समाचार 01 फ़ोटो 01
महामंत्री भाजपा लिखी गाड़ी से 7 लाख का 73 किलो गांजा जप्त, 5 आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज
*उडीसा से ला रहे थे गांजा, आरोपियों को रिमांड में लेकर पुलिस कर रही है पूछताछ*
अनूपपुर
जिले के 5 युवको को 73 किलोग्राम गांजे के साथ छत्तीसगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही (जीपीएम) जिले की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस अभियान के दौरान 73 किलोग्राम गांजा, दो चार पहिया वाहन (मारुति ब्रेजा और स्विफ्ट डिजायर), पांच मोबाइल फोन, और अन्य सामग्री जब्त की गई है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी अनूपपुर जिला मध्यप्रदेश के निवासी हैं। दो गाड़ियों में से एक मे जिसका नंबर एमपी 18 जेड डी 6287 है उस पर नंबर प्लेट के ऊपर जिला महामंत्री भाजपा समर्थक मंच युवामोर्चा लिखा हुआ है। अनूपपुर भाजपा के जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम और भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रवि राठौर ने ऐसे किसी भी संगठन की भाजपा की संबद्धता होने से इनकार किया है। लेकिन इस तथाकथित संगठन के द्वारा अपने बैनर और फ्लेक्सी में भाजपा के नाम और चुनाव चिन्ह के इस्तेमाल करने पर और भाजपा संगठन द्वारा इस पर आपत्ति नही दर्ज कराने के कारण भाजपा के साथ संबद्धता पर सवाल तो खड़ा होना लाजमी है।
छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा मरवाही (जीपीएम) जिले की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने उक्त मामले में भरत बैगा पिता दरबारू बैगा उम्र 31 वर्ष पता पटना कला, थाना चचाई, जिला अनूपपुर, बसंत बैगा पिता दस बैगा उम्र 46 वर्ष पता पटना कला, थाना चचाई, जिला अनूपपुर, अबुल हसन पिता मोहम्मद सफीक मंसूरी उम्र 25 वर्ष पता कोतमा बस स्टैंड, अनूपपुर रोड, वार्ड नंबर 5, थाना कोतमा, जिला अनूपपुर पप्पू नापित पिता दुलारे नापित उम्र 31 वर्ष पता रामपुर खाड़ा, थाना अमलाई, जिला शहडोल, हजरत अली उर्फ गोलू पिता हैदर अली उम्र 30 वर्ष पता जमडी, पोस्ट जमड़ी, थाना अनूपपुर, जिला अनूपपुर को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया।
प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि गांजा उड़ीसा से लाया गया था और इसे अनूपपुर जिले के तस्करों के माध्यम से तस्करी किया जा रहा था। तस्करी का मुख्य स्रोत उड़ीसा का व्यापारी है जिसका नाम जांच में सामने आया है। उक्त मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 21 लाख से अधिक का सामान जप्त किया गया है जिसमें गांजा 73 किलोग्राम कीमत 7,35,000 रुपए वाहन 2 चार पहिया वाहन (मारुति ब्रेजा और स्विफ्ट डिजायर) कीमत 14,00,000 रूपये मोबाइल फोन 5 कीमत 32,000 रुपए कुल कीमत 2168840 रुपए है। खोडरी जोबाटोला के जंगल में नाकेबंदी कर सभी आरोपियों को मादक पदार्थ और वाहन समेत पकड़ा गया और विधिवत कार्यवाही करते हुए खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 बी और 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा जा रहा है और अन्य सहयोगियों की जांच की जा रही है।
समाचार 02 फ़ोटो 02
किसान, बेरोजगार, मजदूर, ड्राइवरों के साथ युवा कांग्रेस ने नीलकंठ माइनिंग कंपनी का किया घेराव
*गेट से निकलने वाले वाहनों को किया जाम*
अनूपपुर
आमाडांड खुली खदान में ठेका कम्पनी नीलकण्ठ माइनिंग द्वारा क्षेत्र के किसान भूस्वामी बेरोजगार युवाओ को रोजगार न देना, कार्यरत मजदूर कर्मचारी डाईवरो के साथ एच.पी.