14 दिवसीय विधायक कप खेल प्रतियोगिता उत्सव मेला का हुआ समापन

14 दिवसीय विधायक कप खेल प्रतियोगिता उत्सव मेला का हुआ समापन


अनूपपुर

पुष्पराजगढ़ विधानसभा अंतर्गत 14 दिवसीय विधायक कप खेल प्रतियोगिता उत्सव मेला का कार्यक्रम  जो 16 जनवरी से प्रारंभ होकर आज 30 जनवरी को सम्पन्न हुआ पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के पूरे 119 ग्राम पंचायत के लोगों को खेल के लिए आमंत्रित किया गया था जिसमे 170 टीमो ने भाग लिया 90 टीम फुटबॉल 40 टीम बॉलीबाल खो खो टीमने जौहर दिखाया जिन्हें मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया 

*संस्कृति लोक कला कृति को संजोय रखना हमारा दायित्व*

पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के विधायक फ़ुन्देलाल सिंह ने कहा की आदिवासी समुदाय की कलाकृतिया दिनों दिन बिलुप्त होते जा रही है जिन्हें बढावा देने व संजोय रखने के उद्देश्य से  संस्कृति कार्यक्रमो के माध्यम से आदिवासियों का रहन सहन रीति रिवाज को कायम रखने के लिए उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसके माध्यम से कर्मा ददरिया शैला रीना नृत्य बांस कलाकृतियों लकड़ी कला रंगोली पेंटिंग धार्मिक झांकी भजन गायन समूहिक नृत्यक आयोजन कर को कोदो कुटकी कमरा खुमरी पिटला नागर जुआड़ी आदि  का प्रदर्शनी लगाकर प्रदर्शित किया जाकर उन्हें पुरष्कृत किया गया 

*कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित*

उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता डिंडोरी विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम डिंडोरी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक पड़वार पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रमेश सिंह जिला पंचायत सदस्य भुनेश्वरी सिंह पुष्पराजगढ़ जनपद अध्यक्ष मिथलेश मरावी रिंकू मिश्रा जैतहरी जनपद अध्यक्ष राजीव सिंह भूपेंद्र सिंह राजीव सिंह गुड्डू चौहान वाशु चटर्जी मंयक त्रिपाठी  पूर्व विधायक सुदामा सिंह सिंग्राम सुखराम मरावी सत्येंद्र सत्तू पाटले अर्जुन सिंह जनपद प्रमोद मरावी तथा कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष संतोष पांडेय युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष आसुतोष सिंह मार्को एहसान अली बाबा खान प्रतिभा पांडेय प्रेमवती मार्को सहित सरपंच जनपद सदस्य सहित हजारो की तादात में शैला नृत्य गुदुम दल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget