जमीन में दफन 2 टन काला हीरा पुलिस ने किया जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
शहडोल
खनिज संपदा से परिपूर्ण आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले में कोयले की बढ़ती डिमांड ने जमीन में दफन इस काले पत्थर को काला हीरा बना दिया। शायद यही कारण है कि, माफिया इस काले हीरा का अवैध उत्खन कर परिवहन कर रहे हैं। ऐसा ही जमीन में दफन भारी मात्रा अवैध कोयला रखे एक शख्स को जिले की धनपुरी पुलिस ने पकड़ा है। इसके साथ ही आरोपी से भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया है।
जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम बंडी निवासी पिंटू सोनी नामक युवक अपने खेत की जमीन में भारी मात्रा अवैध कोयला दबाकर रखा था। मुखबिर की सूचना पर धनपुरी पुलिस ने रेड मारकर जमीन दफ्न भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त कर कार्रवाई की है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तलाश की तो पहले उसे कुछ नहीं मिला। जब बारीकी से देखा तो खेत में कोयला 5 फीट नीचे गाड़ के रखा था। ऊपर से कपड़े की एक लेयर बनाकर कोयले को ढककर रखा रखा। इतना ही नहीं इसके भी ऊपर मिट्टी से फिलिंग कर झाड़ियां डाल दी थी। जिससे क
इस पूरे मामले में धनपुरी थाना प्रभारी ख़ेम सिंह पेंद्रो का कहना है कि, मुखबिर की सूचना पर एक अवैध कोयले के ठीहे पर दबिश देकर 2 टन कोयला जब्त किया। पिंटू नमक शख्स अपने खेत में जमीन पर गाड़ कर कोयला छिपाया था।