जुआं के फड में पुलिस का छापा, 1.21 लाख नगद व 21 लाख का सामान जप्त 10 आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के बिजुरी पुलिस ने कनई नदी के पास जंगल मे ग्राम भाटाडांड मे कुछ जुआडियों द्वारा हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुई। जुआ फड खुले स्थान पर संचालित होने के कारण घेराबंदी के लिए अतिरिक्त बल की आवश्यकता थी अतः पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना रामनगर एवं पुलिस लाईन अनूपपुर से अतिरिक्त बल प्रदाय किया व एसडीओपी कोतमा आरती साक्य, एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा के सक्रिय मार्गदर्शन पर मुखबिर के बताए स्थान पर रेड कार्यवाही की गई जो मौके से जुआड़ी दीपक उर्फ दीपू सिंह पिता दिनेश बहादुर सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी श्रमिक नगर बदर, रामू शर्मा पिता राजेन्द्र प्रसाद शर्मा उम्र 36 वर्ष निवासी कोठी, रवि शंकर रजक उर्फ गोलू पिता दुखीलाल रजक उम्र 31 वर्ष निवासी बाजार दफाई भालूमाडा, कृष्णावतार गुप्ता पिता चंद्रिका प्रसाद गुप्ता उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड क्र 02 पोडगी बैकुठपुर जिला कोरिया छ.ग., लाला बैगा पिता बट्टूलाल बैगा उम्र 30 वर्ष निवासी पयासी चौकी फुनगा, रुपसाय केवट पिता रतन केवट उम्र 32 वर्ष निवासी बदरा, अबू तोशियान पिता मो. इबरार उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 14 लहसुई थाना कोतमा, जय प्रकाश मिश्रा पिता गणेश मिश्रा उम्र 42 वर्ष निवासी बुढहानपुर थाना कोतमा, रामनारायण रजवाडे पिता शिवमंगल राजवाडे उम्र 44 वर्ष निवासी खोपा चौकी करंजी थान विश्रामपुर जिला सूरजपुर छ.ग., मोहम्मद मुस्ताक पिता मोहम्मद सफीक उम्र 44 वर्ष निवासी वार्ड क्रमाक 10 रामनगर को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकडा गया तथा उनसे पूछताछ के दौरान उन्होने बताया कि अतुल मिश्रा निवासी बदरा, पप्पू मिश्रा निवासी पसाना, सरताज निवासी कोतमा , एवं टिबलू जयसवाल निवासी बिजुरी के द्वारा यहा पर व्यवस्था मुहैया कराकर जुआ का फड बिठाया जा रहा है एव पुलिस को देखकर वे सभी पैसा लेकर भाग गये। जुए की फड से कुल नगदी रकम 121000/- रुपये, 10 नग मोबाईल फोन, 1 नग स्कार्पियों, एवं 8 नग मोटर सायकल कुल मशरुका 2100000/- रुपये जप्त किया जाकर थाना बिजुरी मे अपराध 29/25 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर अनुसंधान किया जा रहा है।