सी. भुगतान न कर अनेक तरह से शोषण किये जाने के विरूद्ध युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्व पूर्व में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया था, परन्तु कोई निराकरण व सार्थक पहल नहीं होने से दिनांक 13 जनवरी 2025 को युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान अपने संगठन के पदाधिकारियों एवं ग्रामीण जनों के साथ एसडीएम कार्यालय कोतमा पहुंचे थे और दिनांक 18 जनवरी 2025 को नीलकंठ कंपनी के घेराव धरना आंदोलन की सूचना/अनुमति हेतु निवेदनपत्र/ज्ञापन सौंपा गया था। एक सप्ताह पूर्व घेराव व प्रदर्शन की सूचना देने के बाद भी एसईसीएल प्रबंधन एवं नीलकंठ कंपनी द्वारा किसी प्रकार का कोई संज्ञान नहीं लिया गया। जिसे गंभीरता से लेते हुए युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान दी गई के सूचना के अनुरूप आज दिनांक 18 जनवरी 2025 को आमाडांड खुली खदान परियोजना, आमाडांड के मेन गेट के सामने अपने संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, किसान भूस्वामी, बेरोजगार युवा, कंपनी में कार्यरत मजदूर, ड्राइवरों के साथ पहुंचे और मेन गेट का घेराव करते हुए मेन गेट से निकलने वाले सभी वाहनों को रोक दिया गया सिर्फ एंबुलेंस को ही निकलने दिया गया तथा एससीएल प्रबंधन व नीलकंठ कंपनी के विरोध में जमकर नारे बाजी की गई। इस दौरान प्रदर्शन स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान ने समस्त उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सब यहां अपने अपने अधिकार के लिए आए हैं और अपना अधिकार लेने के कोई ताकत हमे नहीं रोक सकती, हमारे साथी जो नीलकंठ कंपनी में कार्यरत है उन्हें धमकी भी दी गई थी कि अगर आप लोग घेराव में गए तो हम आपकी सेवा समाप्त कर अंदर आना बंद कर देंगे। मैं नीलकंठ कंपनी और एसईसीएल प्रबंधन को कहना चाहता हूं अगर हमारी मांगों को नहीं माना गया या फिर मेरे किसी की मजदूर साथी को प्रताड़ित किया गया तो हम इससे से बड़ा उग्र आंदोलन करने के लिए तैयार है। प्रबंधन द्वारा हमे जी एम ऑफिस में बुलाकर आश्वासन भी दिया गया था परन्तु आज तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जिसकी वजह हम आज सड़कों पे उतरकर ये लड़ाई लड़ रहें हैं, हमारा संघर्ष जारी रहेगा जब तक हमारे किसान, भूस्वामी, बेरोजगार युवा, मजदूर, ड्राइवरों भाईयों की मांगों को पूरा नहीं किया जाता। अंत में शाम 5 बजे प्रबंधन ने अपने घुटने टेके और मांग पत्र स्वीकार करते हुए विंदुवार चर्चा कर मांगों को जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान जिला कांग्रेस संगठन मंत्री मनोज मिश्रा, जनपद जैतहरी अध्यक्ष राजीव सिंह, वरिष्ठ नेता संतोष मिश्रा, युवा कांग्रेस जिला महासचिव प्रदीप मांझी, मानवेंद्र मिश्रा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफी अहमद, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नदीम अशरफी, युवा नेता जय प्रकाश पांडेय, मो बिलाल, मनोज बर्मन एवं अन्य युवाजन, महिला, किसान, मजदूर, ड्राइवर तथा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहें।
समाचार 03 फ़ोटो 03
स्व. अभिषेक पाठक के परिवार को अनुग्रह राशि दिलाने के लिए परशुराम कल्याण बोर्ड ने की पहल
अनूपपुर
ग्राम पंचायत सोही बेल्हा निवासी अभिषेक पाठक प्राइवेट कंपनी में काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था दिनांक 11 जनवरी 2024 को रात 10:00 बजे के लगभग अपनी बहन से फोन में बात कर जल्द ही समोसे लाने का वादा कर कोतमा से मोटरसाइकिल चला कर घर आने की बात कही लेकिन देर रात तक घर न पहुंचने से घर के परिजनों द्वारा सड़क मार्ग में रात भर खोजने रहे किंतु 10:30 बजे के लगभग फोन स्विच ऑफ बता रहा था और अभिषेक का कहीं पता नहीं चल सका। 12 जनवरी को पयारी नंबर दो में सुबह भरवा देव ढाबा के पास बने गद्दा नुमां तालाब में एक सव तैरता हुआ दिखाई दिया जिसके चलते ग्रामीणों में करंट की तरह बात फैलती गई और लोग इकट्ठा होते गए तथा जाम की स्थिति निर्मित हुई! पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि रात लगभग 10:30 बजे कोतमा से काम करके अपने घर वापस आ रहा था किसी अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार सवार बेल्हा प्यारी निवासी अभिषेक पाठक उम्र 24 वर्ष को जोरदार टक्कर मार दी और बाइक सवार देवराज बाबा के पास के तालाब में बाइक सहित गिर गया और तालाब में ही उसकी मौत हो गई।
सोही बेल्हा निवासी अभिषेक पाठक अपने परिवार का इकलौता चिराग था उसके पिताजी की मृत्यु 1 वर्ष पूर्व हो गई उसके परिवार में एक बूढी मां और दो बहने है जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी स्वर्गीय अभिषेक पाठक के कंधों पर रही स्वर्गीय पाठक की मृत्यु होने पर उनके परिवार पर वज्रपात हुआ! इन विषम परिस्थिति को परशुराम कल्याण बोर्ड मध्य प्रदेश शासन भोपाल के प्रदेश अध्यक्ष पंडित विष्णु राजोरिया ने संज्ञान लेते हुए जिला प्रभारी भगवान दास मिश्रा को निर्देशित करते हुए जिला कलेक्टर अनूपपुर से मिलकर दिवंगत अभिषेक पाठक के परिवार को अनुग्रह राशि दिलाने के लिए पत्राचार एवं परशुराम कल्याण बोर्ड द्वारा कानूनी सहायता करने का आश्वासन दिया।
जिला प्रभारी भगवान दास मिश्रा ने कलेक्टर अनूपपुर से अनुग्रह राशि दिलाने के लिए पत्राचार करने और स्वर्गीय अभिषेक पाठक की मौत के कारण की सूक्ष्म जांच कराने की मांग की है। यह उम्मीद की जा सकती है कि जल्द ही स्वर्गीय अभिषेक पाठक के परिवार को अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी।
समाचार 04 फ़ोटो 04
विद्यालयो के बच्चों की प्रतिभा को दबाने की साजिश, नही कराए जा रहे है कार्यक्रम, कार्यवाही की मांग
अनूपपुर
संध्या संस्कृत कमेटी के महासचिव नूर मोहम्मद तन्हा ने बताया है कि ग्राम पंचायत बदरा द्वारा सन 2004 से अभी तक संध्या संस्कृत कमेटी के द्वारा बदरा पकरिया सकोल में जितने भी शासकीय अर्ध शासकीय एवं प्राइवेट विद्यालय हैं, उनके छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न कराया जाता रहा है, कमेटी द्वारा ऐसे सामाजिक कर करने का मतलब सिर्फ छात्र-छात्राओं में सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक बौद्ध को बढ़ाना है, जिन बच्चों को अपनी प्रतिभा को समाज के सामने लाने के लिए अवसर नहीं मिलता है, उन बच्चों को एक सांस्कृतिक मंच देकर उनकी प्रतिभा को सामने लाने का कार्य कमेटी करती है, कमेटी का यही मुख्य उद्देश्य रहा है, इसका लाभ भी अनेक बच्चों को अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर कई मंच पर मिला है, सन 2025 में 4 जनवरी को बच्चों का यह रंगमंच कार्यक्रम संपन्न होना था, स्कूल के प्राचार्य एवं प्रधानाध्यापकों की एक मीटिंग हुई जिसमें 12 जनवरी 2025 को कार्यक्रम संपन्न करने पर सहमति दी गई, लेकिन शासकीय विद्यालयों खासकर कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय सीएम राइज स्कूल बदरा, विद्या निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल कई प्राथमिक एवं माध्यमिक शासकीय स्कूल बदरा, सकोला, पकरिया द्वारा कार्यक्रम सूची जमा नहीं की गई, जिससे कमेटी को मजबूर होकर कार्यक्रम की तारीख बढ़ाकर 20 जनवरी 2025 तक किया गया, लेकिन शासकीय स्कूलों द्वारा अभी तक सूची नहीं जमा की गई इससे सब पता चलता है कि इस क्षेत्र के जितने भी शासकीय विद्यालय हैं वे स्कूल के बच्चों के साथ भेदभाव एवं बच्चों की प्रतिभा को कुचलना की साजिश रच रहे हैं इन्हें कोई भी कार्य न करना पड़े पर हाथ मे हाथ रखकर सिर्फ कुर्सी तोड़ रहे हैं, इसी तरह से इन विद्यालयों में अव्यवस्था फैली है। कलेक्टर से इस क्षेत्र के सभी अभिभावकों का निवेदन है कि ऐसे शासकीय स्कूलों की जांच कराई जाए एवं रंगमंच के कार्यक्रम इन स्कूलों में भी संपन्न कराया जाए, जो सालों साल कोई भी कार्यक्रम संपन्न नहीं करते हैं और बच्चों का बौद्धिक ज्ञान अधूरा रह जाता है ऐसे विद्यालयों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
समाचार 05 फ़ोटो 05
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय में दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न
अनूपपुर
प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस, शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर (म.प्र.) के वनस्पति शास्त्र विभाग के तत्वाधान में दो दिवसीय कार्यशाला-विषप-प्रयोगशाला उपकरण देखभाल एवं रखरखाव का आयोजन किया गया। कार्यशाला के प्रथम दिवस में मा सरस्वती के सामने पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता प्राचार्य - डॉ. अनिल कुमार सक्सेना ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्राचार्य डा० जे० के. सन्त मौजूद रहे। कार्यशाला का संयोजन डा. राधा सिंह सहा. प्रा. (वन. शास्त्र) एवं सह-संयोजन-डा. पी. एस. मलैया सहा.प्रा. (वन. शास्त्र) के द्वारा किया गया। सहयोग एवं प्रबंधन डा. शैली अग्रवाल, डा० रेखा वर्मा, संजीव द्विवेदी, प्रज्ञा तिवारी, सभी अतिथि विद्वान वनस्पति शास्त्र विभाग का रहा। मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता डा० योगिता बसेने -सहा.प्रा. (बायोटेक्नालाजी) पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय शहडोल रही । प्रथम दिवस डॉ. योगिता बसेने ने प्रयोगशाला उपकरण के देखभाल एवं रखरखाव के संबंध में बारीकियों से सभी को अवगत कराया तत्पश्चात् प्रयोगशाला के उपकरण पीसीआर, एयर सैंपलर, इन्क्यूबेटर पर सभी प्रतिभागियों को प्रयोग करना एवं सिद्धान्तों को विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। कार्यशाला के दूसरे दिवस वक्ता के रूप डॉ. तरुण सचान एवं डॉ.पी.डी. रावत सहा प्राध्यापक प्रधान मंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस शा.महा. उमरिया (म.प्र.) उपस्थित रहे। डा. तरुण सचान ने सभी प्रतिभागियों को पी.सी.आर., लेमिनार एअर फ्लो, जेल इलेक्ट्रोफोरेसिस,बम कैलोरीमीटर, वाटर डिस्टिलेसन आदि उपकरण के सिद्धान्त एवं प्रयोग करने की प्रक्रिया के बारे में सभी को विस्तारपूर्वक बताया गया। कार्यक्रम के अन्त में सभी बच्चों एवं प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र का वितरण किया गया। लाभान्वित छात्रों एवं प्रतिभागियों की संख्या 50 रही। अंत में कार्यक्रम के समापन पर सभी का आभार कार्यक्रम संयोजक डा.राधा सिंह,(सहायक प्राध्यापक) के द्वारा किया गया। मंच संचालन संजीव कुमार द्विवेदी एवं डा. रेखा के द्वारा किया गया।
समाचार 06 फ़ोटो 06
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ ने वृद्धाश्रम जाकर बांटी कम्बल व खाद्य सामग्री
अनूपपुर
वृद्धाश्रम अनूपपुर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ अनूपपुर द्वारा मकर संक्रांति पर्व पर कंबल, मिठाई और तिली के लड्डू तिलकुट, बांट कर एक छोटा सा प्रयास बुजुर्गों के लिए करने का और उनके दिल में हर्ष और उमंग जगह प्रेम पूर्वक कार्यक्रम सभी बहनों के सहयोग से संपूर्ण हुआ। साथ साथ अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लेखक उदय प्रकाश जी दाऊ साहब से सौजन्य भेंटवार्ता की। शाल और मिठाई देकर मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष मीना सिंह, जिला संरक्षिका कुमकुम सिंह बघेल, मंजुला सिंह बघेल, मनीषा राजपूत, आशिमा सिंह एवं सदस्य रंजीता सिंह सहसचिव मनोरमा सिंह का सहयोग और उपस्थित के लिए सभी को जिला अध्यक्ष अनूपपुर मीना सिंह ने बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया तथा सभी को मकर संक्रांति की बधाई दी।
समाचार 07 फ़ोटो 07
रेत का अवैध उत्तखनन करते ट्रैक्टर जप्त
अनूपपुर
मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति गूजरनाला से एक बिना नंबर का महेन्द्रा कंपनी लाल रंग के ट्रेक्टर ट्राली में अवैध रेत गुजर घाट चोलना से लोडकर खूंटाटोला तरफ जाने वाला है। थाना जैतहरी पुलिस ने मुखबिर के बताये उपरोक्त स्थान में टीम बनाकर रेड कार्यवाही किया गया तो थाना जैतहरी क्षेत्र के ग्राम चोलना गूजर नाला से खूंटाटोला रोड में आरोपी चालक चूडामन केवट पिता झल्लूराम केवट उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम चोलना थाना जैतहरी का अवैध रेत उत्खनन परिवहन करते हुये पाये जाने पर चालक आरोपी के कब्जे से एक महिन्द्रा कंपनी 575 डीआई की बिना नंबर ट्रैक्टर ट्राली में 03 घनमीटर अवैध रेत को जप्त किया गया आरोपी के खिलाफ अपराध क्र. 27/25 धारा 303 (2), 317 (5) बीएनएस एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।
समाचार 08 फ़ोटो 08
बड़ी कार्रवाईः जमीन में दफन 2 टन काला हीरा पुलिस ने किया जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
शहडोल
खनिज संपदा से परिपूर्ण आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले में कोयले की बढ़ती डिमांड ने जमीन में दफन इस काले पत्थर को काला हीरा बना दिया। शायद यही कारण है कि, माफिया इस काले हीरा का अवैध उत्खन कर परिवहन कर रहे हैं। ऐसा ही जमीन में दफन भारी मात्रा अवैध कोयला रखे एक शख्स को जिले की धनपुरी पुलिस ने पकड़ा है। इसके साथ ही आरोपी से भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया है।
जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम बंडी निवासी पिंटू सोनी नामक युवक अपने खेत की जमीन में भारी मात्रा अवैध कोयला दबाकर रखा था। मुखबिर की सूचना पर धनपुरी पुलिस ने रेड मारकर जमीन दफ्न भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त कर कार्रवाई की है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तलाश की तो पहले उसे कुछ नहीं मिला। जब बारीकी से देखा तो खेत में कोयला 5 फीट नीचे गाड़ के रखा था। ऊपर से कपड़े की एक लेयर बनाकर कोयले को ढककर रखा रखा। इतना ही नहीं इसके भी ऊपर मिट्टी से फिलिंग कर झाड़ियां डाल दी थी। जिससे क
इस पूरे मामले में धनपुरी थाना प्रभारी ख़ेम सिंह पेंद्रो का कहना है कि, मुखबिर की सूचना पर एक अवैध कोयले के ठीहे पर दबिश देकर 2 टन कोयला जब्त किया। पिंटू नमक शख्स अपने खेत में जमीन पर गाड़ कर कोयला छिपाया था।
समाचार 09 फ़ोटो 09
पाली पुलिस व युवा टीम ने गुलाब का फूल देकर सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति लोगों को किया जागरूक
उमरिया
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत उमरिया पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया के मार्गदर्शन पर पाली पुलिस व युवा टीम उमरिया द्वारा जैन पैट्रोल पंप चौराहे पर सड़क सुरक्षा जन जागरूकता अभियान का संचालन किया गया। जिसमें आम जनमानस को गुलाब का पुष्प प्रदान कर सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों को रोककर गुलाब का फूल भेंट किया गया और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने कहा कि सड़क सुरक्षा एवं वाहन चालकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सबका प्रयास एवं भागीदारी की आवश्यकता है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया ने कहा कि हम सभी मिलकर सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें तो सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है।
पाली पुलिस थाना प्रभारी मदनलाल मरावी ने आदर पूर्वक रोका और उन्हें सम्मान के साथ गुलाब का फूल देकर समझाया कि उनका जीवन परिवार के लिए कितना अमूल्य है।वाहन चालकों से आग्रह किया कि वे हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना अपनी सुरक्षा के लिए आवश्यक है और जागरूकता के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली अकाल मृत्यु की दर को कम किया जा सकता है।हम यह अच्छे से जानते है कि सड़क दुर्घटना में ज्यादा मौतें होती है, जिसका हम यातायात नियमों का पालन कर बचाव कर सकते हैं।
पुलिस वालंटियर हिमांशु तिवारी ने वाहन चालकों से सड़क सुरक्षा नियमों की पालना नहीं करने से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया गया।शराब पीकर वाहन न चलाने,यातायात नियमों का पालन करने,हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाने आदि के लिए अपील करते हुए दुर्घटना होने पर घायल तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाकर एक जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया।