अति आवश्यक मेंटेनेंस कार्य होने के कारण 3 घंटे बिजली रहेगी बंद
अनूपपुर/कोतमा
विद्युत विभाग के सहायक अभियंता राहुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अति आवश्यक मेंटेनेंस कार्य होने की वजह से 23 जनवरी को सुबह 11:00 से दोपहर 2:00 बजे तक 3 घंटे विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी । उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कोतमा सबस्टेशन से निकलने वाली 33kv फीडर 1.33kv बिजुरी रिंग फीडर 2.33kv भालूमाड़ा रिंग फीडर 33kv कदम टोला 11 kv फीडर 11kv कोतमा टाउन फीडर में कोतमा शहर 11kv बदरा फीडर में बुढ़ानपुर गोहंड्रा पैरीचुआ 11kv बेलिया फीडर में आने वाली समस्त ग्रामीण क्षेत्र के गांव रेउला बेलिया पिपरिया जोगी टोला राजकछार सड्डी देगावा सेमरिया जमुनिहा लोढ़ी शहर वा ग्रामीण क्षेत्र की सप्लाई 23 जनवरी को सुबह 11बजे से 2 बजे दोपहर तक बंद रहेगी। समस्त विद्युत उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए सहयोग करने की अपील की है। कार्य को देखते हुए समय घटाया बढ़ाया जा सकता है।