ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 2 युवक की हुई मौत, एक घायल अस्पताल में भर्ती
शहडोल
जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां हाई स्पीड हाइवा ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, हादसे में बाइक सवार दो युवक की मौत हो गई, जबकि अन्य एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के जमुनारा कनाड़ी खुर्द के पास की है, जहां तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को ठोकर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार रावेंद्र रजक और मंगल रजक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं एक अन्य युवक गंभीर घायल हो गया, हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया। पूरे मामले की पुलिस जांच में जुट गयी हैं।