सचिव निलंबित, भवन निर्माण की अनुमति के लिए 5 हजार की ली थी रिश्वत

सचिव निलंबित, भवन निर्माण की अनुमति के लिए 5 हजार की ली थी रिश्वत


अनूपपुर

जानकारी के मुताबिक क्रं./34-91/जि.पं./ पं. प्रको./ 2025 शिकायतकर्ता सुधीर कुमार दुबे पिता जे.पी. दुबे निवासी वार्ड नं.-12 पोलिस लाइन रोड डी.बी.एम. स्कूल के पहले ग्राम पंचायत बरबसपुर, अनूपपुर द्वारा दिनांक 02 जनवरी 2024 को समक्ष में पत्र प्रस्तुत कर लेख किया गया है कि दिनांक 16 जून 2024 को शिकायतकर्ता ने अपनी पत्नी के नाम से भवन निर्माण की अनुमति हेतु ग्राम पंचायत बरबसपुर जिला अनूपपुर के सचिव राकेश सिंह के पास अनुमति हेतु आवश्यक दस्तावेज जमा किये। सचिव द्वारा शुल्क के नाम पर राशि रूपये 5 हजार की मांग किये जाने पर सचिव के फोन पे नम्बर पर 5 हजार रूपये ट्रांसफर कर दिये। इसके पश्चात दिनांक 13 जून 2024 से लेकर दिसम्बर 2024 तक लगातार 15 बार राशि वापस किये जाने हेतु मांग करने पर वापस नहीं किया गया। सचिव द्वारा समक्ष में दिये गये कथनानुसार उधार के नाम पर राशि लेना स्वीकार किया गया।

*जांच में पाया गया सही*

शिकायतकर्ता द्वारा प्रस्तुत खाता स्टेटमेंट का अवलोकन करने पर पाया गया कि दिनांक 13 जून 2024 को UPI/P2A/ 416526215205/ राकेश द्वारा राशि रूपये 5 हजार ट्रांसफर हुआ है। राकेश सिंह सचिव ग्राम पंचायत बरबसपुर जनपद पंचायत जैतहरी का यह कृत्य भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है। साथ ही म.प्र. पंचायत सेवा (आचरण) नियम 1998 का घोर उल्लंघन है। राकेश सिंह सचिव, ग्राम पंचायत बरबसपुर, जनपद पंचायत जैतहरी जिला अनूपपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। 

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget