3 वनपाल एवं 7 वनरक्षक को डीएफओ ने स्टार लगाकर किया पदोन्नत

3 वनपाल एवं 7 वनरक्षक को डीएफओ ने स्टार लगाकर किया पदोन्नत


अनूपपुर

मध्यप्रदेश के शासन वनविभाग द्वारा जारी आदेशानुसार अनूपपुर वन मंडल के तीन वनपालो को कार्यवाहक उप वन क्षेत्रपाल तथा 7 वनरक्षकों को कार्यवाहक वनपाल के पद पर पदोन्नति किए जाने के आदेश पर अनूपपुर वन मंडलाधिकारी विपिन कुमार पटेल ने वन मंडल कार्यालय में मंगलवार को सभी पदोन्नत कर्मचारियों को स्टार लगाकर अलंकृत करते हुए पदोन्नत किया।

विदित है कि मध्यप्रदेश शासन के वनविभाग मंत्रालय द्वारा जारी आदेशानुसार अजय कुमार पांडेय वन संरक्षक वन वृत शहडोल ने अनूपपुर वन मंडल में रिक्त पदों के अनुसार तीन वनपाल रिचर्ड रेगी राव,भारत सिंह श्याम एवं महिपाल सिंह को वनपाल से कार्यवाहक उप वन क्षेत्रपाल तथा सात वनरक्षको संपत सिंह धुर्वे,चरण सिंह मार्को,भारतदास सोनवानी,प्रीतम सिंह राणा,अभिलाष सोनी,रमाकांत पटेल एवं जगत सिंह मसराम को वनरक्षक पद से कार्यवाहक वनपाल के पद पर पदोन्नत होने पर अनूपपुर वन मंडलाधिकारी विपिन कुमार पटेल के द्वारा मंगलवार की दोपहर वन मंडल कार्यालय अनूपपुर मे स्टार लगाकर अलंकृत करते हुए पदोन्नत किया।

इस दौरान वन मंडलाधिकारी श्री पटेल ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी सौपे गए दायित्वो को निष्ठा पूर्वक निभाने का प्रयास करेंगे उन्होंने कहा कि क्षेत्र के वन अधिकारी/कर्मचारी अपने शासकीय दायित्वो तथा व्यक्तिगत कार्यो दौरान मोटरसाइकिल से आवागमन करने दौरान हेलमेट का अनिवार्य तौर पर लगा कर ही आवागमन करें ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके इस दौरान मुख्यलिपिक महेंद्रकुमार द्विवेदी वन परिक्षेत्र अधिकारी अनूपपुर स्वर्णगौरव सिंह प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget