समाचार 01 फोटो 01
पत्नी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर वनरक्षक पति पर किया हमला
अनूपपुर
जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम खोडरी में वनरक्षक के पद पर पदस्थ विनय कुमार अहिरवार पर तलाक मामले में पति एवं पत्नी के साथ पत्नी के परिजनों के बीच बातचीत दौरान वाद-विवाद एवं मारपीट की घटना में पति विनय कुमार अहिरवार एवं पुत्र को चोटे आई, जिसकी रिपोर्ट थाना जैतहरी में पीडित विनय कुमार अहिरवार द्वारा किया गया।
पीड़ित विनय कुमार अहिरवार ने बताया कि उसका विवाह 2015 में बहेराबांध थाना बिजुरी की हेमकुमारी के साथ हुआ था, जो अक्सर वाद-विवाद करने के साथ अपने मायके चल जाती थी, हम दोनों के मध्य एक बालिका एवं एक बालक है, नौ वर्ष के बालक विपुल कुमार उनके साथ पद स्थापना स्थल वन चौकी खोडरी में रहकर वेंकटनगर में पड़ता है। 4 जनवरी की दोपहर पत्नी हेमकुमारी अपने माता-पिता एवं अन्य लोगों के साथ 5-6 बड़ी गाड़ियों में अचानक उनके शासकीय आवास में पहुंचकर दरवाजा खुलवाकर वाद-विवाद के साथ मारपीट करने लगे, जिससे जान बचाकर वह अपने पुत्र के साथ तालाब की ओर गया जहां पीछे से दौड़कर पुत्र के साथ भी मारपीट की गई, पति-पत्नी का कोतमा न्यायालय में तलाक का प्रकरण विचाराधीन है, जिसके कारण पत्नी एवं उनके परिजनों द्वारा यह घटना कारित की गई रिपोर्ट पर थाना जैतहरी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
समाचार 02 फ़ोटो 02
संदिग्ध वस्तु रेजिन कैप्सूल का किया नष्टिकरण, लापरवाह अधिकारी को कारण बताओं नोटिस
अनूपपुर
जिले के थाना कोतमा में इस आशय की सूचना प्राप्त हुई की ग्राम बसखला में ठोडहा तालाब के पास कोई संदिग्ध वस्तु (संभावतःविस्फोटक पदार्थ) पड़ा है। उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी कोतमा के द्वारा पुलिस टीम भेजकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया। कोतमा पुलिस की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर उक्त संदिग्ध वस्तु की तस्दीक किया गया। तथा जेएमएस कंपनी के अधिकारियों के द्वारा उक्त वस्तु की जांच करायी गई। जेएमएस कंपनी के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि यह रेजिंग कैप्सूल है जो खदानों में छत पर रूफ होल रॉड को पकड़ बनाने के लिए उपयोग किया जाता है। पहले इसका उपयोग सीमेंट कैप्सूल के रूप में किया जाता था। उक्त पदार्थ को खदान के कर्मचारियों के द्वारा नस्टीकरण किया गया था। किंतु खदान के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण यह बच गया था। कोतमा पुलिस टीम के द्वारा उक्त पदार्थ (रेसिंग कैप्सूल) को जेएमएस कंपनी के सुपुर्द कर पुनःनष्ट करा दिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा युक्त पदार्थ के नस्तीकरण में लापरवाही पाए जाने वाले अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।
समाचार 03 फोटो 03
निरंकुश सफ़ाई कर्मियों का गुंडाराज सफाई कार्य के बहाने नपा को कर रहे ब्लैकमेल, कार्यवाही आवश्यक
बदनाम करने नही छोड़ रहे कोताही साजिश का शिकार हो रही नगर की सफाई व्यवस्था
अनूपपुर
नगर पालिका परिषद अनूपपुर के द्वारा स्वक्षता अभियान के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अतिरिक्त सफाई का कार्य नगर के वार्ड क्रमांक 5 में कराया जा रहा था जिस पर नपा के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा बताए गए कार्य को न करते हुए कुछ सफ़ाई कर्मियों ने नगर पालिका को बदनाम किये जाने की नियत से वार्ड के अतरी में पहुंच कर सूखे कचरे को हटाने के बजाय गीले कचरे को रखकर फोटो खिंचवाने एवं साजिश के साथ जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा बताए गए कार्य को न करते हुए बदनाम किये जाने का काम किया गया जबकि अतिरिक्त सफाई अभियान के तहत केवल सूखे कचरे को हटाने का काम किया जाता है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नपा द्वारा प्रत्येक वर्ष के बीच मे लगभग नगर के सभी वार्डों में 3 से 4 बार अतिरिक्त सफाई का कार्य कराया जाता है लेकिन नपा में कार्य कर रहे सफ़ाई कर्मियों के मनमानीपन की वजह से कार्य मे गुणवत्ता देखने को नही मिल पाती। ज्ञातव्य है कि नपा अनूपपुर में कार्य कर रहे सफ़ाई कर्मी पूरी तरह से निरंकुश देखने को मिल रहे इनके द्वारा काम कम बल्कि नेतागिरी ज्यादा देखने को मिल रही कई बार देखा गया कि ये अपने प्रभारियों से भी जबरदस्त तरह से उलझन पैदा कर बिना काम किये ही वेतन को लेकर ब्लैक मेल करते देखे जा रहे है।
इतना ही नही वार्ड प्रभारियों द्वारा इन्हें काम बताने के बाद काम पर न जाने या काम न करने के स्थिति में बोलने पर तरह तरह की धमकियां दी जाती है। देखा गया कि यह कोई नई बात नही है सफाई कर्मियों के द्वारा जबरजस्ती का दवाब बनाकर वेतन के बहाने काम बंद कर आमजन को परेशान किया जाना आदत में रहा है,मनमर्जी करना ,काम न करना ,ब्लैक मेल करना, गऱीबी व सफाई काम का बहाना बताकर आमजन में समर्थन जुटाकर अपने अधिकारियों को ब्लैकमेल करने इन कर्मचारियों के आदत में है।
होता क्या है कि जब इन कर्मियों द्वारा अपनी बात को लेकर जबरजस्ती दवाब बनाए जाने का काम किया जाता रहा और जिम्मेदार या प्रभारी द्वारा मना करने की स्थिति में ये कर्मचारी कुछ न कुछ बहाना बताकर अनशन कर सड़कों पर उतरते रहे हैं। और अपनी मजबूरी व गरीबी बताकर पालिका को बदनाम करने में कमी नही करते यंहा तक कि वास्तविकता को न समझ पाने के स्थिति में अन्य समाजसेवी दलो भी समर्थन में उतर जाते रहे जबकि सत्यता यह है कि ये काम नाम मात्र का करते है वेतन पूरा लेते है।
बताया जा रहा कि सफाई संरक्षकों को 2 माह का वेतन एक साथ न मिलने पर नगर पालिका को बदनाम करने की कोशिश की गई जबकि इसी निकाय से इनको प्रत्येक माह वेतन दी जाती, दिनांक 3 जनवरी 2025 को तत्कालीन सीएमओ आईएएस महिपाल सिंह गुर्जर के द्वारा दूसरे माह का वेतन 10 ,12 दिन के अंदर देने को कहा गया किंतु सफाई संरक्षक अपनी बात पर अडिग है। लोगो की माने तो नगर की स्वक्षता व सुंदरता को लेकर यंहा पदस्थ सफाई कर्मी पूरी तरह से रोडा बन रहे है अगर समय रहते इन उदासीन कर्मचारियों पर जिला प्रशासन,नगरीय प्रशासन, सहित नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा समय रहते कार्रवाई नही की गई या ,या की यथार्थ की जानकारी लिए बिना समाजसेवी संगठन के लोगों द्वारा ऐसे ही समर्थन दिया जाता रहेगा तो नगर के सफ़ाई अभियान में ग्रहण बना ही रहेगा।
समाचार 04 फ़ोटो 04
शिक्षाविद् साहित्यकार श्याम बहादुर की पुण्यतिथि पर स्मृति प्रसंग, विमर्श व रचनापाठ
बचपन- परिंदों से उड़ते दिन, जवानी-अल्प विराम, बुढ़ापा-विस्मय बोधक चिन्ह- गिरीश पटेल
अनूपपुर
उर्दू अकादमी की निदेशक नुसरत मेहदी के मार्गदर्शन में व जाने माने शायर दीपक अग्रवाल के संयोजन व संचालन में अकादमी के सिलसिला कार्यक्रम के तहत 3 जनवरी को अनूपपुर में शिक्षाविद् साहित्यकार श्याम बहादुर नम्र की पुण्यतिथि पर स्मृति प्रसंग, विमर्श और रचनापाठ का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
वरिष्ठ शायर सतीश आनंद के मुख्य आतिथ्य और केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य डॉ.देवेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए। इस कार्यक्रम में नम्र की सहधर्मिणी अनुराधा उनके दोनों बेटे अनुराग नम्र और अमन नम्र उनकी पुत्र वधू डॉ. इन्दू सिंह ख़ासतौर पर शामिल हुए। इस कार्यक्रम में अनुराधा नम्र को सम्मानित किया गया। काव्य पाठ सत्र के विशिष्ट अतिथि डॉ. परमानंद तिवारी पूर्व अग्रणी महाविद्यालय प्राचार्य एवं पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. गंगाधर ढोके रहे।
नम्र के व्यक्तित्व व कृतित्व पर वरिष्ठ पत्रकार रामावतार गुप्ता ने प्रकाश डाला तो साहित्यकार संतोष कुमार द्विवेदी ने अपने महत्वपूर्ण वक्तव्य में कहा कि श्याम बहादुर नम्र हद दर्जे के मौलिक व्यक्ति थे । उनकी नजरें चीजों को आर-पार देख पाती थीं क्योंकि वे पूर्वाग्रह से नहीं बालसुलभ जिज्ञासा से चीजों को देखते थे । वहीं अमन नम्र ने नम्र की प्रमुख कविताओं का पाठ किया तो लोगों की आंखों में चमक पैदा हो गई। साथ ही उन्होंने कुछ संस्मरणों के माध्यम से भी नम्र की याद ताज़ा की।
अध्यक्षीय उद्बोधन में केंद्रीय विद्यालय के डॉ. देवेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा की इस महान व्यक्ति के बारे में यह कार्यक्रम हो रहा है उसके बारे में आप सबसे जान का जितना चलता है कि वाक़ई उनका काम कितना बड़ा रहा होगा। उन्होंने हुल्लड़ मुरादाबादी की कविता सुना उपस्थित कवियों को गुदगुदाने का काम किया।
अनुराधा नम्र ने सभी का आभार व्यक्त किया और बताया कि कैसे नम्र जी ने बेहतर जिंदगी को छोड़कर लोगों के भले के लिए एक मुश्किल और कठिन जिंदगी को चुना अपने बच्चों और परिवार को भी उस पर चलने के लिए प्रेरित किया।सरस्वती वंदना नन्हे छात्र नुति अग्रवाल ने प्रस्तुत की इस अवसर पर नम्र जी पर एक वेबसाइट का लोकार्पण भी किया गया। क़ासिम इलाहाबादी ने नदी पर एक बेहतरीन नज़्म पेश की वहीं पवन छिब्बर ने कविताओं में नम्र की यादें ताज़ा की।
समाचार 05 फ़ोटो 05
रेत से भरा ट्रैक्टर व धान से भरा पीकप जप्त, सट्टा खिलाते 2 पर कार्यवाही
अनूपपुर
जिले के केवई नदी ग्राम कटकोना घाट से अवैध रेत उत्खनन कर एक ट्रैक्टर अवैध रेत परिवहन कर रहा है सूचना पर थाना बिजुरी ने ग्राम कटकोना से केवई नदी घाट रोड पर कार्यवाही की। नीले रंग का स्वराज कंपनी का ट्रैक्टर मय ट्राली क्रमांक एमपी 65 ZB 2679 जिसमे 2 घन मीटर अवैध रेत मौके पर पाई अवैध रेत परिवहन करते पाया गया, जिस पर आरोपी वाहन स्वामी चालक ओम प्रकाश साहू पिता दयाराम साहू उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कटकोना को वैध खनिज दस्तावेज टीपी प्रस्तुत न करने पर ट्रेक्टर मय अवैध रेत लोडेड ट्राली विधिवत जप्त कर थाना में खड़ा कराया गया। अपराध क्रमांक 04/25 धारा 303(2), 317(5) BNS एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम तथा 77/177 mv act का प्रकरण दर्ज कर, जाँच में जुट गई हैं।
*सट्टा पर्ची काटते हुई कार्यवाही*
जिले के राजनगर बस स्टैण्ड पर लोगो से रुपए पैसे का दाँव लगाकर अंकों की सट्टा पर्ची लिख रहा है जो सूचना पर आरोपी प्रशांत बेहरा पिता स्व अभि बेहरा उम्र 39 वर्ष निवासी इंदिरा नगर थाना रामनगर से सट्टा पर्ची, डॉट पेन, नगदी 1175 रू जप्त किया गया। दूसरे प्रकरण में आरोपी विमलेश वर्मन पिता भवानी प्रसाद वर्मन उम्र 39 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 07 चर्च के पास थाना रामनगर को साइडिंग तिराहा राजनगर में लोगो से रुपए पैसे का दाँव लगाकर अंकों की सट्टा पर्ची लिखते हुए पुलिस द्वारा पकड़ा गया । आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्ची, डॉट पेन, नगदी 510/- रू जप्त किया गया। दोनों मामलों में धारा 4 (क) सट्टा अधिनियम के तहत मुक़दमा पंजीकृत किया गया है।
*1 पीकप धान जप्त*
पुलिस चौकी वेंकटनगर एवं मंडी विभाग की संयुक्त कार्यवाही दो पिकप धान मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ जाती हुई पकड़ी गई। यह धान कौन भेजा था औऱ किसके पास जा रही थी, पुलिस पूरे मामले में जांच मे जुट गई हैं, जल्द ही खुलासा होने की उम्मीद हैं।
समाचार 06 फ़ोटो 06
3 बदमाश को पुलिस ने हथियारों के साथ किया गिरफ्तार, बड़ी घटना की फिराक में थे
*पिस्टल, रिवॉल्वर, बटनदार चाकू व 5 जिंदा कारतूस जप्त*
शहडोल
जिला मुख्यालय की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले 3 बदमाश को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़ गए बदमाशों में एक ने अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए अपराध की दुनिया में कदम रखा था. फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
बता दें कि इस कार्रवाई कोतवाली थाना पुलिस ने अंजाम दिया है. पूछताछ में आरोपी मजहर खान ने बताया कि अंशू सोनी और आलिम खान पिस्टल-रिवॉल्वर खरीदने-बेचने का काम करते हैं, इसके बाद पुलिस ने अंशू सोनी को पकड़ा, जिसके पास ने एक रिवॉल्वर जब्त किया गया. अंशू के बताए अनुसार पुलिस ने आलिम को धर दबोचा।
तीनों के पास से पुलिस ने पिस्टल, रिवॉल्वर, बटनदार चाकू और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। मजहर और आलिम के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, अंशू ने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए अपराध की दुनिया में कदम रखा था, पकड़े गए बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
इस मामले में कोतवाली प्रभारी राघवेंद्र तिवारी का कहना है कि सूचना पर तीन शातिर बदमाशों को पकड़ा है, जिनके पास से रिवॉल्वर, पिस्टल, चाकू सहित जिंदा कारतूस जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
समाचार 07 फ़ोटो 07
मजदूर के सूने घर मे हुई दिन दहाड़े चोरी, पुलिस ने चोरों के खिलाफ किया मामला दर्ज
शहड़ोल
जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम छतवई में एक सूने घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने हजारों का सामान साफ कर दिया। जिस व्यक्ति के घर चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया वह पेशे से मजदूर है। किसी तरह खून पसीना बहाकर गृहस्थी का सामान खरीदा था।और उसके घर चोरी हो गई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
बताया गया कि यह चोरी एक मजदूर के घर में हुई है, जब वह दो वक्त की रोटी कमाने के लिए मजदूरी करने गया था। वह लौटा तो उसके घर का ताला टूटा हुआ था। जब वह घर के अंदर जाकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। उसके बाद उसने आस पड़ोस के लोगों को इसकी जानकारी दी और मामले की खबर पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है की देवीदीन बैगा के घर में यह चोरी की घटना हुई है।
शिकायतकर्ता ने बताया वह मजदूरी कर घर लौटा तो उसके घर के दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर उसने जब देखा तो घर में रखा सारा सामान बिखरा पड़ा था। उसे यह पता चल गया कि उसके घर में चोरी की घटना हुई है। देवीदीन ने पुलिस को बताया कि उसके घर में रखें पत्नी के दहेज के जेवरात एवं जमीन का पट्टा सहित आधार कार्ड तक चोरों ने चोरी कर लिया है। थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि सूने घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना हुई है। मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
समाचार 08 फ़ोटो 08
गरीब तबके के बच्चों को शिक्षित करने का उठाया बीड़ा, निःशुल्क कोचिंग क्लास का शुभारंभ
*बच्चों को वितरण की शिक्षण सामग्री*
उमरिया
जिले सक्रिय युवाओं टोली युवा टीम ने एक अनूठी पहल करते हुए पिछले 5 साल से गरीब तबके के बच्चों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया है। 5 वर्षों से लगातार जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों 12 स्थानों पर निःशुल्क कोचिंग क्लास संचालित की जा रही है। युवाओं ने इन बच्चों का नाम नन्हे पंछी रखा है। इन छोटे पक्षियों को शिक्षित कर उडऩा सिखाया जा रहा है। जिले की सक्रिय युवाओं की टीम द्वारा ग्रामीण व वार्डो के बच्चों को नि:शुल्क ट्यूशन देकर पढ़ाया जा रहा है। युवा टीम के द्वारा गरीब बच्चों का जीवन संवारने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। बच्चों के विकास में सबसे बड़ी बाधा शिक्षा बन रही थी, जिसको युवाओं द्वारा दूर किया जा रहा है। गरीब तबके के बच्चों को इन युवाओं द्वारा शिक्षा सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही बच्चों को उत्साहवर्धन भी किया जा रहा है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस पाली थाना प्रभारी मदन लाल मरावी, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे, आरक्षक रेवा शंकर की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद व विद्या की देवी सरस्वती मां के चित्र पटल पर माला अर्पण एवं दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम आरंभ किया गया।
पाली पुलिस थाना प्रभारी मदनलाल मारवी ने युवा टीम की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी पहल जरूरतमंद बच्चों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। हिमांशु तिवारी और उनकी टीम के द्वारा यह सराहनीय पहल आरंभ की गई, जिससे बच्चों शिक्षा में निपुण बनाया जा सके.जिस प्रकार स्वामी विवेकानंद ने अपनी कम आयु पर शिकागो में जाकर अपने देश का नाम रोशन किया था. उसी प्रकार आप सभी भी शिक्षा ग्रहण करके गांव, नगर, जिला, राज्य व देश का नाम रोशन कर सकते हैं। प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे ने विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद जी की सुविचार को बताते हुए कहा कि उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए। टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने विद्यार्थियों को बताते हुए कहा कि शिक्षा मानव समाज के विकास और प्रगति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
समाचार 09 फ़ोटो 09
15 असहाय व जरूरतमंद परिवारों को राशन किया वितरण
उमरिया
नर सेवा नारायण सेवा के उद्देश्य से उमरिया जिले के ब्लॉक पाली के पाली थाना प्रभारी मदन लाल मरावी जन्मदिन के उपलक्ष्य पर विकासखंड पाली में 15 असहाय व जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर सूखा राशन का वितरण किया गया। जहां उन्होंने करीब 15 परिवारों को आटा, दाल, चीनी, तेल,चावल, साबुन,नामक,हल्दी,बिस्कुट, आदि सामान वितरित किया।जिस में खासकर मजदूर, विधवा, विकलाग, निसहाय वृद्ध और ऐसे भी लोग थे। उन्होंने कहा कि किसी भी शुभ अवसर पर व जन्मदिन के अवसर पर एक पौधारोपण और असहाय लोगों की मदद अवश्य रूप से करें।सूखा राशन वितरण के समय पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे, आरक्षक रेवा शंकर, नगर रक्षा समिति सदस्य हिमांशु तिवारी,खुशी सेन, उपस्थित रहे।