सब्जी मंडी दुकान में बैठे व्याहपारी के बैग में 2 लाख 78 हजार अज्ञात चोर ने किया पार
शहडोल
जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित सब्जी मंडी से एक व्यापारी का पेसौ से भरा बैग चोरी हो गया जिसके बाद व्यापारी ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की है,गंज सब्जी मंडी में व्यापारी की आढ़त की दुकान है। दुकान में बैठे व्यापारी के बैग में 2 लाख 78 हजार नगद थे, जिस बैग को किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। व्यापारी को जब नगद की जरूरत पड़ी तब उसने अपने बैग की तलाश की लेकिन नगद रुपए से भरा बैग वहां था ही नहीं।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम चुनिया के रहने वाले व्यापारी कन्हैया पटेल पिता तेजमणि पटेल का सब्जी का बड़ा व्यापार है। और सब्जी मंडी में उनकी आढ़त की दुकान है,गुरुवार की सुबह वह अपनी दुकान में बैठकर व्यापार कर रहे थे। और घर से एक बैग लेकर दुकान पहुंचे थे जिसमें दो लाख 78 हजार नगद रुपए थे। पैसों से भरा बैग अचानक दुकान से चोरी हो गया। व्यापारी कन्हैया पटेल ने पुलिस से बताया कि वह अपनी दुकान में पैसों से भरा बैग लेकर घर से आए थे,और उन्हें जब दुकान में नगद रुपए की जरूरत पड़ी तो वह अपने बैग को देखने लगे लेकिन बैग वहां से गायब था। इसके बाद काफी तलाश करने पर नगद रुपए से भरा बैग का पता नहीं चला, और उन्होंने इसकी शिकायत कोतवाली में की है।
थाना प्रभारी कोतवाली रावेंद्र तिवारी ने इस संबंध में बताया कि नगद रुपए से भरा बैग चोरी होने की शिकायत आई है, इस मामले पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज किया है। आखिरकार बैग कहां से चोरी हुआ है, और किसने चोरी किया है इस मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में पुलिस टीम जांच कर रही है, थाना प्रभारी ने दावा करते हुए कहा कि जल्द ही मामले पर खुलासा किया जायेगा।