महिला के साथ अस्पताल परिसर में मारपीट व बलवा ,भाजपा नेता पुत्र समेत कई पर मामला दर्ज

महिला के साथ अस्पताल परिसर में मारपीट व बलवा ,भाजपा नेता पुत्र समेत कई पर मामला दर्ज

*सुरक्षा कर्मियों के साथ भी की मारपीटरामा बाई क्रिश्चियन अस्पताल का मामला*


शहडोल 

एक महिला से सरेआम मारपीट ,छेड़खानी व बलवा मामला सामने आया है ,कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत क्रिश्चियन अस्पताल के सामने बीते रात हुई इस वारदात की शिकायत पर भाजपा नेता के पुत्र समेत आधा दर्जन से अधिक आरोपियों पर कोतवाली थाने में पीड़ित महिला द्वारा दर्ज कराई गयी है । जिस पर भाजपा नेता के पुत्र समेत आधा दर्जन से अधिक आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है । आरोपियों में शिल्पा ताण्डी, ऐरोन ताण्डी, केके ताण्डी , अमित उर्फ़ गोल्डी दुबे, गोलू बिहारी, गोपाल सिंह एवं तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ धारा भारतीय न्याय संहिता की धारा 74,(2), 115(2), 126(2) ,296,351(2) तथा ता.हि. की धारा 354,147,149,323,341,294,506 के तहत मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है ,जबकि शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है।

शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को बताया करीब 15 वर्ष से वह रामा बाई अस्पताल के कैम्पस के कमरे में रह रही हैं। रात में मेवाड़ अस्पताल के पास किराने की दुकान में किराना समान खरीदने गई थी, दुकान से वापस अपने कमरा जा रही थी तभी अस्पताल बिल्डिंग के आगे जैसे ही अपने कमरे तरफ मुड़ी , तो रास्ते के किनारे काले रंग की कार क्रमांक एमपी 18 जेडसी 7001 में आरोपी बैठे थे। जिसके बाद पुरानी रंजिश को लेकर शिल्पा ताण्डी एवं गोल्डी दुबे मुझे मां बहन की बुरी बुरी गाली देने लगे । इतना ही नही बुरी नियत से मेरी चोटी पकड़ कर गोल्डी दुबे, ऐरोन ताण्डी, केके ताण्डी मुझे जबरन घसीट कर अपने घर तरफ ले ज लगे।

*सुरक्षा कर्मियों के साथ भी मारपीट*

पीड़ित महिला ने बताया कि जब मेरे साथ यह वारदात हुई तो मेरे चिल्लाने की आवाज सुनकर अस्पताल कैम्पस में मौजूद गार्ड अरुण यादव, शिवम सरोज और सुरेश वैश्य, चन्द्रप्रकाश यादव इत्यादि लोग आकर बीच बचाव करने लगे, तभी शिल्पा ताण्डी, ऐरोन ताण्डी, केके ताण्डी, गोल्डी दुबे और गोलू बिहारी, गोपाल सिंह तथा अन्य तीन लोग डण्डा एवं लात घूसा से मारपीट व करने लगे । जिसमे सुरक्षा कर्मी भी चोटिल हो गये । वहीँ मुझे पकड़कर घसीटने और मारपीट करने से बाये कंधा और दाहिने हथेली, सिर में चोट लगी है। आरोपियों ने धमकी दी है की अगर कल तक मै अस्पताल कैम्पस से नहीं हटूंगी तो वह मुझे परिवार सहित जान से खत्म कर देंगे।

शिकायतकर्ता महिला ने आरोप लगाया है कि शिल्पा ताण्डी आये दिन अस्पताल कैम्पस में रहने वालों के साथ अकारण झगडा विवाद करती है आज मेरे साथ रंजिशन शिल्पा ताण्डी शहडोल के गुण्डा अमित उर्फ़ गोल्डी दुबे, गोलू बिहारी, गोपाल सिंह एवं अन्य तीन लोगो को पैसा देकर बुला कर अपने पति केके ताण्डी और बेटा ऐरोन ताण्डी के साथ सुनियोजित ढंग से रास्ते में रोक कर मारपीट की गयी है । जिसके बाद पीडिता ने अरुण यादव, शिवम सरोज और चन्द प्रकाश यादव के साथ कोतवाली जाकर घटना की शिकायत दर्ज कराई । पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget