जुआं खेलते 4 आरोपी गिरफ्तार, मामला हुआ दर्ज
अनूपपुर
जिले के थाना कोतमा की टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान ग्राम बेलिया बडी में रेड कार्यवाही की बेलिया बडी गांव मे कृष्णकुमार कुमार केवट पिता राजकुमार केवट उम्र 25 वर्ष, राजू जोगी पिता रुपा जोगी उम्र 60 वर्ष, लखन लाल कोल पिता प्रताप कुमार कोल उम्र 39 वर्ष, ओंमकार जोगी पिता आनंदराम जोगी उम्र 37 वर्ष सभी निवासी बेलिया बडी के रुपये पैसो का दांव लगाकर जुआ खेलते पकडे गये, जिनके कब्जे से नगदी रकम 6900 रु.व 52 तास के पत्ते जप्त कर कब्जे लिया गया, आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्र.38/25 धारा 13 जुआ एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।