5.66 लाख की 52.9 लीटर अवैध शराब कार सहित जप्त
अनूपपुर
जिले के थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा भालूमाड़ा रोड में अवैध शराब परिवहन पर कार्यवाही की गई जिसमें संपूर्ण कार्यवाही में कुल 52.920 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब एवं एक डस्टर कार कुल कीमती लगभग 5 लाख 66 हजार रूपये जप्त की गई, तथा आरोपी के विरूद्ध अप.क्र 09/25 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का कायम किया जाकर सामान के साथ गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय पेश किया जाता है। गिरफ्तार आरोपी का नाम विजय वर्मा पिता दशरथ लाल वर्मा उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम तीतुर डी शिव मंदिर वार्ड नं.22 दुर्ग जिला दुर्ग छ.ग. हैं।