समाचार 01 फ़ोटो 01

न्यायालय ने सुनाई तीन आरोपियों को आजीवन कारावास, पीट-पीट कर युवक की कर दी थी हत्या

अनूपपुर

प्रथम अपर सत्र न्यायालय की न्यायालय ने विचाराधीन थाना कोतवाली अनूपपुर के आरोपी 28 वर्षीय दिलीप केवट, 30 वर्षीय नीलमन उर्फ मन्नू केवट, 33 वर्षीय संतोष कुषवाहा सभी निवासी ग्राम खांडा को हत्या के अपराध में सश्रम आजीवन कारावास व अर्थदण्ड की सजा सुनाई। पैरवी प्रधान जिला अभियोजन अधिकारी हेमन्त अग्रवाल द्वारा की गई। प्रकरण अत्यंत गंभीर प्रकृति का था, जिसे जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा चिहिन्त प्रकरण की श्रेणी में रखा गया था।

प्रधान जिला अभियोजन अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपियों द्वारा शराब पीने और गाली-गलौच के मामूली विवाद को लेकर संयोजित तरीके से निर्माणाधीन मकान पर मृतक मोनू उर्फ विकास सिंह को ले जाकर उसे इतना मारा कि लकड़ी का बत्ता टूट गया मोनू की मौके पर ही मृत्यु हो गई और मौके से भाग गए। घटना स्थल निर्माणाधीन मकान के पास मोनू उर्फ विकाश की खून से लथपथ शव मिलने पर अज्ञात के विरूद्ध थाना कोतवाली में हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध जांच के दौरान आवश्यिक साक्ष्यों का संकलन करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और कब्जे से घटना के समय पहने हुए कपड़े जप्तस किये गए, आवश्येक वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलन किये जाने के पश्चात अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय में प्रकरण का विचारण पश्चात तीनों आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास व अर्थदण्ड की सजा सुनाई। साथ ही न्यायालय द्वारा मृतक मोनू के आश्रितों को प्रतिकर दिये जाने की अनुशंषा की हैं।

समाचार 02 फ़ोटो 02

दोनो हाथी ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ कर फसलो को पहुँचा रहे हैं नुकसान, लोग परेशान

अनूपपुर

दो हाथियों का समूह विगत 38 दिन पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत जैतहरी,अनूपपुर तहसील एवं वन परिक्षेत्रो के क्षेंत्रो में विचरण करने बाद, विगत एक सप्ताह से अधिक समय से वन परिक्षेत्र तहसील,थाना राजेंद्रग्राम/पुष्पराजगढ़ की सीमा में निरंतर विचरण कर रहे हैं, हाथियों के द्वारा दिन में जंगल में विश्राम करने के बाद देर शाम से पूरी रात तक जंगलों से लगे ग्रामीण अंचलों में आबादी से बाहर खेत एवं जंगल के किनारे खेत एवं बाडियों में कच्चे घर बनाकर रह रहे ग्रामीणों के मकानो एवं खेतों में लगे विभिन्न तरह के अनाजों को नुकसान कर/तोड़फोड़ कर अनाजों को अपना आहार बनाते हुए, सुबह होते ही फिर से जंगलों में जाकर दिनभर विश्राम करते हैं, पूरे दिन दोनों हाथी वन परिक्षेत्र,थाना एवं तहसील राजेंद्रग्राम/पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत सलैया अंतर्गत गुट्टीपारा बीट के जंगल में विश्राम करने बाद देर शाम एवं रात होने पर जंगल से निकलकर ढोड़ी के जंगल से होते हुए छीरपानी में रामकुमार पिता देवशरण सिंह,परसादी सिंह,जगत सिंह एवं अन्य के घरों में तोड़फोड़ करते हुए खेतों में लगे अनाजों को अपना आहार बनाकर सुबह पिपरहा बीट के गढीदादर खदान से होकर गढीदादर गांव के राजस्व का जंगल जिसमें यूके लिप्टिस का वृक्षारोपण है, लेन्टाना की झाड़ियां में ठहरकर विश्राम कर रहे हैं,  दोनों हाथियों के निरंतर विचरण से विचरण क्षेत्र के ग्रामीणों में भय का वातावरण बना रहता है वही ग्रामीणों को सतर्क एवं सजग रहने के साथ हाथियों के विचरण पर निरंतर निगरानी हेतु हाथी गस्ती दल निरंतर गस्ती में लगा हुआ है।

समाचार 03 फ़ोटो 03

योग ऋषि बाबा रामदेव ने तपस्वी बाबा कल्याण दास महाराज से प्रयागराज मे सौजन्य भेट की 

अनूपपुर

उत्तराखंड के हरिद्वार पतंजलि पीठ संस्थापक योग ऋषि बाबा रामदेव जी महाराज ने आज तीर्थराज प्रयागराज मे  शदी के विशालतम महाकुंभ के पावन अवसर पर सेक्टर 19 के उदासीन अखाड़ा शिविर में धार्मिक तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक के संत परम तपस्वी बाबा कल्याण दास जी महाराज से सौजन्य भेंट मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया। 

योग ऋषि बाबा रामदेव महाराज ने अमरकंटक के संत बाबा कल्याण दास महाराज से विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया यह भेंट मुलाकात लगभग 1 घंटे चली बाबा कल्याण दास महाराज ने शिविर में पधारे बाबा रामदेव का शाल श्रीफल पुष्प गुच्छ अंग वस्त्र तथा महाकुंभ का प्रतीक चिन्ह भेंट कर आत्मीय स्वागत बंदन अभिनंदन किया। बाबा रामदेव के साथ आए दो नवीन मंडलेश्वरों को बाबा कल्याण दास ने आशीर्वाद प्रदान किया।

बाबा रामदेव महाराज ने तपस्वी बाबा कल्याण दास महाराज का कुशल  क्षेम  पूछा और  उनके स्वास्थ्य के  बारे में जानकारी ली । बाबा कल्याण दास महाराज ने योग ऋषि बाबा रामदेव महाराज को पवित्र नगरी अमरकंटक आने का विनम्र आमंत्रण दिया जिसे बाबा रामदेव महाराज ने विनम्र भाव से स्वीकार किया समय आने पर अमरकंटक आने की बात कही ।

समाचार 04 फ़ोटो 04

मौनी अमावस्या पर भक्त श्रद्धालुओं ने नर्मदा में लगाई आस्था की डुबकी 

अनूपपुर

धार्मिक तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में आज माघ मास के मौनी अमावस्या पर भक्त श्रद्धालुओं ने पतित पावनी पुण्य सलिला मां नर्मदा जी के रामघाट तट में हजारों की संख्या में आस्था की डुबकी स्नान ध्यान किया। दूरस्थ अंचलों से आए लगभग 10 हजार से भी अधिक तीर्थ यात्रियों भक्त श्रद्धालुओं ने पवित्र नगरी अमरकंटक के पुष्कर बांध, आरंडी संगम के नर्मदा तट में भक्ति भाव के साथ आस्था की पुण्य डुबकी लगाई तथा मां नर्मदा जी के मंदिर में पूजन अर्चन दर्शन का लाभ लिया । 

जैसा कि पूर्वानुमान था की विशालतम सदी का  विशालतम प्रयागराज का महाकुंभ में आसपास के क्षेत्र से लाखों की तादाद में भक्त श्रद्धालु मां गंगा में स्नान दर्शन को जा रहे हैं इस कारण यहां इसका असर प्रभाव देखा गया विगत वर्ष मौनी अमावस्या पर लाखों की तादाद में तीर्थ यात्री  दर्शनार्थी पावन नर्मदा तटपर स्नान दर्शन हेतु आए थे। प्रातः से दोपहर तक विभिन्न घाटों में लगभग 10 हजार हजार दर्शन करने हेतु भक्त श्रद्धालु आप आए । इससे यहां के स्थानीय व्यापारी जो की  नारियल प्रसाद मनिहारी बेचते हैं मायूस नजर आए।

समाचार 05 फोटो 05

सोसायटी मे जाकर छीने दस्तावेज, शासकीय कार्य में डाली बाधा , दो आरोपियों पर मामला दर्ज

शहडोल 

जिले के बुढार थाना क्षेत्र अंतर्गत आदिम जाति सहकारी सेवा समिति चन्नौडी में जाकर शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने वाले दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है ।आरोपियों में कृष्ण कुमार मिश्रा पिता हरिवंश कुमार मिश्रा तथा विकाश पाण्डेय पिता ओमप्रकाश पाण्डेय दोनों निवासी ग्राम चन्नौडी थाना बुढार शामिल हैं । आरोपियों के विरुद्ध बी एन एस की धारा 132, 221, 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है ।  

इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार आरोपी कृष्ण कुमार मिश्रा द्वारा बीते दिवस लैप्स चन्नौडी में अपनी धान बिक्री करने के लिए गया था ।जहां उसकी धान लेने के बाद उसे उसकी विधिवत रसीद काटकर दी गयी । लेकिन आरोपी द्वारा पहले तो एक बोरी और धान की रसीद कम दिए जाने की बात कही गयी ,इसे लेकर वहाँ पदस्थ कर्मचारी कमलेश श्रीवास्तव के साथ अभद्रता की गयी । इसके बाद आरोपी कृष्ण कुमार द्वारा सीएम हेल्प लाइन में लैम्प्स चन्नौडी की एक शिकायत की गयी । कल जब उक्त शिकायत की जांच करने शहडोल से दो सदस्यीय टीम लैप्स चन्नौडी पहुंची तो उन्होंने शिकायत कर्ता कृष्ण कुमार मिश्रा को बुलवाया तो वह अपने साथ विकास पाण्डेय के साथ वहाँ पहुँचा । जहां जांच करने वाली तेम के सामने ही उक्त दोनों लोग अभद्रता कर जांच लैप्स कर्मचारी श्री श्रीवास्तव के साथ साथ जांच टीम पर ही आरोप लगाना शुरू कर दिए ,इतना ही नहीं दोनों आरोपियों द्वारा शासकीय दस्तावेज भी छीनने का प्रयास किया । गाली गलौज भी की गयी ।  

जिसके बाद उक्त घटना की शिकायत लैम्प्स कर्मचारी कमलेश श्रीवास्तव द्वारा बुढार थाने में दर्ज कराई गयी । जिस वक्त यह सब हुआ उस समय शहडोल से आई जांच टीम के दोनों सदस्य भी मौजूद थे । शिकायत के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है । साथ ही जांच टीम द्वारा इस कृत्य से कलेक्टर को भी अवगत कराए जाने की बात कही गयी है।

पुलिस ने बताया कि उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व से भी थाने में आपराधिक मामले दर्ज है , कुछ दिनों पहले आरोपी विकास पाण्डेय द्वारा के विरुद्ध एक शासकीय चिकित्सक के द्वारा भी बुढार थाना में मामला दर्ज कराया गया था । उक्त मामले में अभी वह जमानत पर है ,इसी प्रकार कृष्ण कुमार मिश्रा के खिलाफ भी अन्य आपराधिक म्मामला दर्ज होने की बात पुलिस द्वारा बताई जा रही है । बहरहाल इस मामले में आज लैम्प्स कर्मचारियों के ब्यान पुलिस द्वारा दर्ज किया गया है ,तत्पश्चात आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी ।

समाचार 06 फ़ोटो 06

6 माह से फरार राजा कबाड़ी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शहडोल 

जिले के खैरहा पुलिस ने 6 माह से फरार आरोपी राजा कबाड़ी अमलाई को बुढ़ार से गिरफ्तार कर लिया है। लंबे समय से फरार आरोपी गुलाम हुसैन उर्फ राजा कबाड़ी पिता स्वर्गीय जुल्फकार उम्र 49 साल निवासी बस स्टैंड के पास अमलाई थाना चचाई जिला अनूपपुर को गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी धनपुरी अभिनव मिश्रा के मार्गदर्शन में फरार आरोपियो की पता तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया था जिसमें थाना प्रभारी खैरहा दिलीप सिंह व पुलिस टीम की सहयोग से यह सफलता मिली है। राजा कबाड़ी अमलाई में कई वर्षों से अवैध कबाड़ का ठीहा चलाता है। राजा बेरोजगार युवकों से कबाड़ व अन्य सामानों की चोरी करवाता है। पहले भी कई मामलों में यह सुर्खियां बटोर चुका है। 

समाचार 07 फ़ोटो 07

कुंभ स्नान के लिए जा रहे ब्यौहारी के युवकों पर रेलवे स्टेशन में चली चाकू, रूपयो से भरा बैग लेकर भागे बदमाश

शहडोल

ब्यौहारी के कुछ युवक महाकुंभ प्रयागराज स्नान के लिए जा रहे थे, तभी रेलवे स्टेशन पर अज्ञात बदमाशों ने उन पर चाकू से हमला कर रूपयो से भरा बैग छोडा कर फरार हो गए, इस घटना में एक युवक के चाकू लगी है, जिसे उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। घटना जबलपुर रेलवे स्टेशन में हुई है।

जानकारी के अनुसार मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए महाकुंभ प्रयागराज जा रहे ब्यौहारी के युवकों पर जबलपुर रेलवे स्टेशन में बदमाशों ने चाकू से हमला कर रुपए छुड़ा लिए। ब्यौहारी निवासी पवन गुप्ता की बहन की शादी जबलपुर में हुई है। शादी के बाद प्रयागराज जाने के लिए पवन के साथ उसके दोस्त विशाल गुप्ता 23 वर्ष, रितिक गुप्ता 23, अयुश केशरी 24, सत्यम गुप्ता 22 व लालचन्द गुप्ता 23 वर्ष रात्रि करीब दो बजे जबलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर एक के सामने पहुंचे। जैसे ही वे ऑटो से उतरकर अपना सामान निकाल रहे थे उसी समय फोर व्हीलर वाहन से अज्ञात बदमाश पहुंचे और युवकों से कुछ कहा सुनी हो गई, जिसके बाद हाथापाई कर चाकू से हमला कर 20 हज़ार रुपये से भरा बैग लेकर भाग गए। विशाल गुप्ता की जांघ में चाकू से हुए हमले के बाद टांके लगाए गए। उपचार के बाद युवक को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है शिकायत पर जबलपुर में प्रकरण दर्ज किया गया, वहीं सभी युवक वापस ब्यौहारी लौट आए।

घटना जबलपुर के सिविल लाइन थाना की है, सिविल लाइन थाना प्रभारी नेहरू खंडसे ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है, तीन आरोपियों की पहचान कर ली गई है । आरोपी अभी फरार हैं। आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना जारी है।युवकों से कार सवार युवकों की कुछ कहा सुनी हुई थी जिस पर दोनों का विवाद हुआ और इसी बीच चाकू चली है। एक युवक को चाकू लगी थी, उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी देकर उन्हें सभी को वापस उनके घर भेज दिया गया है।

समाचार 08 फ़ोटो 08

सीएचओ भाभी को देवर ने सब्बल से मारकर की हत्या, रास्ता को लेकर था विवाद

 उमरिया 

जिले से नृशंस हत्या का मामला सामने आया है. जहां देवर ने सब्बल से वार कर अपनी भाभी की हत्या कर दी. जो कि सीएचओ के पद पर पदस्थ थी,  फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में शुरू कर दी है।

घटना चंदिया थाना क्षेत्र के माड़वाड़ी मोहल्ले की है, जहां जानकी कुशवाहा लहूलुहान अवस्था में पड़ी हुई थी, जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन ड्यूटी डॉक्टर की गैर मौजूदगी के कारण जानकी को जिला चिकित्सालय उमरिया लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एसडीओपी नागेंद्र सिंह ने बताया कि चंदिया नगर में गढ़ी के पास रहने वाली जानकी कुशवाहा पति नवीन कुशवाहा को घायल अवस्था मे जिला चिकित्सालय उमरिया लाया गया था, जहां उनकी मौत हो गई, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतिका के रिश्ते में देवर लगने वाले ज्ञान प्रकाश कुशवाहा ने रास्ते को लेकर हुए विवाद में लोहे की सब्बल से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस का कहना है कि मामले में सभी साक्ष्यों का संकलन किया जा रहा है, बता दें कि मृतिका ग्राम पथरहठा में सीएचओ के पद पर पदस्थ थीं, फिलहाल पुलिस ने आरोप देवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।

समाचार 09 फ़ोटो 09 

हमले मे घायल नर्स को समय से नही मिला इलाज, अस्पताल पहुँचने से पहले हुई मौत

उमरिया

बदहाली की दलदल मे डूब चुकी जिले की स्वास्थ्य सेवाओं का शिकार अब आम नागरिक ही नही खुद विभागीय अमला भी हो रहा है।  ऐसी ही घटना प्रकाश मे आई है, जिसमे गंभीर रूप से घायल एक नर्स को न तो मौके पर इलाज मिला और नां ही एंबुलेंस। जिसकी वजह से हालत बिगड़ती चली गई और उमरिया लाते समय रास्ते मे ही मौत हो गई। दरअसल मृतका जानकी पति नवीन कुशवाहा 36 निवासी मारवाड़ी मोहल्ला चंदिया तहसील क्षेत्र अंतर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्र पतरहटा मे नर्स के रूप मे पदस्थ थी। महिला का गत दिवस अपने देवर से जमीन को लेकर विवाद हुआ। तभी आरोपी ने उसे सब्बल दे मारा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी।

*रिसता रहा सिर से खून*

बताया गया है कि वारदात के बाद महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चंदिया लाया गया, परंतु वहां डाक्टर साहब मौजूद नहीं थे। इस दौरान उसके सिर से लगातार खून का रिसाव हो रहा था, जिसकी वजह से मरीज की स्थिति खराब होती जा रही थी। काफी इंतजार के बाद भी जब डाक्टर नहीं आये तो परिजन अपने ही वाहन मे घायल नर्स को लेकर जिला अस्पताल की ओर भागे, परंतु रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई। परिजनो का कहना है कि यदि समय रहते जानकी का उपचार शुरू हो जाता तो उसकी जान बच सकती थी।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget