गजराज ने रात भर किया तोड़फोड़, 6 मकानो को पहुँचाया नुकसान, तुलरा के जंगल में ठहरे दोनों हाथी
*ग्रामीण परेशान, नही मिल पा रही हैं निजात*
अनूपपुर
छत्तीसगढ़ से 30 दिन पूर्व मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत जैतहरी अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ तहसील में निरंतर वितरण कर रहे दो प्रवासी नर हाथी अनूपपुर जिले के वन परिक्षेत्र,तहसील राजेंद्रग्राम/पुष्पराजगढ़ थाना करनपठार अंतर्गत ग्राम पंचायत तुलरा में स्थित बिरासिनी देवी मंदिर के पास जंगल में दूसरे दिन ठहरकर विश्राम कर रहे हैं दोनों हाथियों द्वारा मंगलवार एवं बुधवार की मध्य रात्रि ग्राम पंचायत तुलरा के तुलरा,पाखाटोला गांव में 6 ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ कर एक किसान के खेत में लगी गेहूं की फसल को अपना आहार बनाया है जिसने गोपाल पिता नन्हू सिंह, वीर सिंह पिता बैसाखू सिंह,नानू पिता अल्लू बनवासी, कांशीराम वनवासी,गोविंदलाल वनबासी,भागवत बनवासी के मकान में तोड़फोड़ कर सनत सिंह वनाफर के खेत में लगे गेहूं की फसल को अपना आहार बनाया है मंगलवार एवं बुधवार की मध्य रात्रि दोनों हाथी लगभग 5 किलोमीटर का सफर तय करने बाद बुधवार की सुबह दूसरे दिन तुलरा के गांव के पास स्थित बिरासिनी मंदिर के समीप जंगल में ठहरकर विश्राम कर रहे हैं।
विगत रात दोनों हाथियों के जंगल से निकलकर विचरण करने दौरान अधिक संख्या में एकत्रित ग्रामीणों द्वारा अपने गांव,मोहल्ला में हाथियों के प्रवेश को रोकने के उद्देश्य रात भर हाथियों को भगखने की कोशिश की जिससे गुस्साए हाथियों ने कई बार ग्रामीण पर आक्रमण करने हेतु दौड़ाया दोनों हाथी स्भाविक रूप से आगे के गांव की ओर बढ़ने का प्रयास कर रहे थे दोनों हाथियों पर वनविभाग का गश्ती दल, पुलिस दल निरंतर दिन एवं रात में नजर रखते हुए निगरानी कर रहे हैं हाथियों के संभावित विचरण क्षेत्र पर हाथियों की सुरक्षा को देखते हुए विद्युत लाइन बंद रखी जा रही है वही अनूपपुर कलेक्टर के निर्देश पर संबंधित तहसीलदार एवं पटवारियों द्वारा हाथियों द्वारा किए जा रहे ग्रामीणों के संपत्तियों के नुकसान का तत्काल सर्वेक्षण कर राहत प्रकरण तैयार किया जा रहा है जिसमें 24 दिसंबर से 17 जनवरी के मध्य हाथियों द्वारा जैतहरी,अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ तहसीलों के ग्रामों में ग्रामीणों के किए गए नुकसान का भुगतान संबंधित के खाते में किया गया है इसके बाद का राहत प्रकरण तैयार किया जा रहा है बुधवार की रात दोनों हाथी किस ओर विचरण करेंगे यह देर रात होने पर ही पता चल सकेगा जिला प्रशासन एवं वनविभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को सजग एवं सतर्क रहने की अपील करते हुए प्रवासी हाथियों के नजदीक नहीं जाने,हाथियों को परेशान नहीं करने,उनके ऊपर किसी भी तरह का पहार एवं अन्य वस्तुओं से प्रहार नहीं किए जाने की अपील की है इस दौरान वनविभाग के गश्ती दल एवं पुलिस दल से असामाजिक तत्वों पर नजर रखते हुए आवश्यकता अनुसार कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिये गए हैं।