टैलीमेडिसिन व लैब टेक्नीशियन योजना सरकार कर रही हैं बन्द, 550 लोगो का भविष्य अंधकार में
अनूपपुर
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कॉविड के समय में टेली मेडिसिन योजना 2021 में चालू की गई थी जिसे हर गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टेलीमेडिसिन योजना चालू की गई थी और लैब टेक्नीशियन पद पर भर्ती किया गया था जिसके माध्यम से स्पेशलिस्ट डॉक्टर वीडियो कॉल के माध्यम से गांव के पुरुष एवं महिलाओं और बच्चों की गंभीर समस्याओं का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आसानी से वीडियो कॉल के माध्यम से किया जाता था और ग्राम के लोगों को काफी फायदा होता था दूर दराज के लोग भी इस सुविधा का लाभ ले रहे थे और इसी वजह से मध्य प्रदेश सरकार को लोकसभा चुनाव में काफी फायदा हुआ था
*टेली मेडिसिन योजना सरकार कर रही है बन्द*
आपको बता दें कि ग्राम के लोगों को इस योजना के चालू होने से दूर दराज के लोग भी इस योजना का लाभ लेते रहे उन्हें ग्राम लेवल पर अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होती थी जिससे उन्हें काफी फायदा होता था मगर अब यह योजना बंद होने के कगार पर है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है
*रोजगार छीन रही सरकार*
अब सरकार इस योजना को बंद कर रही है इससे कई स्वास्थ्य लैब टेक्नीशियन का भविष्य अंधकार में हो जाएगा इस योजना को चीन के कारण 550 घरों का चूल्हा बंद हो सकता है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार स्वास्थ्य विभाग के साथ भी खिलवाड़ कर रही है अगर मध्य प्रदेश सरकारी योजना अचानक से बंद करती है तो प्राथमिक तौर पर अस्पताल में भगदड़ मच सकती है गरीब जनता की समस्या जो गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुविधा उपलब्ध होती थीउन्हें यह सुविधा लेने के लिए अब जिला स्तर पर जाना पड़ेगा अगर यह योजना बंद होती है तो स्वास्थ्य लैब टेक्नीशियन बेरोजगार हो जाएंगे और ग्रामीण स्तर के स्वास्थ्य सुविधा पर प्रभाव पड़ सकता है।