समाचार 01 फ़ोटो 01
खेत में भारी मात्रा में मिली विस्फोटक सामग्री, क्षेत्र में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
*विस्फोटक सामग्री जब्त कर जांच के लिए भेजा*
अनूपपुर
जिले के कोतमा में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक किसान के खेत में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री पड़ी मिली। मामले की सूचना पर मौके और पहुंची पुलिस ने कोतमा पुलिस विस्फोटक सामग्री जब्त कर जांच के लिए भेज दिया है। यह सनसनी फैला देने वाली खबर अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र के ग्राम बसखली के किसान प्रकाश के खेत की बताई जा रही है।
जिले में कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम बसखली के समीप किसान प्रकाश के खेत में आपत्तिजनक विस्फोटक सामग्री आधीजली हुई स्थिति में मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार डेटोनेटर के साथ इस्तेमाल किए जाने वाले लिक्विड बारूद का यह हिस्सा है। जो की ब्लास्टिंग के समय ब्लास्टिंग की पावर बढ़ाने का कार्य करती है। जिसे एक क्विंटल से ज्यादा वजन की विस्फोटक सामग्री खुले खेत में फेंक कर जला दी गई है।
लोगों का कहना है कि, पास में ही संचालित प्राइवेट कोल माइंस द्वारा यह विस्फोटक सामग्री एक्सपायरी डेट होने के बाद फेंक दी गई है। खेत में पड़ी हुई विस्फोटक सामग्री की जानकारी ग्रामीणों द्वारा कोतमा पुलिस को दी गई थी। जहां कोतमा पुलिस उक्त स्थल में पहुंचकर पंचनामा कर जांच के लिए कुछ पैकेट की जब्ती बनाकर प्राइवेट माइंस में ही सुपुर्द कर दिया गया है। बची हुई अन्य विस्फोटक सामग्री को पास में ही जेसीबी के माध्यम से गड्ढे कर दफन कर दिया गया। इस पूरे मामले में किसान प्रकाश का कहना कि उसे भी नहीं मालूम की उसके खेत में विस्फोटक सामग्री कहा से आई और किसने फेंका। मामले में कोतमा थाना प्रभारी सुंदरेश सिंह मेरावी का कहना है कि खेत में कुछ विस्फोटक सामग्री मिली है जिसका पंचनामा करा मामले की जांच की जा रही है।
समाचार 02 फ़ोटो 02
हाथी के हमले से बाल बाल बचे वनकर्मी व ग्रामीण, लाघाटोला के जंगल में ठहरे दोनों हाथी
अनूपपुर
दोनों प्रवासी नर हाथी शनिवार को 12 वें दिन वन परिक्षेत्र,थाना एवं तहसील राजेंद्रग्राम/पुष्पराजगढ़ के पटना बीट एवं ग्राम पंचायत अंतर्गत लाघाटोला के जंगल में ठहरे एवं विश्राम कर रहे हैं जिनके द्वारा शुक्रवार एवं शनिवार की मध्य रात्रि बधार के जंगल से निकलकर विचरण करते हुए बधार,पटना के लाघाटोला में दो घरों तथा तीन ग्रामीणों के खेतों में लगी विभिन्न प्रजाति के फसलों को अपना आहार बनाया है इस दौरान लाघाटोला में मंदिर शहडोल अमरकंटक मुख्य मार्ग के समीप एक घर को दोनों हाथी घर में अचानक पहुंच कर तोड़फोड़ रहे थे जिन्हें घर के पास से भगाने के लिए हाथी गश्ती दल में लगे वनकर्मियो जिसमें परिक्षेत्र सहायक पडमनिया देवेंद्र पांडेय एवं वनरक्षक रामगोपाल पाठक ग्रामीण कौशल यादव पिता मंगल यादव एवं केवल सिंह पर एक हाथी अचानक दो बाद निरंतर चिघाड़ते/तेजी से आवाज करते हुए दौड़ाए जाने पर अपनी जान बचाने के लिए भागने दौरान दो वनकर्मी एवं ग्रामीण गिरने से घायल हो गए सुबह शनिवार की सुबह फिर से दोनों हाथी दूसरे दिन पटना बीट एवं ग्राम पंचायत के लाघाटोला गांव के समीप स्थित चिरईपानी नामक जंगल में पहुंचकर विश्राम करते जंगल के अंदर स्थित भेलमा,गुंजा,चार,तेंदू आदि पसन्दीदा पेड़ों को उखाड़ कर पेड़ों की जड़ों एवं टहनियों को खाते दिन व्यतीत करते नजर आ रहे हैं,दोनों हाथियों के निरंतर विचरण पर वनविभाग,पुलिस विभाग का गश्ती दल हाथियों पर निरंतर निगरानी रखते हुए ग्रामीणों को सचेत तथा सतर्क रहने की अपील कर रही है वहीं हाथियों के विचरण क्षेत्र की संभावना वाले स्थलों पर रात्रि होते ही हाथियों की सुरक्षा को देखते हुए विद्युत लाइन बंद रखी जा रही है शनिवार की देर रात दोनों हाथी राजेंद्रग्राम के किस गांव में पहुंचकर विचरण करेंगे यह देर रात होने पर ही पता चल सकेगा।
समाचार 03 फ़ोटो 03
गलत चिकित्सा एवं लापरवाही के कारण नवजात की हुई मृत्यु न्याय की आस में दर-दर भटक रहे परिजन
* बच्चे का शव निकालकर पीएम कराने का प्रशासन ने दिया आदेश*
अनूपपुर
डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप माना जाता है किंतु कलयुगी डॉक्टर रुपए की लालच में पहुंच और रुपयों के दम पर हॉस्पिटल का तो रजिस्ट्रेशन करवा लेते हैं, किंतु अनुभवहीन एवं प्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टाफ की कमी के कारण पीड़ित मरीज को लापरवाही के कारण जान जोखिम में डालना पड़ता है।
मामला मीरा देवी मेमोरियल हॉस्पिटल मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़ का है जहां मनजीत सिंह पिता सुरेश कुमार निवासी वार्ड क्रमांक 4 कोतमा जिला अनूपपुर द्वारा अपनी गर्भवती पत्नी को रुटीन चेकअप के लिए मीरा देवी मेमोरियल हॉस्पिटल ले गए, जहां पर पदस्थ डॉक्टर द्वारा 25 दिसम्बर 2024 को मनजीत सिंह की पत्नी को एडमिट कर ऑपरेशन द्वारा बच्चा पैदा हुआ, किंतु कुछ देर बाद ही डॉक्टर द्वारा बच्चों की हालत बिगड़ता देख एम्स रायपुर के लिए रेफर किया गया, जहां पर बच्चों को ले जाया गया और एम्स रायपुर के डॉक्टरों द्वारा बच्चों के नाभि में गलत पंचिंग के कारण ब्लड सरकुलेशन बंद न होना मृत्यु का कारण बताया गया और बच्चे को मृत्यु घोषित कर वापस ले जाने के लिए सलाह दी गई, मनजीत सिंह ने अपने नवजात पुत्र की मृत्यु की घटना सुनते ही विक्षिप्त हो गया और वह वहां से वापस कोतमा चले आए और उन्होंने यहां आकर बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया। बच्चे के मृत्यु उपरांत अंतर ग्लानि एवं पत्नी की दुख को देखकर बच्चों का पोस्टमार्टम करवाने एवं लापरवाही पूर्वक चिकित्सा किए जाने वाले डॉक्टर के विरुद्ध वाद प्रस्तुत करने का निर्णय लिया, जिसके लिए उन्होंने कोतवाली मनेद्रगढ़ जाकर प्राथमिक की दर्ज करना चाहा किंतु कोतवाली प्रभारी द्वारा डॉक्टर वर्षा सिंह को बुलाकर आपसी समझौते करने का निर्णय लिया, जिससे विवस होकर मनजीत सिंह वापस कोतमा आए और कलेक्टर अनूपपुर तथा एसपी अनूपपुर को पत्राचार कर मृतक नवजात का पोस्टमार्टम के लिए दफन गए शव को निकालने के लिए आवेदन दिया, जिस पर प्रशासन द्वारा अनुमति प्रदान करने के बाद शव निकालकर पोस्टमार्टम करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया किंतु अनुभवी शिशु विशेषज्ञ ना होने के कारण पीएम नही हो सका, जल्द पीएम कराया जाएगा अब देखना यह है कि लापरवाह मीरा देवी मेमोरियल हॉस्पिटल पर क्या कार्यवाही होती है।
इनका कहना है।
मनजीत सिंह के रिश्तेदार एम्स में पदस्थ रहे जिसके कारण एम्स में कंसर्ट कर प्रीमेच्योर डिलीवरी डिलीवरी करने के लिए बोले उनके कहने पर और मरीज की हालत को देखकर प्रीमेच्योर डिलीवरी करना पड़ा अब दुर्भाग्य बस ऐसी घटना हो गई इसके लिए हम काफी दुखी हैं!
*डॉ सतीश सिंह, मीरा देवी मेमोरियल हॉस्पिटल मनेंद्रगढ*
समाचार 04 फ़ोटो 04
श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिये प्रमुख आकर्षण का केन्द्र बना पवित्र नगर अमरकंटक
*पर्यटकों के लिए सोनमुड़ा व कपिलधारा में 151 लाख का बना ग्लास व्यू प्वाइंट*
अनूपपुर
नर्मदा , जोहिला , सोन की उद्गम नगरी अमरकंटक में केन्द्र और राज्य सरकार की करोड़ों रुपयों की बहुत सी योजनाओं के माध्यम से पिछले दो - तीन वर्षो में बहुत से कार्य करवाए गये हैं। जिसके कारण प्रतिवर्ष यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। चिंताजनक तथ्य यह भी है कि शुभारंभ किये जाने के बावजूद एसटीपी का कार्य अभी भी अपूर्ण होने से नर्मदा शुद्धिकरण सपना बना हुआ है। पिछले कुछ वर्षों में यहाँ शासकीय / अर्ध शासकीय आयोजनों में भ्रष्टाचार , अनियमितता और नशाखोरी की शिकायतें भी बढ़ी हैं। जिसे लेकर यहाँ के साधू - संतों , नर्मदा उ्दगम मन्दिर के पुजारियों और स्थानीय जनजातीय लोगों में नाराजगी बढी है।
मध्य_प्रदेश का प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक के लिए 2024 का वर्ष उल्लेखनीय तो रहा ही पर्यटक तीर्थ यात्रियों के लिए अनेकों सौगात लेकर आया था इस दौरान कई विकास कार्य पर्यटक आकर्षण के लिए हुए किए गए इससे पर्यटक तीर्थ यात्री अमरकंटक नगर में भारी तादाद में आएंगे उनको आकर्षित किए जाने के लिए कई कार्य हुए हैं मध्य प्रदेश एवं केंद्र की सरकार के द्वारा मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने विभिन्न योजनाओं के तहत विकास कार्य किए हैं और साथ ही निरंतर चल भी रहे हैं सोनमुड़ा 73 लाख रुपया की लागत से एवं कपिलधारा में 78 लख रुपए की लागत से प्राकृतिक सौंदर्यता की मनोहारी छवि को देखने के लिए ग्लास व्यू प्वाइंट का निर्माण किया गया है इससे पर्यटक तथा तीर्थ यात्री प्राकृतिक सौंदर्यता को बहुत करीब से देख सकेगे।इसी तरह रामघाट के दक्षिणी तट में घाट का विकास किया गया है तथा विद्युत व्यवस्था मनोहरी दर्शन के लिए लगाया गया है ।
रामघाट के उत्तर एवं दक्षिण तट को जोड़ने वाला झूला पुल का निर्माण कार्य कार्य 10 करोड रुपए की लागत से मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम प्रसाद योजना के तहत निर्माण चल रहा है जो कि फरवरी मध्य तक में पूरा हो जाएगा यह पर्यटक यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा ।इसी तरह प्रसाद योजना के तहत पतित पावनी मां नर्मदा जी की उद्गम स्थल मंदिर परिसर में सौंदर्यीकरण के तहत विकास कार्य अनवरत चल रहा है । पर्यटक तीर्थ यात्रियों के आकर्षित करने के उद्देश्य से पावन सलिला नर्मदा नदी के पुष्कर बांध से लगे मेकल पार्क में सतपुड़ा एडवेंचर क्लब का गत दिनों भव्य उद्घाटन हुआ है इससे सैलानी और भी लाभान्वित होंगे नगर में विभिन्न जगहों पर पर्यटन विकास निगम द्वारा सुलभ शौचालय बनाया गया है इसी तरह लोक निर्माण विभाग परिसर में अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों के लिए आवास हेतु भवन निर्माण किया गया है इसी तरह मेला ग्राउंड में मध्य वर्गीय यात्रियों के लिए आवास भवन निर्माण कराया गया है तथा कार्यक्रम हेतु विशाल ट्यूबलर स्ट्रक्चर का निर्माण का निर्माण किया गया है ।सोनमूडा में ग्लास व्यू पॉइंट का कुछ निर्माण शेष है वह भी 15 जनवरी तक पूर्ण कर दिया जाएगा जिसे पर्यटक यात्रियो के लिए खोल दिया जाएगा।
समाचार 05 फ़ोटो 05
जरूरतमंदों तक मदद पहुंचना हमारी प्राथमिकता - अपर्णा श्रीकृष्णा
अनूपपुर
साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड सोहागपुर की सुरभि महिला समिति द्वारा पुष्पराजगढ़ स्वास्थ्य एवं पोषण कार्यक्रम के तहत संचालित फुलवारी केंद्र के 6 माह से डेढ़ साल तक के 100 बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए गए । पुष्पराजगढ़ स्वास्थ्य एवं पोषण कार्यक्रम जन स्वास्थ्य सहयोग संस्था द्वारा संचालित किया जा रहा है । महरान टोला गांव में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें समिति की अध्यक्ष श्रीमती अपर्णा श्रीकृष्णा, उपाध्यक्ष सत्य रामन्ना, सचिव संगीता सिन्हा, उपक्षेत्रीय प्रबंधक विनय सिन्हा, सर्वोदय समाज के संयोजक संतोष कुमार द्विवेदी, सर्व सेवा संघ के युवा सेल राष्ट्रीय संयोजक भूपेश भूषण शामिल हुए। इस अवसर पर अपने संबोधन में सुरभि महिला समिति की अध्यक्ष अपर्णा श्रीकृष्णा ने कहा कि जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है । महिला समिति के पास यद्यपि कोई बड़े आर्थिक संसाधन नहीं हैं । महिला समिति की पदाधिकारी और सदस्य मिलकर परस्पर सहयोग से साधन जुटाकर कोयला क्षेत्र के आस पास स्थित दूर दर्ज के गांवों में सामाजिक कार्य करते हैं । हमें लोगों के बीच जाकर उनकी मदद करना अच्छा लगता है । हमारे कार्यों को एससीएल प्रबंधन का भरपूर सहयोग मिलता है ।
सर्वोदय समाज के राष्ट्रीय संयोजक वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार संतोष कुमार द्विवेदी ने कहा कि समाज में संसाधनों की कमी नहीं। कमी है संसाधनों की जरूरतमंदों तक पहुंच सुनिश्चित करने की । जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाना सरकार सामाजिक संस्था संगठनों और सक्षम लोगों का कर्तव्य है और पाना जरूरतमंदों का अधिकार । आपने सुरभि महिला समिति को आदिवासी क्षेत्र में सामाजिक कार्यों के लिए साधुवाद दिया । सर्व सेवा संघ के युवा सेल संयोजक भूपेश भूषण ने कहा कि एससीएल सोहागपुर के महाप्रबंधक पी. कृष्णा से हमने पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के कुपोषित बच्चों को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े प्रदान करने का अनुरोध किया था जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए महिला समिति के मार्फत 100 बच्चों तक गर्म कपड़े वितरित कर पीड़ित मानवता की बड़ी सेवा की है । इसके लिए एससीएल प्रबंधन और महिला समिति धन्यवाद के पत्र हैं । कार्यक्रम का संचालन जन स्वास्थ्य सहयोग संस्था के परियोजना सहायक शिवकांत त्रिपाठी ने किया ।
समाचार 06 फ़ोटो 06
कानून व्यवस्था की कसावट के लिए 11 पुलिस अधिकारी हुए स्थानांतरित
अनूपपुर
जिले में कानून व्यवस्थाओं को बेहतर समन्वय के साथ संचालन और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला अनूपपुर ने जिले के 11 पुलिस अधिकारियों की कार्य स्थली में हेर-फेर करते हुए नई जिम्मेदारी सौंपी है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी किए गए आदेश में कई पुलिस निरीक्षकों को नए थानों की जिम्मेदारी सौंपी गई है तो कुछ पुलिस उपनिरीक्षकों को थाना स्थानांतरण कर नए जगह भेजे गए हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश की सूची में रामनगर थाना प्रभारी रहे पुलिस निरीक्षक अमर वर्मा को महिला थाना अनूपपुर, उपनिरीक्षक सुमित कौशिक को फुनगा चौकी भालूमाड़ा से रामनगर थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई। वहीं पुलिस निरीक्षक संजय खलको करनपठार थाना से भालूमाड़ा थाना के प्रभारी बनाए गए हैं। इसी तरह सहायक उपनिरीक्षक अरविन्द राय को वेंकटनगर पुलिस चौकी से भालूमाड़ा और सहायक उपनिरीक्षक सुरेश अहिरवार को वेंकटनगर पुलिस चौकी से कोतमा के लिए स्थानांतरित किया गया है। जबकि भालूमाडा पुलिस निरीक्षक राकेश उइको को चचाई थाना प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक लालबहादुर तिवारी को पुलिस लाइन अनूपपुर से थाना अमरकंटक भेजा गया है। जबकि उपनिरीक्षक सोने सिंह परस्ते को बिजुरी से फुनगा चौकी भेजा गया है। इसी तरह पुलिस निरीक्षक शिव प्रसाद शुक्ला को चचाई से जैतहरी, निरीक्षक कलीराम परते को अमरकंटक थाना से पुलिस लाइन भेजा गया है। जबकि पुलिस निरीक्षक पीसी कोल को जैतहरी थाना प्रभार से मुक्त कर करनपठार भेजा गया है।
समाचार 07 फ़ोटो 07
बिना रॉयल्टी के मिनी ट्रक से हो रहा था रेत का अवैध परिवहन, वाहन हुआ जब्त
शहडोल
जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के नगर से दिनदहाड़े रेत का अवैध परिवहन मिनी ट्रक से किया जा रहा था। पुलिस ने वाहन की जांच की तो पता लगा कि वाहन में अवैध रेत लोड है। पुलिस ने मिनी ट्रक को जब्त किया है और चालक को गिरफ्तार कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बुढ़ार थाना क्षेत्र के रेलवे ब्रिज के पास से मिनी ट्रक में अवैध रेत लोड था। पुलिस ने बताया कि अवैध रेत से लोड मिनी ट्रक कॉलेज तिराहे की ओर जा रहा था, तभी पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम ने वाहन को देखा। पुलिस को देखकर चालक वाहन को लेकर तेज गति से भागने लगा, तभी पुलिस को शंका हुई और पुलिस ने रेत से भरे मिनी ट्रक को रुकवा कर कागजात की जांच की, तो चालक के पास रेत के कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिले। जिस पर पुलिस ने अवैध रेत से लोड मिनी ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी बुढ़ार संजय जायसवाल ने बताया कि मिनी ट्रक क्रमांक एमपी 18 जेड एफ 7722 के चालक अंजनी कुमार उपाध्याय एवं मलिक प्रकाश नारायण शर्मा के विरुद्ध खनिज अधिनियम व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। ट्रक का मालिक अभी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
समाचार 08 फ़ोटो 08
चोरी का सामान जप्त आरोपी गिरफ्तार, 19 पाव देशी शराब जप्त
शहडोल
जिले की चौकी झींकबिजुरी में पीड़ित द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम सेमरिहा में उसके दुकान का दरवाजा एवं दुकान के अन्दर अन्य सामग्री कुल कीमती 5,720 रूपये की अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है। जिसकी रिपोर्ट पर चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना स्थल का निरीक्षण कर संदेह के आधार पर संदेही मन्नू मुसलमान से पूछताछ की गई। जिसमें उसने रचित मिश्रा के साथ मिलकर चोरी 31 दिसम्बर 2024 को करना स्वीकार किया।
पुलिस द्वारा चोरी गई सामग्री एवं चोरी में इस्तेमाल सब्बल एवं मोटर सायकिल को जप्त कर दोनों आरोपियों क्रमशः मन्नू उर्फ वाजिद खान उम्र 22 वर्ष एवं तुन्नी महराज उर्फ रचित मिश्रा उम्र 21 वर्ष दोनों निवासी झींकबिजुरी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
*19 पाव देशी प्लेन शराब बरामद*
थाना बुढ़ार क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब बिक्री करने कि मुखबिर सूचना पर सउनि. मन्नू सिंह ने ग्राम हाथीडोल में आरोपिया शिव प्रसाद पनिका की पत्नी उम्र 30 वर्ष निवासी हाथीडोल के कब्जे से 19 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 1, 330 रूपये की मौके पर जप्त की गई। पुलिस द्वारा आरोपिया के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कायर्वाही की गई है।
समाचार 09 फ़ोटो 09
स्वच्छता अभियान-युवा टीम ने गाँव के चौपाल में स्वच्छता गीत गाकर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
उमरिया
स्वच्छता अभियान के तहत कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह के मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया द्वारा ग्राम पंचायत खेरवाखुर्द के गांव चौपाल में स्वच्छता गीत गाकर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।युवाओं ने गीत में ढोलक मंजीरा के माध्यम से गीत प्रस्तुत "लेते है संकल्प स्वच्छता का हम इसे निभायेंगे। अपने प्यारे भारत को धरती का स्वर्ग बनाएंगे। आज प्रतिज्ञा लेते हैं हम अपना फर्ज निभाएंगे।
पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता सबसे जरूरी है। स्वच्छता अपनाने से अपना घर ही नहीं बल्कि समाज के साथ साथ देश भी स्वच्छ और साफ सुथरा बन सकता है। स्वस्थ जीवन जीने के लिए स्वच्छता का विशेष महत्व है। स्वच्छता अपनाने से व्यक्ति रोग मुक्त रहता है और एक स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है। हर व्यक्ति को जीवन में स्वच्छता अपनाना चाहिए साथ ही स्वच्छता अपनाने के लिए दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए। सिगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने और इससे होने वाले नुकसान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्लास्टिक प्राणघातक जहर है। इसके प्रयोग से हमारे शरीर में धीरे धीरे जहर प्रवेश कर शरीर को रोग ग्रस्त बनाता है। यहां-वहां कूड़ा न फेंकने के साथ कूड़े के निस्तारित करने के प्रति भी ग्रामीणों को जागरूक कर लोगों से खुले में शौच नहीं जाने के लिए आग्रह किया गया।इस दौरान पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी,पर्यावरण मित्र खुशी सेन,वर्षा बर्मन,अनीता रौतेल,खुश्बू बर्मन, संजना केवट ,साक्षी रैदास,शालिनी महोबिया,शिवांजलि सोनी, महक सोनी,दीपिका मरकाम, फरहाना खातून, स्नेहा कोल, चांदनी पनिका व सभी उपस्थित रहे।