समाचार 01 फ़ोटो 01

महिला के द्वारा अवैध कच्ची शराब बनाने के कारण, जलकर खाक हुआ युवक का आशियाना

अनूपपुर

जिले के नगर परिषद बरगवां अमलाई की वार्ड क्रमांक 01 का आसपास रहने वाली आदिवासी जन समुदाय के लोगों के साथ सूत्र बतलाते हैं कि जहां जिस घर पर आग लगी इस आदिवासी के घर के बगल में एक महिला आदिवासी का घर है जिसके द्वारा अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने का काम किया जाता है और उसे आदिवासी युवक का कहना है कि मेरे बगल में उसे महिला के द्वारा अपने उसे मकान में आग जलाकर शराब बनाया जा रहा था और उसे शराब के बन जाने के बाद जो की पेट्रोल के सामान आग में पड़ने पर काम करता है और हुआ भी वैसे जैसे ही वह महुआ का शराब आग में गिरा तो धीरे-धीरे चूल्हे में जलने वाली आज अचानक ज्वालामुखी की तरह धधक  उठा और देखते ही देखते पल भर में राम नरेश बैगा और उसकी पत्नी चवन्नी बाई जिनकी मृत्यु हो चुकी है उनका एक लड़का अपने परिवार के साथ उसे घर में रह रहा था जो जलकर खाक हो गया और आदिवासी युवक इस कड़ाके की ठंड में बेघर हो गया।धू-धू कर  जल गया आदिवासी का आशियाना अचानक आग लगने से इस कड़ाकेदार ठंड के मौसम में आग की लपटे आसमान को छूती हुई नगर परिषद के दमकल गाड़ी के आने से पहले पूरा का पूरा मकान जलकर खाक हो गया। नगर परिषद के फायर ब्रिगेड वाहन एवं कर्मचारियों के द्वारा आग को बुझाने के लिए भर्षक प्रयास किए गए किंतु सूचना के अभाव में लेट लतीफी की वजह से एक गरीब आदिवासी का आशियाना कुछ पलों में जलकर खाक हो गया।

ज्वलंत आग की चपेट से आदिवासी युवक के आशियाने को ना तो नगर परिषद का दमकल बचा पाया और ना ही ओरिएंट पेपर मिल के द्वारा भेजी गई फायरफाइटर गाड़ी भी बचाने में नाकाम रही जिला प्रशासन एवं थाना चचाई पुलिस अगर उसे आदिवासी युवक के द्वारा अपनी फरियाद दर्ज कराई जाती है तो देखना यह है की थाना चचाई पुलिस किस प्रकार मामले की छानबीन करते हुए उक्त शराब बनाने वाली महिला क्या कार्यवाही करती है क्योंकि नगर परिषद में फरियाद लेकर गए युवक को बिना किसी कार्यवाही के ही बैरंग वापस कर दिया गया।

समाचार 02 फ़ोटो 02

यात्रियों बीच रखा था ज्वलीन शील पदार्थ पुलिस ने किया जप्त

अनूपपुर

टाटा तूफान जीप क्रमांक एम पी 65 टी 1224 जिसमें यात्री बैठे थे है उसी जीप में अंदर ज्वलन शील पदार्थ पेट्रोल बिक्री करने हेतु ड्रायवर लोड कर के सरई तरफ आ रहा है । मुखबिर की सूचना पर शहडोल तरफ से वाहन आते दिखाई दिया तो वाहन को रोका गया तथा वाहन में पीछे सवारी बैठी थी तथा ड्रावर शीट पर बैठे व्यक्ति से अपना नाम गिरीश सिंह मरावी पिता रेवत सिंह मरावी उम्र 28 वर्ष निवासी टांकी टोला का होना बताया तथा अपने गाडी में सवारियों के बीच में एक नीले रंग के प्लास्टिक के डिब्बे में 50 ली. ज्वलन शील पदार्थ पेट्रोल खतरनाक स्थिति में रखे पाया गया । पेट्रोल रखने के संबंध में आरोपी से पूछतांछ किया। आरोपी के पास से कोई वैध  दस्तावेज नह मिला। जप्त पेट्रोल में से बतौर सेम्पल जांच हेतु दो ली. प्लास्टिक के बाटल में निकालकर शील बंद किया गया । आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 12/2025  धारा 287  बी. एन. एस. एवं 3/7 आवश्यक अस्तु अधिनियम कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले कि विवेचना जारी है।

समाचार 03 फ़ोटो 03

जुआ फड पर कार्यवाही ,05 जुआड़ी गिरफ्तार, 2380 रुपये जप्त 

अनूपपुर

मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई की नया बस स्टैंड बिजुरी के पास कुछ जुआडियो द्वारा हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं, जिस पर बिजुरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रविराज नामदेव पिता दशरथ नामदेव उम्र 27 वर्ष लोहसरा, विनीत रजक पिता पन्नालाल रजक उम्र 24 वर्ष निवासी हॉस्पिटल के सामने बिजुरी, मोतीलाल केवट पिता कमला प्रसाद केवट उम्र 29 वर्ष निवासी लोहसरा, जयनाथ साहू पिता महाजन साहू उम्र 38 वर्ष निवासी कटकोना, रजनीकांत केवट पिता रामप्रसाद केवट उम्र 38 निवासी नगाराबांध, को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ा तथा 2380 रूपये एवं 52 तास के पत्ते जप्त किया जाकर थाना बिजुरी में अपराध क्रमांक 11/25 धारा 13 जुआ एक्ट का कायम किया गया।

समाचार 04 फ़ोटो 04

5.66 लाख की 52.9 लीटर अवैध शराब कार सहित जप्त

अनूपपुर

जिले के थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा भालूमाड़ा रोड में अवैध शराब परिवहन पर कार्यवाही की गई जिसमें संपूर्ण कार्यवाही में कुल 52.920 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब एवं एक डस्टर कार कुल कीमती लगभग 5 लाख 66 हजार रूपये जप्त की गई, तथा आरोपी के विरूद्ध अप.क्र 09/25 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का कायम किया जाकर सामान के साथ गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय पेश किया जाता है। गिरफ्तार आरोपी का नाम विजय वर्मा पिता दशरथ लाल वर्मा उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम तीतुर डी शिव मंदिर वार्ड नं.22 दुर्ग जिला दुर्ग छ.ग. हैं।

समाचार 05

सड़क दुर्घटना में घायल हुए दो युवक को पहुँचाया अस्पताल

अनूपपुर के थाना करनपठार क्षेत्र में लहारपुर गाँव में मोटर साईकिल से गिरकर दो युवक घायल हो गए है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल करनपठार थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112 स्टाफ प्रधान आरक्षक विमल सिंह एवं पायलेट दिनेश लाल ने मौके पर पहुँचकर बताया कि मोटर साईकिल से गिरकर घायल हुए दो युवक को डायल-112 स्टाफ ने एफ़ आर व्ही वाहन से ले जाकर बेनीबारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

प्यार का झांसा देकर किशोरी के साथ बहन के देवर ने किया दुष्कर्म, आरोपी फरार

*किशोरी ने दिया नवजात को जन्म तो शादी करने से आरोपी ने किया इनकार*

शहडोल 

जिले में किशोरी के साथ बहन के देवर ने दुष्कर्म किया और जब किशोरी गर्भवती हो गई तो आरोपी ने शादी करने से मना कर दिया। किशोरी ने नवजात को जन्म दिया और कुछ दिनों बाद नवजात की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने मिलकर नवजात के शव को घर के समीप ही दफन कर दिया है। परिजनों के साथ थाने पहुंची किशोरी ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने इस मामले पर किशोरी की बहन के देवर के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला दर्ज किया एवं नवजात की मौत मामले पर मर्ग कायम कर शव को कब्र से निकलवाया गया है। मामला ब्यौहारी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, 16 वर्षीय एक आदिवासी किशोरी के साथ उसकी बहन के 20 वर्षीय चचेरे देवर ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। नौ माह बाद किशोरी ने बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद भी युवक ने विवाह नहीं किया। उधर, 21 दिन बाद नवजात की मौत हो गई। शिकायत पर पुलिस ने मर्ग के अलावा आरोपी युवक के विरुद्ध दुष्कर्म, पॉक्सो व अन्य मामलों में प्रकरण दर्ज किया है।  

जानकारी के अनुसार, पीड़ित किशोरी के बहन की शादी सीधी जिले में हुई है। बहन के चचेरा देवर का आना-जाना था, इस बीच किशोरी की जान पहचान हो गई, जिसने किशोरी को प्रेम जाल में फंसाया और 21 दिसंबर 2023 को जबरन संबंध बनाए। शादी का झांसा देकर अपने साथ सीधी जिला ले गया। जब वह गर्भवती हो गई तो सीधी के अपने गांव से ब्यौहारी भेज दिया। इसके बाद 21 दिसंबर 2024 को किशोरी ने बच्चे को जन्म दिया।

परिजनों ने युवक से शादी के लिए बोला तो उसने मना कर दिया। इस बीच 21 दिन बाद 6 जनवरी 2025 को नवजात की बीमारी से मौत हो गई, जिसे परिजनों ने दफना दिया। युवक की इस धोखेबाजी की शिकायत ब्यौहारी थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध नाबालिग से दुष्कृत्य तथा पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

ब्यौहारी पुलिस ने आरोपी पर प्रकरण दर्ज करने के बाद, जमीन में दफन नवजात का शव बाहर निकलवाया है, शाम हो जाने की वजह से नवजात के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है, आज पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कराई गई। यह प्रक्रिया इसलिए कराई गई ताकि जरूरत पड़ने पर आरोपी से डीएनए की जांच कराई जा सके। इस मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया है। ब्यौहारी थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि मामले पर अपराध दर्ज किया है, आरोपी की तलाश की जा रही है, वहीं नवजात की मौत मामले पर मर्ग कायम  कर जांच जारी है।

समाचार 07 फ़ोटो 07

चाचा ने भतीजी के साथ दुष्कर्म कर रिश्तों को किया तार-तार, आरोपी हुआ फरार

*तीन साल तक प्यार व शादी का देता रहा झांसा, जूस पिलाकर करवा दिया गर्भपात*

उमरिया

जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नरवार में बेटी के चाचा ने रिश्तो को तार-तार कर देने वाली घटना को अंजाम दिया है समाज और लोक लाज के चक्कर में इस बेटी का भविष्य इन दरिंदों ने खराब कर दिया इसका चाचा तो छत्तीसगढ़ के कोरबा कोल माइंस में नौकरी पर है मगर इस बेटी ने जब समाज को अलग कर थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाना चाहा तो एक मामूली रिपोर्ट दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अभी भी कोसो दूर है।

पीड़िता ने बताया कि मेरे रिश्ते का चाचा सूरज सिंह मेरे सत्रहवें जन्म दिन पर रात में जबरन बलात्कार किया और कहा कि मैं तुमसे प्यार करता हूँ और शादी करूंगा, शादी का झांसा देकर डेढ़ साल तक हमको रोक कर रखा और फिर धमकी देने लगा कि यदि तुम किसी को बताई तो तुम्हारा मर्डर कर दूंगा, मेरे को टो माह का गर्भ था तो जूस में गोली मिला कर पिला दिया, पता नही चल पाया जब गर्भ गिरा तब मेरे को पता चला, इतने समय तक पुलिस में शिकायत न करने का सबसे बड़ा कारण था कि हम लोगों ने समाज को बताया और समाज ने डेढ़ वर्ष तक हम लोगों को रोक कर रखा और कहता रहा की शादी करेंगे जब डेढ़ वर्ष बीत गए तब समाज के लोगों ने कहा कि अब आपको जो समझ में आये आप वो करिए, फिर हम लोग थाना गए और थाने में रिपोर्ट लिखवाये हम मैडम को बोले कि मेरा गर्भ गिरा है, आप वो लिखिए तो मैडम वह नहीं लिखी, दुबारा हम एसपी के पास गये लेकिन अभी तक कार्रवाई नही हुई, लड़का कोरबा में रहता है वहां डियूटी करता है, कालरी में डियूटी करता है, मैं पढ़ी लिखी हूँ, डॉक्टर बनना चाहती हूं।

इस मामले में एडिशनल एसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया ने बताया कि नौरोजाबाद थाना क्षेत्र की एक बच्ची है जिसने यह शिकायत की थी कि उसके रिश्ते का चाचा कृष्ण पाल उर्फ सूरज सिंह ने खगते साथ गलत हरकत किया है और 27 दिसंबर को साथ गलत हरकत किया है और 27 दिसंबर को उनकी एफआईआर भी दर्ज की गई है, जैसा कि अभी बताया जा रहा है कि उसने गर्भपात की भी बात कही थी तो इस मामले में भी जांच करवाया जाएगा कि वाकई ऐसी कोई बात थी यदि महिला ऐसा बता रही है तो हम उसको इन्वेस्टिगेशन में जरूर लेंगे यह घटना काफी पुरानी है जून 2021 की घटना है इसकी शिकायत अभी 3 साल बाद हुई है यह भी एक जांच का विषय है।

समाचार 08 फ़ोटो 08

शेर के बाद भालू से लोग दहशत में, देवरी में चहलकदमी करते दिखे भालू

शहडोल 

जिले के अलग अलग क्षेत्रों में जंगली जानवरों की रिहायशी इलाको में आमद से लोग काफी भयभीत है । बीते दिनों शहडोल से लगे गाँव अंतरा के पास ग्रामीण को मौत की नींद सुलाने वाले बाघ के मूवमेंट की अभी सटीक लोकेशन भी नहीं मिल पाई थी कि बाघ के बाद भालुओं की हुई आमद ,दहशत में है ग्रामीण।

अनूपपुर के बीच मिले बाघ के ताजा पद चिन्ह। बुढार से करीब 15 से 20 किलोमीटर दूर ग्राम देवरी के में भालुओं ने आमद दे दी है । बीती रात्रि चहलकदमी करते हुए दो भालू ग्राम देवरी आ पहुँचे । जिसे वहाँ स्थित रिलायंस कंपनी के वेल में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने देखा तो उनके होश उड़ गये ।भालुओ को देख वह चार पहिया गाडी के अंदर जाकर छुप गये । कुछ ही देर में भालू झाड़ियों की ओर चले गये । लेकिन गाँव के आसपास उनकी मौजूदगी की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैलने के बाद अब ग्रामवासी काफी डर सहम गये हैं । चूँकि बाघ के हमले में एक ग्रामीण की मौत का मामला अभी आमजन के दिमाग में बसा हुआ है ,इसलिए लोग औरभी ज्यादा भयभीत हैं । उन्हें शंका हो रही कि कहीं रात्रि में भालू उनके घरों तक न पहुँच जाए । भालुओं के अलावा केशवाही वन परिक्षेत्र में बघवा के भी मूवमेंट की जानकारी सामने आई है।

समाचार 09 फ़ोटो 09

बीजेपी के पूर्व विधायक की हार्ट अटैक आने से मौत, जिला अस्पताल में ली पूर्व विधायक ने अंतिम सांसे

शहडोल

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक की हार्ट अटैक आने से जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। पूर्व विधायक जयराम सिंह मार्को गोहपारू थाना क्षेत्र के ओडकी के रहने वाले थे।वह 2003 से 08 तक भारतीय जनता पार्टी से जयसिंहनगर विधानसभा के विधायक थे। बीती रात उन्हें ठंड लगने की वजह से सांस लेने में तकलीफ हुई और शुक्रवार की सुबह परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली है। 

जानकारी के अनुसार बीजेपी के पूर्व विधायक जयराम सिंह मार्को की तबीयत गुरुवार की रात उनके घर में अचानक बिगड़ी थी, परिजनों ने बताया कि उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी, बताया गया कि पहले भी ऐसी दिक्कत पूर्व विधायक को होती थी,जिसकी दवाइयां परिजनों ने रात में उन्हें दे दी और कुछ देर बाद उन्हें आराम लगाना शुरू हो गया। शुक्रवार की सुबह उन्हें फिर तकलीफ बड़ी जिसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। 

जिला अस्पताल में पूर्व विधायक को 11:00 बजे शुक्रवार को लाया गया जिसके बाद तत्काल डॉक्टरो ने उनका उपचार शुरू किया उपचार के दौरान ही कुछ देर में उन्होंने दम तोड़ दिया। डॉक्टरो के अनुसार ठंड लगने से पूर्व विधायक जयराम सिंह मार्को को हार्ट अटैक हुआ है और उनकी मौत हो गई है।

मेडिसिन विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर भूपेंद्र सिंह सेंगर ने इस संबंध में बताया कि तकरीबन 11:00 पूर्व विधायक को सांस लेने की दिक्कत से अस्पताल लाया गया था। मैंने उन्हें देखा तो उनकी हालत काफी नाजुक थी,इलाज शुरू किया गया और कुछ देर के अंदर ही उनकी मौत हो गई है। ठंड लगने की वजह से उन्हें हार्ट अटैक आया है। पूर्व विधायक की मौत की खबर लगने के बाद भाजपा और उनके करीबियों में शोक की लहर है।

समाचार 10 फ़ोटो 10

विश्व हिंदी दिवस पर युवा टीम ने प्रतियोगिता आयोजित कर प्रतिभागियों को मेडल से किया सम्मानि

उमरिया

विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष पर  कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन व जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह  के मार्गदर्शन व निर्देश पर जिले की सक्रिय युवा टीम उमरिया के द्वारा शासकीय  उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाली में हिंदी दिवस हिंदी भाषण व कविता प्रतियोगिता  कार्यक्रम आयोजन किया गया।  हिंदी का महत्व विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विद्यार्थियों ने भाग लेकर हिंदी के महत्व को अपने-अपने भाषा में बताने का प्रयास किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय स्थान करने वाले विद्यार्थियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंशु बसोर व द्वितीय स्थान प्रीति हरिजन ने प्राप्त किया।

विद्यालय प्राचार्य लाल बहादुर बैगा ने  कहा कि हिंदी का जितना प्रचार-प्रसार होगा उतना ही हमारे देश में ही नही, दुनिया में हिंदी का सम्मान बढ़ेगा। टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने कहा कि विश्व हिन्दी के अंतर्गत हमारी राजभाषा हिंदी का मान सम्मान और अधिक बढ़े इसी को मद्देनजर रखते हुए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं जैसे हिन्दी प्रश्नोत्तरी, हिंदी आशु भाषण, प्रश्नोत्तरी आदि आयोजन किया गया।विश्व में भारत का सशक्त प्रतिनिधित्व करने वाली हिंदी भाषा हमारी राष्ट्रीय एकता की प्रतीक है।आइए, इस अवसर पर इसके सम्मान को अक्षुण्ण बनाए रखने और इसके प्रचार-प्रसार में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि 

हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा है। इसका उपयोग अच्छे से करना चाहिए। हिंदी भाषा की महत्ता सभी को बताना पड़ेगा।  हिंदी भाषा पर हमें गर्व होना चाहिए।हिंदी की राष्ट्रीय आवश्यकता बताते हुए कहा कि संस्कृति और राष्ट्रीयता का अस्तित्व भाषा है।विश्व हिंदी दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए लोगों के बीच जागरूकता पैदा करना, हिंदी के प्रति अनुराग पैदा करना, हिंदी को विश्व भाषा के रूप में प्रस्तुत करना और हिंदी की दशा के लिए जागरूकता पैदा करना है।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget