3 जुआरी गिरफ्तार, 12 हजार सहित 4 बाइक जप्त, 17 पाव अवैध शराब जप्त
अनूपपुर
जिले के थाना भालूमाड़ा के अंतर्गत ग्राम चुकान में कुछ लोग बैठ कर ताश के पत्तों से रूपये पैसो का हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है, सूचना पर पुलिस ग्राम चुकान पहुँचकर रेड कार्यवाही कर आरोपी लोकनाथ केवट पिता भागवत केवट उम्र 52 वर्ष निवासी आमाडांड, श्रवण कुमार गुप्ता पिता छोटेलाल गुप्ता उम्र 45 वर्ष निवासी पयारी नंबर 2, संतोष कुमार चंद्र पिता मंडल दास चंद्र उम्र 36 वर्ष निवासी चुकान सभी थाना भालूमाडा क्षेत्र अंतर्गत फड़ से नगदी 12 रुपए एवं चार मोटरसाइकिल कुल सामान 2 लाख 82 हजार रुपए जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया उपरोक्त तीनों आरोपी गण व फरार आरोपी तुलाराम नि भाद के विरुद्ध अपराध क्रमांक 04/2025 धारा 13 जुआ एक्ट का कायम कायम कर विवेचना में लिया गया।
*अवैध शराब जप्त*.
थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत संचालित ढाबा, होटल की तलाशी चेकिंग के दौरान स्टेडियम तिराहा राजनगर 01 व्यक्ति अवैध शराब विक्रय करते पाए जाने पर आरोपी दिनेश कुमार केवट पिता राम जी केवट उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 3 सीधी दफाई राजनगर के कब्जे से 17 पाव देसी प्लेन शराब कीमती 850 रुपये कीमती को जप्त कर अपराध क्र. 08/25 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।