3 मामलों में एक साल से फरार 10 हजार का इनामी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

3 मामलों में एक साल से फरार 10 हजार का इनामी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 *16 अपराध है दर्ज आरोपी के ऊपर*


शहडोल 

 30 अगस्त 2023 को फरियादी देवेन्द्र चर्मकार पिता सियाराम चर्मकार उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम हुडरहा थाना जयसिंहनगर का अपने मामा संतोष चर्मकार के साथ थाना उपस्थित आकर आरोपी मनीष सिंह के विरूद्ध रास्ता रोककर जातिगत गाली गलौच मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराने पर थाना मे अपराध क्र. 661/23 धारा 341/294/323/506 भादवि3;2 व्ही एस सी एस टी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

फरियादी देवेन्द्र चर्मकार रिपोर्ट कर वापस घर जा रहा था तो पुनः आरोपी मनीष सिंह द्वारा फरियादी एवं उसके मामा से रिपोर्ट की बात को लेकर रास्ता रोककर जातिगत गाली गलौच मारपीट की गई जिस पर फरियादी की रिपोर्ट पर थाना मे अप क्र 665.23 धारा 341.294.323/506/34 भादवि 3;1 3;13;2 एस सी एस टी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

आरोपी मनीष सिंह बघेल निवासी चरखरी उपरोक्त दोनो घटना घटित करने के उपरांत घटना दिनांक से लगातार फरार था जिसकी पता तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा 10.000 रू का ईनाम उद्घोषित किया गया था। इसी बीच मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी मनीष सिंह बघेल अहमदाबाद गुजरात में रहता है जो आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर अहमदाबाद गुजरात रवाना किया गया जो अहमदाबाद में गोमतीपुर थाना की सहायता से आरोपी मनीष सिंह बघेल पिता हनुमान सिंह बघेल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम चरखरीए थाना ब्यौहारी को गिरफ्तार किया गया जिसे आज दिनांक 31 दिसम्बर 2024 को न्यायालय पेश किया गया जिसे न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया। 

विदित है कि आरोपी मनीष सिंह बघेल के विरूद्ध थाना ब्यौहारी में 16 अपराध पंजीबद्ध हैं जो थाना की गुण्डा सूची में भी लाया गया है एवं जिला बदर प्रकरण न्यायालय मे विचाराधीन है। आरोपी वर्तमान में 03 मामलों मे फरार था जिसे ब्यौहारी पुलिस द्वारा कड़ी मेहनत से गिरफ्तार किया गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget