श्रीराम फाइनेंस कंपनी से फर्जी दस्तावेजों से लोन लेकर 24 लाख की धोखाधड़ी, 8 आरोपी गिरफ्तार

श्रीराम फाइनेंस कंपनी से फर्जी दस्तावेजों से लोन लेकर 24 लाख की धोखाधड़ी, 8 आरोपी गिरफ्तार

*बैंक मैनेजर, स्टाफ तथा संबंधित ग्राहकों पर हुआ था अपराध दर्ज*


अनूपपुर

कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा श्रीराम फाइनेंस कंपनी अनूपपुर से फर्जी दस्तावेजों से लोन लेकर कुल 24,35,000 रुपए की धोखाधड़ी के अपराध में  08 आरोपियों को जिला शहडोल  से गिरफ्तार किया गया है। श्रीराम फाइनेंस कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड मुख्य कार्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ के लीगल डिपार्टमेंट मैनेजर राकेश तिवारी पिता मदन मोहन तिवारी उम्र 39 साल निवासी तिल्दा, रायपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर से मिलकर शिकायत की थी कि श्रीराम फाइनेंस कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड शाखा अनूपपुर के ब्रांच मैनेजर राहुल पाठक, टीम लीडर सेल्स विनीत सोनी , सेल्स एग्जीक्यूटिव अजय केवट, सेल्स एग्जीक्यूटिव दीपू प्रसाद चंद्रवंशी एवं यशवंत सिंह के द्वारा कंपनी के 15 ग्राहकों  से साथ सांठ-गांठ कर फर्जी पद फर्जी वेतन स्लिप फर्जी बैंक स्टेटमेंट लगाकर  कुल 24 लाख 35 हजार रुपए की धोखाधड़ी की गई है। 

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा उक्त शिकायत की जांच एसडीओपी अनूपपुर को सौंपी गई, जिनके द्वारा जांच पर थाना कोतवाली को अपराध दर्ज कर कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया जिस पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 516/24 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120 ( बी )भारतीय दंड विधान पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की गई।

टी.आई.कोतवाली अरविंद जैन के नेतृत्व में उप निरीक्षक प्रवीण साहू, प्रधान आरक्षक रितेश सिंह, आरक्षक अब्दुल कलीम, संजय सिंह, सुरेश रावत की टीम के द्वारा उक्त प्रकरण में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लाखों का लोन लेकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपीगण उपेंद्र सिंह परिहार पिता धनी सिंह परिहार उम्र 34 साल निवासी रेलवे कॉलोनी धनपुरी जिला शहडोल, कैलाश प्रसाद पांडे पिता छोटेलाल पांडे उम्र 32 साल निवासी अमलई जिला शहडोल, राहुल विश्वकर्मा पिता मोहन विश्वकर्मा उम्र 35 साल निवासी रेलवे कॉलोनी धनपुरी जिला शहडोल, पीतांबर पाल पिता भगवत पाल उम्र 37 साल निवासी धनपुरी जिला शहडोल, हर्ष कुशवाहा पिता हरिदास कुशवाहा उम्र 24 साल निवासी धनपुरी जिला शहडोल, सचिन बुंदेला पिता सज्जन सिंह बुंदेला उम्र 36 साल निवासी अमलई जिला शहडोल, संतोष कोल पिता कोदुबा कोल उम्र 50 साल निवासी इंदिरा नगर अमलई जिला शहडोल, रजनीश मलिक पिता रामकुमार मलिक उम्र 38 साल निवासी धनपुरी जिला शहडोल को गिरफ्तार किया गया है। उक्त आरोपियों से  फर्जी दस्तावेज एवं गबन की गई धनराशि की बरामदगी के लिए विवेचना की जा रही है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget