चोरी का सामान जप्त आरोपी गिरफ्तार, 19 पाव देशी शराब जप्त
शहडोल
जिले की चौकी झींकबिजुरी में पीड़ित द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम सेमरिहा में उसके दुकान का दरवाजा एवं दुकान के अन्दर अन्य सामग्री कुल कीमती 5,720 रूपये की अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है। जिसकी रिपोर्ट पर चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना स्थल का निरीक्षण कर संदेह के आधार पर संदेही मन्नू मुसलमान से पूछताछ की गई। जिसमें उसने रचित मिश्रा के साथ मिलकर चोरी 31 दिसम्बर 2024 को करना स्वीकार किया।
पुलिस द्वारा चोरी गई सामग्री एवं चोरी में इस्तेमाल सब्बल एवं मोटर सायकिल को जप्त कर दोनों आरोपियों क्रमशः मन्नू उर्फ वाजिद खान उम्र 22 वर्ष एवं तुन्नी महराज उर्फ रचित मिश्रा उम्र 21 वर्ष दोनों निवासी झींकबिजुरी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
*19 पाव देशी प्लेन शराब बरामद*
थाना बुढ़ार क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब बिक्री करने कि मुखबिर सूचना पर सउनि. मन्नू सिंह ने ग्राम हाथीडोल में आरोपिया शिव प्रसाद पनिका की पत्नी उम्र 30 वर्ष निवासी हाथीडोल के कब्जे से 19 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 1, 330 रूपये की मौके पर जप्त की गई। पुलिस द्वारा आरोपिया के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कायर्वाही की गई है।