फुनगा में 28 फरवरी को कलश यात्रा के साथ शुरू होगा राम कथा का आयोजन

फुनगा में 28 फरवरी को कलश यात्रा के साथ शुरू होगा राम कथा का आयोजन


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के फुनगा में ग्राम ,कुटुंब, क्षेत्र एवं संपूर्ण समाज के आत्मीय कल्याण सुख समृद्धि आध्यात्मिक उन्नति के  उद्देश्य से श्री राम कथा का आयोजन 28 जनवरी से 6 फरवरी तक फुनगा मे होने जा रहा है। कथा स्थल दुर्गा मंदिर के पीछे सामुदायिक भवन परिसर मे आयोजित श्री राम कथा मे मुख्य कथावाचक के रूप में कथा व्यास आचार्य जानकी नंदन महाराज वृंदावन धाम से पधारेंगे। नव दिवसीय राम कथा के उपरांत 6 फरवरी को हवन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। राम कथा का कार्यक्रम इस प्रकार हैं। 28 भव्य कलश यात्रा व राम कथा महिमा, राम नाम महिमा, 29 जनवरी सती चरित्र व शिव विवाह, 30 जनवरी नारद मोह श्री राम जन्मोत्सव, 31 जनवरी बाल लीला व अहिल्या उद्धार, 1 फरवरी पुष्पवाटिका, राम विवाह, 2 फरवरी राम वनवास, केवट प्रसंग 3 फरवरी भरत चरित्र, 4 फरवरी सीताहरण, शबरी प्रसंग, 5 फरवरी सुंदरकांड, राज्यविषेख, कथा विराम 6 फरवरी हवन व भंडारा का आयोजन होगा। आयोजन समिति के उमेश अग्रवाल, सतानंद गौतम, देवघर मिश्रा, सुनील मिश्रा, दुर्गा गुप्ता, विजय गौतम ने नगर व ग्रामीण आंचल  के समस्त श्रद्धालु जनों  से इस धार्मिक अनुष्ठान में अपनी सहभागिता निभाने का आग्रह किया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget