रेत से भरा ट्रैक्टर व धान से भरा पीकप जप्त, सट्टा खिलाते 2 पर कार्यवाही
अनूपपुर
जिले के केवई नदी ग्राम कटकोना घाट से अवैध रेत उत्खनन कर एक ट्रैक्टर अवैध रेत परिवहन कर रहा है सूचना पर थाना बिजुरी ने ग्राम कटकोना से केवई नदी घाट रोड पर कार्यवाही की। नीले रंग का स्वराज कंपनी का ट्रैक्टर मय ट्राली क्रमांक एमपी 65 ZB 2679 जिसमे 2 घन मीटर अवैध रेत मौके पर पाई अवैध रेत परिवहन करते पाया गया, जिस पर आरोपी वाहन स्वामी चालक ओम प्रकाश साहू पिता दयाराम साहू उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कटकोना को वैध खनिज दस्तावेज टीपी प्रस्तुत न करने पर ट्रेक्टर मय अवैध रेत लोडेड ट्राली विधिवत जप्त कर थाना में खड़ा कराया गया। अपराध क्रमांक 04/25 धारा 303(2), 317(5) BNS एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम तथा 77/177 mv act का प्रकरण दर्ज कर, जाँच में जुट गई हैं।
*सट्टा पर्ची काटते हुई कार्यवाही*
जिले के राजनगर बस स्टैण्ड पर लोगो से रुपए पैसे का दाँव लगाकर अंकों की सट्टा पर्ची लिख रहा है जो सूचना पर आरोपी प्रशांत बेहरा पिता स्व अभि बेहरा उम्र 39 वर्ष निवासी इंदिरा नगर थाना रामनगर से सट्टा पर्ची, डॉट पेन, नगदी 1175 रू जप्त किया गया। दूसरे प्रकरण में आरोपी विमलेश वर्मन पिता भवानी प्रसाद वर्मन उम्र 39 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 07 चर्च के पास थाना रामनगर को साइडिंग तिराहा राजनगर में लोगो से रुपए पैसे का दाँव लगाकर अंकों की सट्टा पर्ची लिखते हुए पुलिस द्वारा पकड़ा गया । आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्ची, डॉट पेन, नगदी 510/- रू जप्त किया गया। दोनों मामलों में धारा 4 (क) सट्टा अधिनियम के तहत मुक़दमा पंजीकृत किया गया है।
*1 पीकप धान जप्त*
पुलिस चौकी वेंकटनगर एवं मंडी विभाग की संयुक्त कार्यवाही दो पिकप धान मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ जाती हुई पकड़ी गई। यह धान कौन भेजा था औऱ किसके पास जा रही थी, पुलिस पूरे मामले में जांच मे जुट गई हैं, जल्द ही खुलासा होने की उम्मीद हैं।