कानून व्यवस्था की कसावट के लिए 11 पुलिस अधिकारी हुए स्थानांतरित

कानून व्यवस्था की कसावट के लिए 11 पुलिस अधिकारी हुए स्थानांतरित


अनूपपुर

जिले में कानून व्यवस्थाओं को बेहतर समन्वय के साथ संचालन और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला अनूपपुर ने ३ जनवरी को नए वर्ष के मौके पर जिले के ११ पुलिस पदाधिकारियों की कार्य स्थली में हेर-फेर करते हुए नई जिम्मेदारी सौंपी है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी किए गए आदेश में कई पुलिस निरीक्षकों को नए थानों की जिम्मेदारी सौंपी गई है तो कुछ पुलिस उपनिरीक्षकों को थाना स्थानांतरण कर नए जगह भेजे गए हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश की सूची में रामनगर थाना प्रभारी रहे पुलिस निरीक्षक अमर वर्मा को महिला थाना अनूपपुर, उपनिरीक्षक सुमित कौशिक को फुनगा चौकी भालूमाड़ा से रामनगर थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई। वहीं पुलिस निरीक्षक संजय खलको करनपठार थाना से भालूमाड़ा थाना के प्रभारी बनाए गए हैं। इसी तरह सहायक उपनिरीक्षक अरविन्द राय को वेंकटनगर पुलिस चौकी से भालूमाड़ा और सहायक उपनिरीक्षक सुरेश अहिरवार को वेंकटनगर पुलिस चौकी से कोतमा के लिए स्थानांतरित किया गया है। जबकि भालूमाडा पुलिस निरीक्षक राकेश उइको को चचाई थाना प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक लालबहादुर तिवारी को पुलिस लाइन अनूपपुर से थाना अमरकंटक भेजा गया है। जबकि उपनिरीक्षक सोने सिंह परस्ते को बिजुरी से फुनगा चौकी भेजा गया है। इसी तरह पुलिस निरीक्षक शिव प्रसाद शुक्ला को चचाई से जैतहरी, निरीक्षक कलीराम परते को अमरकंटक थाना से पुलिस लाइन भेजा गया है। जबकि पुलिस निरीक्षक पीसी कोल को जैतहरी थाना प्रभार से मुक्त कर करनपठार भेजा गया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget