नपा कर्मचारियों पर ईंट-पत्थरों से किया हमला, इंजीनियर पिता पुत्र पर मामला हुआ दर्ज
*अवैध निर्माण रोकने गए थे, सार्वजनिक सड़क खोदकर बना रहे थे नाली*
शहडोल
जिला मुख्यालय स्थित कोतवाली थाना में एक इंजीनियर पिता और पुत्र के विरुद्ध मारपीट एवं शासकीय कर में बाधा डालने को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई है। बता दें कि, यह शिकायत नगर पालिका परिषद शहडोल के कर्मी शिवेंद्र पाण्डेय ने की है। जिस पर आरोपियों के विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर विवेचना में लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक नगर पालिका अंतर्गत वार्ड क्रं.17 बाणगंगा मेला मैदान के पीछे यह वारदात घटित हुई है। जहां इंजीनियर आर.पी. तिवारी व उनके पुत्र आदित्य त्रिपाठी निवासरत हैं। शिकायत पत्र में बताया गया है कि, वह अपने घर के सामने ही नगर पालिका की सार्वजनिक रोड खोदकर नाली निर्माण कर रहे थे। जिसकी शिकायत नगर पालिका में पहुंची।
शिकायत के बाद सब इंजीनियर शरद द्विवेदी ने एआरआई मयंक मिश्रा, रामचरण बैगा, धमेंद्र सोनी व फायर वाहन चालक अफजल खान को मौके पर रवाना किया। जब टीम वहां पहुंची तो पाया कि, सार्वजनिक मार्ग पर गड्डा खोदकर नाली निर्माण कराया जा रहा। जबकि उक्त मार्ग पर पूर्व से ही पक्की नाली बनी हुई है। मौजूद टीम ने निर्माण कार्य रोकने की बात कही। तभी आरोपी इंजीनियर और उनके सुपुत्र ने अवैध निर्माण कार्य रोकने गए अधिकारी, कर्मचारियों से धक्का-मुक्की व गाली गलौज करते हुए मारपीट की।
उन ईंट और पत्थर से मारपीट किए जाने का आरोप लगाया गया है। वहीं यह भी बताया गया है कि, इन आरोपियों ने नपा कर्मियों को जान से मारने और महिला मजदूरों से झूठी रिपोर्ट करवाने की भी धमकी दी है। बहरहाल, नपा कर्मचारी शिवेंद्र की शिकायत पर आरोपी पिता-पुत्र के विरूद्ध जान से मारने की धमकी व शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित विभित्र धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों के विरूद्ध पुलिस विवेचना की जाकर आगामी कार्रवाई की जाएगी।