अवैध पशु परिवहन पर दो ट्रक सहित 48 नग जानवर किया जप्त, मामला हुआ दर्ज

अवैध पशु परिवहन पर दो ट्रक सहित 48 नग जानवर किया जप्त, मामला हुआ दर्ज


अनूपपुर

जिले के थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा मुखबिर की सचना पर चमन चौक फुनगा नेशनल हाईवे 43 पर नाकाबंदी कर ट्रक क्रमांक UP 73 A 6482 को रोकने का प्रयास किया गया जो ट्रक चालक द्वारा ट्रक को खतरनाक ढंग से चलाकर कोतमा तरफ चलाकर ले गया, जिसका पीछा करते हुए एवं रात्रि गस्त में लगे थाना कोतमा के पुलिस स्टाफ को घटना की सूचना से अवगत कराया गया जो केशवाही तिराहा के पास नेशनल हाईवे 43 पर कोतमा पुलिस के द्वारा बेडा लगा कर अवैध मवेशी से लोड ट्रक को रोका गया, अंधेरे का लाभ उठाकर ट्रक का चालक भागने में सफल रहा उक्त ट्रक में 26 नग पडवा (भैंसा) क्रूरता पूर्वक ठूस ठूस कर भरे हुए पाये गये जिसे मौके पर जप्त कर आरोपी ट्रक चालक एवं ट्रक मालिक के विरूद्ध थाना भालूमाडा में अपराध क्र. 27/2025 धारा 6, 6(क)(ख), 9-10 म.प्र. पशु परिरक्षण अधि. 1959 एवं धारा 11घ पशु क्रूरता अधि. 1960 एवं धारा 184, 66/192, 130(3)/177 एम.व्ही. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । ट्रक की कीमत 10 लाख रुपये एवं 26 नग भैंसा (पडवा) कीमत 6 लाख 50 हजार रुपये कुल कीमत 16 लाख 50 हजार रुपये रुपए जप्त किया गया। ट्रक क्रमांक UP 73 A 6482 का चालक एवं ट्रक मालिक मामला दर्ज किया गया।

दूसरे मामले में जैतहरी की टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर बैहार घाट नाका बंदी किया तो एक बिना नंबर का ट्रक आता दिखा जिसको रोकने का प्रयास किया जो ट्रक का चालक ट्रक को तेज गति से आते हुए रोकने पर नही रुका जिसका पीछा करने पर ट्रक का चालक ट्रक को बैहार घाट मोड़ पर रोककर  ट्रक चालक व खलासी दोनों ट्रक को छोडकर भाग गये, जिसकी मौके पर तलाशी ली गई जो ट्रक में 14 नग पडा व 08 नग भैंस कुल 22 नग मवेशी ठूंस ठूंस कर रस्सी से ट्रक के बाडी में बंधें हुये क्रूरता पूर्वक भरे पाये गये जो पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 (घ) का अपराध की धारा पर ट्रक मवेसियों को मौके जप्त कर कब्जे लिया गया। जाकर ट्रक के चालक एवं खलासी के विरूध्द अपराध धारा 6,6क,6(ख)(1),9(1),10 म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधि. 1959 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(घ) एवं चालक व्दारा खतरनाक तरीके से वाहन चलाने से 184 एमव्ही एक्ट एवं परमिट की शर्तो का उल्लघंन करने पर 66/192ए एमव्ही एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया। बिना नंबरी ट्रक कीमत 16 लाख 14 नग पडा एंव 08 नग भैंस कीमत 2 लाख रुपये जप्त किया गया।  

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget