6 माह से फरार राजा कबाड़ी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शहडोल
जिले के खैरहा पुलिस ने 6 माह से फरार आरोपी राजा कबाड़ी अमलाई को बुढ़ार से गिरफ्तार कर लिया है। लंबे समय से फरार आरोपी गुलाम हुसैन उर्फ राजा कबाड़ी पिता स्वर्गीय जुल्फकार उम्र 49 साल निवासी बस स्टैंड के पास अमलाई थाना चचाई जिला अनूपपुर को गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी धनपुरी अभिनव मिश्रा के मार्गदर्शन में फरार आरोपियो की पता तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया था जिसमें थाना प्रभारी खैरहा दिलीप सिंह व पुलिस टीम की सहयोग से यह सफलता मिली है। राजा कबाड़ी अमलाई में कई वर्षों से अवैध कबाड़ का ठीहा चलाता है। राजा बेरोजगार युवकों से कबाड़ व अन्य सामानों की चोरी करवाता है। पहले भी कई मामलों में यह सुर्खियां बटोर चुका है।