चोरो ने शासकीय स्कूल में 1.5 लाख की चोरी, पुलिस की जांच शुरू
समाचार
अनूपपुर जिले के मुंडा स्थित सरकारी हाई स्कूल में दूसरी बार चोरी हो गई। बदमाश यहां से रात करीब डेढ़ लाख का सामान चुरा ले गए। मामले में जैतहरी थाना क्षेत्र की वेंकट नगर पुलिस चौकी में शिकायत की गई है। चौकी प्रभारी अमरलाल यादव ने टीम और डॉग स्क्वॉड के साथ मौके का निरीक्षण किया।
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार सुबह जब स्कूल का भृत्य पहुंचा तो उसने गेट का टूटा ताला देखकर तुरंत प्रभारी प्राचार्य संतराम प्रजापति को सूचित किया। चोरों ने स्कूल से कंप्यूटर सेट, एलईडी टीवी, सीसीटीवी कैमरा, बायोमैट्रिक मशीन, एम्प्लीफायर, माइक सेट, इंडक्शन, 5 सीलिंग फैन, एक टैबलेट, लैमिनेटर मशीन और बिजली के उपकरण समेत कई सामान चुरा ले गए।
इस स्कूल में यह पहली चोरी नहीं है। इससे पहले भी यहां से सबमर्सिबल पंप, ट्यूबलाइट, बिजली के तार, गैस सिलेंडर और मध्याह्न भोजन के बर्तन चोरी हो चुके हैं। प्राचार्य ने बताया कि पिछली चोरी की शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं।