घर आने के लिए मना करना पड़ा भारी, लाठी से पीटकर दोस्त की हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार
*मृतक को बुलाया था पार्टी के बहाने, आरोपी गए जेल*
समाचार
जिले के ग्राम लोढ़ा चौधरी मोहल्ला निवासी अमित चौधरी पिता छोटे चौधरी उम्र 22 वर्ष बुधवार को सुबह अपने घर से निकला और देर रात तक घर नही लौटा तो परिजनों ने हर जगह फोन कर पता किया लेकिन कहीं पता नही चला तब तक हार कर पुलिस चौकी सिविल लाइन में गुम इंसान दर्ज करवाया और उसके बाद चौकी प्रभारी ब्रज किशोर गर्ग अपनी टीम के साथ पता लगाने लगे, हर संभव जगह पता कर ही रहे थे तभी लोढ़ा निवासी मोहन साहू के खेत मे एक अज्ञात शव पड़े होने की सूचना मिली और पुलिस टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर शिनाख्त करवाई तो पता चला कि मृतक युवक अमित चौधरी है। उसके बाद पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी, पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया, प्रथम दृष्टया और शार्ट पीएम रिपोर्ट के अनुसार हत्या का कारण लाठी डंडे से पीट कर मारना पाया गया, इस रिपोर्ट के बाद पुलिस मृतक के दोस्तों को अपनी अभिरक्षा में लेकर पूंछतांछ शुरू कर दी तो चौकाने वाला मामला सामने आया।
कोतवाली थाना प्रभारी बालेन्द्र शर्मा ने बताया कि मृतक अमित चौधरी पिता छोटे चौधरी, सुरेन्द्र कुशवाहा पिता पेंगलू कुशवाहा निवासी ग्राम लोढ़ा, शिवा पिता कमलेश चौधरी और सचिन पिता मुकेश चौधरी आपस मे अच्छे दोस्त थे, हालांकि सुरेन्द्र कुशवाहा की उम्र लगभग 45 वर्ष होने के बाद भी इनके साथ पीने खाने के लिए रहता था और उसके सम्बंध सचिन चौधरी की मां के साथ रहे जो अमित को नागवार गुजरता था, जबकि शिवा चौधरी और सचिन चौधरी एक ही परिवार के रहे, और कई बार मृतक अमित इस बात को अपने दोस्तों से कहा और सुरेन्द्र कुशवाहा को घर आने से मना करता था जिसके कारण सुरेन्द्र कुशवाहा को यह बात बुरी लगती थी लेकिन वह शिवा और सचिन को अपने साथ लेकर मृतक अमित को पार्टी करने के बहाने सुबह बुला कर लाठी डंडे से पीट कर हत्या करके मोहन साहू के खेत में फेंक कर अपने काम मे लग गए।
*मामला हुआ दर्ज*
कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक 28/25 धारा 103 (1), 3 (5) का प्रकरण दर्ज कर सुरेन्द्र कुशवाहा, शिवा चौधरी और सचिन चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश की जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया। सिविल लाइन चौकी प्रभारी ब्रज किशोर गर्ग के नेतृत्व में नीलेश सिंह, वीरेन्द्र सिंह, शिशिर त्रिपाठी, कृष्णा कापसे, प्रकाश कुमार, भूपेन्द्र, पीयूष गौतम, प्रभाकर सिंह की अहम भूमिका रही जिसके चलते तीनो आरोपी तत्काल गिरफ्तार हो सके।
*20 दिनों में पांच हत्याएं*
जिले के अलग अलग थानों में पिछले 20 दिनों मे महिला समेत जिले में पांच हत्याएं हो चुकी है। आपको बता दे 28 दिसंबर को इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम सेजवाही निवासी महिमा पटेल, 29 दिसंबर को पाली थाना अंतर्गत ग्राम अमिलिहा निवासी लवकेश यादव को चाकुओं से गोदकर हत्या, 06 जनवरी को कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम अमड़ी निवासी नारायण बैगा की हत्या, मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम अमिलिया निवासी बहादुर अगरिया और फिर अभी 15 जनवरी को कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम लोरहा निवासी अमित चौधरी को हत्या। अन्य अपराधों के साथ हत्या जैसे गम्भीर अपराधों का लगातार बढ़ता ग्राफ चिंता का विषय है, हालांकि इन सभी मामलों में पुलिस की ततपरता से आरोपी गिरफ्त में आ चुके है, पर बढ़ते अपराधों पर भी लगाम लगाने की आवश्यकता है ताकि आम नागरिक अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके।