भाभी का हत्यारा देवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उमरिया
पुलिस ने जिले के चंदिया मे भाभी को मौत के घाट उतारने वाले देवर को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि जमीनी विवाद मे आरोपी ज्ञानप्रकाश ने अपनी भाभी जानकी कुशवाहा पति नवीन कुशवाहा निवासी चंदिया पर हमला कर दिया था। जिससे महिला की मौत हो गई। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इस मामले मे अपराध दर्ज कर त्वरित कार्यवाही शुरू की गई। कुछ ही घंटों मे पुलिस टीम ने भागने की तैयारी कर रहे आरोपी ज्ञान प्रकाश कुशवाहा पिता विष्णु प्रसाद 23 निवासी वार्ड नंबर 13 चंदिया की घेराबंदी कर पकड़ लिया। इस कार्यवाही मे उप निरीक्षक शिवनंदन पुसाम तथा अन्य पुलिस अमले की प्रमुख भूमिका थी।