5 साल से लोकार्पण के इंतजार मे खंडहर बन गया उप स्वास्थ्य केंद्र, जिम्मेदार मौन
उमरिया
शासन द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं मे विस्तार के कई योजनाओं के माध्यम से लाखों रूपये का आवंटन किया जा रहा है, परंतु अव्यवस्था और लापरवाही के चलते इसका लाभ नागरिकों को नहीं मिल पा रहा है। इसका एक उदाहरण जिले की नौरोजाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम देवरी मजरा मे खड़ा उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन है। जो लोकार्पण के इंतजार मे खंडहर बन चुका है। बताया गया है कि स्वास्थ्य विभाग ने 28 लाख रूपये की लागत से ग्राम पंचायत देवरी मजरा मे इस उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कराया था। भवन मे बाकायदा बिजली फिटिंग, पानी के लिये बोर और सबमर्सिबल पंप आदि उपकरण लगाये गये थे। इनमे से पंप टेस्टिंग के बाद ठेकेदार ने निकाल लिया था। बताया गया है कि करीब 5 साल बीत जाने के बाद भी इस भवन का शुभारंभ नहीं किया गया है। रखरखाव के आभाव मे बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है। दीवारों में दरार आ गई है, प्लास्टर उखड़ कर गिरने लगा है। यहां तक कि टाइल्स भी निकल गये हैं। इतना ही नहीं चोर बिजली का सामान, पंखे आदि निकाल कर ले गये हैं। सूत्रों के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस निर्माण मे भारी धांधली की है। उनके द्वारा ठेकेदार से मिलीभगत कर पूरी राशि का भुगतान भी करा दिया है। उसके बाद न तो भवन मे उप स्वास्थ्य केन्द्र का संचालन हुआ और नां ही अधिकारियों ने इसकी हालत जानने का प्रयास किया। ग्रामीणो का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कमीशन खा कर इससे किनारा कर लिया है। सवाल उठता है कि जब भवन की जरूरत नहीं थी, तो इतनी बड़ी रकम खर्च ही क्यों की गई। स्थानीय नागरिकों ने मुख्यमंत्री और जिले के कलेक्टर से मामले की जांच कर भ्रष्ट अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।