क्रिकेट टूर्नामेंट का फाईनल मुकाबला रहा बादशाह 11 के नाम, हजारों दर्शक बने गवाह

क्रिकेट टूर्नामेंट का फाईनल मुकाबला रहा बादशाह 11 के नाम, हजारों दर्शक बने गवाह

*मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने किया विजेता व उपविजेता टीम को सम्मानित*


अनूपपुर 

जिले के नगरपालिका क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रमांक 06 स्थित राजीव रतन क्रीडांगन मैदान में बीते 20 दिसम्बर से आरम्भ हुए क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता में प्रति दिवस 16 स्थानों के अलग-अलग टीमों के प्रतिभागी खिलाड़ियों ने अपने-अपने जौहर कौशल का प्रदर्शन किए। जिनके प्रतिभाओं को‌ देखने‌ प्रत्येक दिवस राजीव रतन खेल मैदान में सैकड़ों कि संख्या में पहुंचकर दर्शक मैच का पूरा लुत्फ उठाते नजर आए।

आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम मुकाबला दिवस पर चिरमिरी कि टीम ने जहां पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरने पश्चात 15 ओव्हर के मैच में प्रतिद्वंद्वी टीम के लिए 125 रनों का लक्ष्य रखा गया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने मैदा में उतरी बादशाह 11 कि टीम ने महज 12 ओव्हर में जीत का सेहरा अपने सर बांधकर प्रतियोगिता मैच का प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया।

वार्ड क्रमांक 06 स्थित राजीव रतन क्रीडांगडन में हजारों कि संख्या में उपस्थित दर्शकों के बीच खेले गए अंतिम क्रिकेट मुकाबला पश्चात मुख्य अतिथि दिलीप जायसवाल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मध्यप्रदेश शासन एवं विशिष्ट अतिथी नगरपालिका अध्यक्षा सहबिन पनिका व उपाध्यक्षा प्रीति शतीस शर्मा द्वारा विजेता टीम को 51111रुपये का नगद पुरस्कार एवं उपविजेता टीम को विशिष्ट अतिथियों द्वारा 25111 रुपये का नगद ईनाम ट्राफी के साथ दिया गया।

राजीव रतन खेल मैदान में टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराने वाले आयोजकों द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीमों के लिए जहां नगद ईनाम सहित तरह-तरह के उपहारों से पुरस्कृत किया गया। वहीं अन्य खिलाड़ियों एवं मैच आयोजन टीम में शामिल लोगों को भी उनके विशेष योगदान के लिए ट्राफी के साथ सम्मानित किया गया।

आयोजित क्रिकेट मैच के अंतिम मुकाबला के दौरान मैच आयोजक भाजपा युवा मोर्चा कि टीम एवं सहयोगियों कि तारीफ करते हुए मुख्य मुकाबला खेलने वाले विजेता एवं उपविजेता कि टीम को सम्बोधित करते हुए मैच के मुख्य अतिथि व प्रदेश सरकार के कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि दोनो ही टीमों ने बेहतर तरीकों से अपने कौशल का प्रदर्शन किया किन्तु विजेता तो एक ही टीम बनता है। लिहाजा दोनो ही टीम आगामी समय में और भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभाओं को उच्च स्तर तक ले जा सकते हैं। खेल चाहे कोई सा भी हो वह ना केवल हमारे शरीर को तंदुरुस्त बनाता है। अपितु वह हमारे जौहर का विकाश भी करता है। विशेषतौर पर सार्वजनिक मंच पर यह प्रतिभा जब दिखाने का अवसर मिलता है। तब हममें एक अलग ही स्तर का आत्मविश्वास जाग्रत होता है। जो आगामी समय में भी हर समय हमारा हौसला बुलंद करता है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget