदमी करते हुए दो भालू ग्राम देवरी आ पहुँचे । जिसे वहाँ स्थित रिलायंस कंपनी के वेल में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने देखा तो उनके होश उड़ गये ।भालुओ को देख वह चार पहिया गाडी के अंदर जाकर छुप गये । कुछ ही देर में भालू झाड़ियों की ओर चले गये । लेकिन गाँव के आसपास उनकी मौजूदगी की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैलने के बाद अब ग्रामवासी काफी डर सहम गये हैं । चूँकि बाघ के हमले में एक ग्रामीण की मौत का मामला अभी आमजन के दिमाग में बसा हुआ है ,इसलिए लोग औरभी ज्यादा भयभीत हैं । उन्हें शंका हो रही कि कहीं रात्रि में भालू उनके घरों तक न पहुँच जाए । भालुओं के अलावा केशवाही वन परिक्षेत्र में बघवा के भी मूवमेंट की जानकारी सामने आई है।