स्कूल में हुई चोरी का पुलिस ने 24 घंटे के अदंर किया पर्दाफास, चोरी हुआ सामान बरामद
अनूपपुर
संतराम प्रजापति पिता छोटेलाल प्रजापति निवासी ग्राम लरकेनी थाना मरवाही जिला जीपीएम छ.ग. हाल शासकीय हाई स्कूल मुण्डा द्वारा पुलिस चौकी वेंकटनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई की कोई अज्ञात चोर शासकीय हाई स्कूल मुण्डा के दरवाजा के ताला का कुन्दा व खिड़की का राड़ काटकर स्कूल के अदंर प्रवेश कर स्कूल के अदंर कमरे से एलईडी टीवी, डीटीएच, रिसीवर, कंप्यूटर सेट, कीबोर्ड, माउस, मोनिटर, सीपीयू, यूपीएस, बायोमेट्रिक, सीसीटीवी केमरा सेट, केमरा ,मोनिटर, डीवीआर, एम्पलीफायर, माईक सेट , इन्डकसन, 05 नग सिलिगं फेन ,झालर सेट, लेमिनेटर मशीन , बिजली फिटिंग के समान, टेवलेट एसर कंपनी का कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये है ।
सूचना पर अपराध धारा 331(4), 305(a) बी.एन.एस. का पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई गठित टीम द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुये तत्परता दिखाते हुये डॉग स्कॉट की मदद से संदेही आरोपी अजय सिंह राठौर पिता बाबूलाल राठौर उम्र 21 वर्ष एवं अजीत राठौर पिता राधैश्याम राठौर उम्र 23 वर्ष दोनो निवासी ग्राम मुण्ड़ा से पूछंताछ की गई जो स्कूल का ताला का कुदां व खिड़की का राड़ काटकर स्कूल के अदंर घुसकर स्कूल से उपरोक्त बीच चोरी करना तथा चोरी का माल मुण्ड़ा जगंल एवं मुण्ड़ा चुहिरा टोला मुक्तिधाम परिसर में झाडियो में छिपाकर रखना बताए। मेरोरेन्डम के आधार पर बताये अनुसार आरोपियो के द्वारा निकालकर प्रस्तुत करने पर विधिवत जप्त किया गया एवं घटना में प्रयुक्त पल्सर 125 सीसी सहित कुल मसरूका 3 लाख रूपये का जप्त कर दोनो आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया है ।