संभाग अंडर-15 टीम मे शार्विल खटीक का हुआ चयन
उमरिया
जिले के होनहार खिलाड़ी शार्विल खटीक का चयन शहडोल संभाग की अंडर-15 टीम के लिये हुआ है। यह टीम आगामी 5 से 7 जनवरी के बीच सागर मे आयोजित एमएम जगदाले क्रिकेट प्रतियोगिता मे भाग लेगी। बताया गया है कि जिले से चयनित होने के बाद शार्विल ने शहडोल मे हुए सप्ताहिक डिवीजन कैम्प मे हिस्सा लिया। जहां शानदार प्रदर्शन के आधार पर उनका सेलेक्शन संभागीय टीम मे भी हो गया। अब वे शहडोल डिवीजन टीम के साथ सागर के लिए रवाना होंगे, जहां उनका पहला मैच सागर के विरूद्ध होगा। शार्विल वन विभाग मे पदस्थ सहायक परिक्षेत्र अधिकारी एवं पूर्व खिलाडी दीपक खटीक के सुपुत्र हैं। इस सफलता मे उनके कोच हिमांशु यादव का भी विशेष योगदान रहा है। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश शर्मा, सचिव नीरज चंदानी, मान सिंह, शंभूदयाल शर्मा, किशोर अग्रवाल, नृपेन्द्र सिंह, संदीप सतमानी, दीपक सिंह एवं कोच हिमांशु यादव ने शार्विल को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।