समाचार 01 फ़ोटो 01

गांजा परिवहन पर तीन आरोपियों को 10-10 वर्ष का कठोर कारावास,1 लाख का जुर्माना

अनूपपुर

प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनूपपुर पंकज जायसवाल की न्यायालय ने अवैध गांजा परिवहन के आरोपियों 42 वर्षीय राजकुमार दीवान,56 वर्षीय सुशील कुमार यादव एवं 42 वर्षीय महेन्द्र कुमार रौतिया निवासी तीनो निवासी खोंगापानी थाना झारखण्ड जिला एमसीबी (छग) को 10-10 वर्ष का कठोर कारावास एवं 1 लाख रूपयें के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने की। लोक अभियोजक ने बताया कि 10 सितम्बार 2022 को थाना रामनगर पुलिस ने कार क्रमांक सीजी.10 एफ 2676 को पकड़ा में जिसमें महेन्द्र कुमार रौतिया, सुशील कुमार यादव एवं कार चालक राजकुमार दीवान तीनों निवासी खोंगापानी के वाहन की तलाशी वाहन की डिक्की में एक बोरी में 21 पैकेट गांजा मिला जिसका कुल वजन 39 किलोग्राम था। मौक पर कार व गांजा को जप्त करते हुए तीनो आरोपियों गिरफ्तार अपराध स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियमए 1985 के तहत पंजीबद्ध कर प्रथम सूचना रिपोर्ट लेख की गई। जिसे विवेचना उपरांत न्यायालय के समक्ष चलान प्रस्तुत किया। जहां न्यायालय ने तीनो आरापियों को दोषी पाते हुए 10-10 वर्ष का कठोर कारावास एवं 1,00,000/-रू0 के अर्थदण्ड की सजा सुनाई।

समाचार 02 फ़ोटो 02

पीआरटी नर्सिंग के छात्र-छात्राएं ले रहीं मेंटल क्लिनिकल ट्रेनिंग, सेवा क्षेत्र में निखार रहे अपना हुनर

अनूपपुर

जिला मुख्यालय में संचालित पंडित रामगोपाल तिवारी कॉलेज ऑफ नर्सिंग नर्सिंग की छात्र-छात्राएं मानसिक आरोग्यशाला ग्वालियर में अपनी ट्रेनिंग ले रहे हैं और अपनी उत्तम सेवा प्रदान कर रहे है।

चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए महाविद्यालय के विद्यार्थियों का मानसिक आरोग्यशाला ग्वालियर में क्लीनिकल प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ, मानसिक आरोग्यशाला ग्वालियर में अनुशासित ढंग से जहाँ हॉस्पिटल के मैट्रन के निर्देशों का पालन करते हुए नर्सिंग के विद्यार्थियों को अस्पताल में प्रतिदिन किए जाने वाले कार्य और कार्य के दौरान अनुसरण किए जाने वाले अनुशासन और अस्पताल के विषय में अवगत कराया। मानसिक आरोग्यशाला ग्वालियर के प्रमुख द्वार के सामने बहुत ही अनुशासित ढंग से विद्यार्थियों को अस्पताल और मरीज के प्रति उनके दायित्वों, कर्तव्यों और अनुशासन के विषय में बताया गया तत्पश्चात विद्यार्थी को विविध वार्डों में जाकर के वार्ड और वार्ड के मरीजों से मिलाया गया। तत्पश्चात विद्यार्थी का क्लीनिकल प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ। विद्यार्थियों के सहयोग के लिए आज महाविद्यालय के प्रबंधक विजय तिवारी, प्राध्यापक रणविजय शाही, दोहिता अस्पताल में रही।

समाचार 03 फ़ोटो 03

3 वनपाल एवं 7 वनरक्षक को डीएफओ ने स्टार लगाकर किया पदोन्नत

अनूपपुर

मध्यप्रदेश के शासन वनविभाग द्वारा जारी आदेशानुसार अनूपपुर वन मंडल के तीन वनपालो को कार्यवाहक उप वन क्षेत्रपाल तथा 7 वनरक्षकों को कार्यवाहक वनपाल के पद पर पदोन्नति किए जाने के आदेश पर अनूपपुर वन मंडलाधिकारी विपिन कुमार पटेल ने वन मंडल कार्यालय में मंगलवार को सभी पदोन्नत कर्मचारियों को स्टार लगाकर अलंकृत करते हुए पदोन्नत किया।

विदित है कि मध्यप्रदेश शासन के वनविभाग मंत्रालय द्वारा जारी आदेशानुसार अजय कुमार पांडेय वन संरक्षक वन वृत शहडोल ने अनूपपुर वन मंडल में रिक्त पदों के अनुसार तीन वनपाल रिचर्ड रेगी राव,भारत सिंह श्याम एवं महिपाल सिंह को वनपाल से कार्यवाहक उप वन क्षेत्रपाल तथा सात वनरक्षको संपत सिंह धुर्वे,चरण सिंह मार्को,भारतदास सोनवानी,प्रीतम सिंह राणा,अभिलाष सोनी,रमाकांत पटेल एवं जगत सिंह मसराम को वनरक्षक पद से कार्यवाहक वनपाल के पद पर पदोन्नत होने पर अनूपपुर वन मंडलाधिकारी विपिन कुमार पटेल के द्वारा मंगलवार की दोपहर वन मंडल कार्यालय अनूपपुर मे स्टार लगाकर अलंकृत करते हुए पदोन्नत किया।

इस दौरान वन मंडलाधिकारी पटेल ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी सौपे गए दायित्वो को निष्ठा पूर्वक निभाने का प्रयास करेंगे उन्होंने कहा कि क्षेत्र के वन अधिकारी/कर्मचारी अपने शासकीय दायित्वो तथा व्यक्तिगत कार्यो दौरान मोटरसाइकिल से आवागमन करने दौरान हेलमेट का अनिवार्य तौर पर लगा कर ही आवागमन करें ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके इस दौरान मुख्य लिपिक महेंद्र कुमार द्विवेदी वन परिक्षेत्र अधिकारी अनूपपुर स्वर्ण गौरव सिंह प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे हैं।

समाचार 04 फ़ोटो 04

पोंनाग धाम परिसर रामकृष्ण मंदिर से भगवान हुए चोरी

शहडोल

जिले के हालात बद से बद्तर होते जा रहे हैं, पहले आमलोगों के घर से चोरी की घटनाएं सामने आती थी, अब भगवान ही चोरी हो गये, यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि विराट की नगरी में नंदगोपाल भी अब सुरक्षित नहीं रहे। चोरी की शिकायत थाने में की गई है। 

घटना के संदर्भ में बताया गया कि पोंनाग तालाब के समीप स्थित पोंनाग धाम परिसर में रामकृष्ण मंदिर स्थापित है, यहां के पुजारी पं. मोहन लाल आज मंदिर का गेट बंद करने गये तो, उन्होंने देखा कि मंदिर से भगवान की प्रतिमा ही गायब है, सूचना पर सोहागपुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे है और मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

समाचार 05 फ़ोटो 05

महिला के साथ अस्पताल परिसर में मारपीट व बलवा ,भाजपा नेता पुत्र समेत कई पर मामला दर्ज

सुरक्षा कर्मियों के साथ भी की मारपीटरामा बाई क्रिश्चियन अस्पताल का मामला

शहडोल 

एक महिला से सरेआम मारपीट ,छेड़खानी व बलवा मामला सामने आया है ,कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत क्रिश्चियन अस्पताल के सामने बीते रात हुई इस वारदात की शिकायत पर भाजपा नेता के पुत्र समेत आधा दर्जन से अधिक आरोपियों पर कोतवाली थाने में पीड़ित महिला द्वारा दर्ज कराई गयी है । जिस पर भाजपा नेता के पुत्र समेत आधा दर्जन से अधिक आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है । आरोपियों में शिल्पा ताण्डी, ऐरोन ताण्डी, केके ताण्डी , अमित उर्फ़ गोल्डी दुबे, गोलू बिहारी, गोपाल सिंह एवं तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ धारा भारतीय न्याय संहिता की धारा 74,(2), 115(2), 126(2) ,296,351(2) तथा ता.हि. की धारा 354,147,149,323,341,294,506 के तहत मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है ,जबकि शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है।

शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को बताया करीब 15 वर्ष से वह रामा बाई अस्पताल के कैम्पस के कमरे में रह रही हैं। रात में मेवाड़ अस्पताल के पास किराने की दुकान में किराना समान खरीदने गई थी, दुकान से वापस अपने कमरा जा रही थी तभी अस्पताल बिल्डिंग के आगे जैसे ही अपने कमरे तरफ मुड़ी , तो रास्ते के किनारे काले रंग की कार क्रमांक एमपी 18 जेडसी 7001 में आरोपी बैठे थे। जिसके बाद पुरानी रंजिश को लेकर शिल्पा ताण्डी एवं गोल्डी दुबे मुझे मां बहन की बुरी बुरी गाली देने लगे । इतना ही नही बुरी नियत से मेरी चोटी पकड़ कर गोल्डी दुबे, ऐरोन ताण्डी, केके ताण्डी मुझे जबरन घसीट कर अपने घर तरफ ले ज लगे।

*सुरक्षा कर्मियों के साथ भी मारपीट*

पीड़ित महिला ने बताया कि जब मेरे साथ यह वारदात हुई तो मेरे चिल्लाने की आवाज सुनकर अस्पताल कैम्पस में मौजूद गार्ड अरुण यादव, शिवम सरोज और सुरेश वैश्य, चन्द्रप्रकाश यादव इत्यादि लोग आकर बीच बचाव करने लगे, तभी शिल्पा ताण्डी, ऐरोन ताण्डी, केके ताण्डी, गोल्डी दुबे और गोलू बिहारी, गोपाल सिंह तथा अन्य तीन लोग डण्डा एवं लात घूसा से मारपीट व करने लगे । जिसमे सुरक्षा कर्मी भी चोटिल हो गये । वहीँ मुझे पकड़कर घसीटने और मारपीट करने से बाये कंधा और दाहिने हथेली, सिर में चोट लगी है। आरोपियों ने धमकी दी है की अगर कल तक मै अस्पताल कैम्पस से नहीं हटूंगी तो वह मुझे परिवार सहित जान से खत्म कर देंगे।

शिकायतकर्ता महिला ने आरोप लगाया है कि शिल्पा ताण्डी आये दिन अस्पताल कैम्पस में रहने वालों के साथ अकारण झगडा विवाद करती है आज मेरे साथ रंजिशन शिल्पा ताण्डी शहडोल के गुण्डा अमित उर्फ़ गोल्डी दुबे, गोलू बिहारी, गोपाल सिंह एवं अन्य तीन लोगो को पैसा देकर बुला कर अपने पति केके ताण्डी और बेटा ऐरोन ताण्डी के साथ सुनियोजित ढंग से रास्ते में रोक कर मारपीट की गयी है । जिसके बाद पीडिता ने अरुण यादव, शिवम सरोज और चन्द प्रकाश यादव के साथ कोतवाली जाकर घटना की शिकायत दर्ज कराई । पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

गोरतरा में बाघ के मूवमेंट की खबर , वन अमला सर्चिंग अभियान में जुटा

शहडोल । 

शहडोल के बीट अंतरा अंतर्गत पचगांव- बिरहुलिया मार्ग से लगभग 2 सौ मीटर दूर वनक्षेत्र में तीन दिन पहले बाघ की आमद और एक ग्रामीण को निवाला बनाने के 72 घंटे बाद भी तीन दिन से गांवों में बाघ के आमद की दहशत गोरतरा के पास सर्चिंग में जुटा वन अमला। बाघ को लेकर ग्रामीणों में दहशत बरकरार है । वन विभाग को शहडोल शहर से लगे ग्राम गोरतरा के आसपास बाघ के मूवमेंट की खबर मिली है ,जिसके बाद वन अमला सक्रीय हो गया है और बाघ की लोकेशन पता लगाने में टीम जुट गयी है । शहर से सटे क्षेत्र में बाघ के मूवमेंट की खबर के बाद दहशत और बढ़ गयी है । क्योंकी अब तक उस बाघ के मूवमेंट का सही पता नहीं चल पाया था जिसने एक ग्रामीण के शरीर के आधे हिस्से को खा लिया था । पिछले तीन दिन से अंतरा ,सिंहपुर ,बोड़री तथा खैरहा समेत आसपास के गाँवों के लोग दहशत में हैं ,उन्हें इस बात का खौफ हर पल सता रहा है कि न जाने कब उनका सामना भी कहीं बाघ से न हो जाए ।हलाकि वन अमला बाघ की सर्चिंग और उसके मूवमेंट का पता लगाने में जुटा हुआ है। कुछ दिनों पहले एक महिला व बीते दिनों एक ग्रामीण को मार चुका है बाघ

घटना के बाद से ही वन अमले की अलग अलग टीम वनक्षेत्रों की सतत् गश्ती कर स्थानीय ग्रामीणों को वन्यप्राणी के मूवमेन्ट की जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है। वनमण्डलाधिकारी वनमण्डल दक्षिण शहडोल श्रद्धा पेन्द्रे द्वारा आमजनो से अपील की गयी है कि वे अकेले जंगलों में न जाए । यदि वन्यप्राणी कहीं भी दिखाये देता है तो उसे न तो परेशान करे एवं न ही वन्यप्राणी को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान न पहुँचाए । लेकिन इस अपील के बीच ग्रामीण अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता में नजर आ रहें हैं ,क्योंकी अब तक बाघ का सही मूवमेंट का पता नहीं चल सका है । वन अमला बाघ के पद चिन्हों के आधार पर उसके मूवमेंट का पता लगाने में लगा हुआ है । इस बीच गोरतरा के आसपास बाघ के मूवमेंट की खबर मिलने के बाद वन अमला मुस्तैदी के साथ उसकी लोकेशन ट्रैप करने में जुट गया है ।

*रात ही नहीं दिन में भी सता रहा भय*

बाघ के हमले में एक व्यक्ति की मौत के बाद से अंतरा समेत आसपास के गाँवों में दहशत फैली हुई है । ग्रामीणों को इस बात का भय सता रहा है कि कही रात के अँधेरे में बाघ उनके घरो तक न पहुँच जाए । ग्रामीण काफी डरे सहमे हुए है । उन्हें रात ही नहीं दिन में भी बाघ की ही आमद का डर सताता रहता है । विदित हो कि जिले में जंगली जानवरों का रिहायसी इलाके के आसपास विचरण अब सामान्य सी बात हो गयी है । बीते माह मेडिकल कालेज आगे खेतौली पिकनिक स्पॉट में बाघ के हमले में कई लोग घायल हुए थे । इसके अलावा केशवाही वनपरिक्षेत्र में सड़क किनारे तेंदुआ नजर आया था । जिसने एक ग्रामीण की बकरी को अपना शिकार बनाया था । लेकिन जनहानि का यह पहला मामला बीते दिन पहले सामने आया । इसके बाद अब वन परिक्षेत्र से सटे गाँवों में दहशत फ़ैल गयी है।

इस सम्बन्ध में डीएफओ श्रद्धा पेंद्रों से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि हमे गोरतरा में बाघ के मूवमेंट की जानकारी मिली है ,जिसके बाद वन अमला पूरी सतर्कता के साथ उसकी लोकेशन का पता लगाने में जुट गया है । जैसे ही उसकी सही जानकारी मिलती है आप सबको अवगत कराया जाएगा । फिलहाल सभी से सतर्क रहने की अपील की जा रही है।

समाचार 07 फ़ोटो 07

डिजिटल अरेस्ट की कोशिश, वीडियो कॉल में असली पुलिस को देखकर ठग ने काट दिया फोन

*युवक को झूठे केस में फंसाकर रुपये की मांग*

शहडोल 

जिले में एक बार डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया। युवक को झूठे केस में फंसाकर रुपये की मांग की गई। गनीमत रही कि युवक घबराया नहीं औा तुरंत ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित साइबर सेल के पास पहुंच गया।  समय पर मदद मिल जाने से युवक डिजिटल अरेस्ट का शिकार होने से बच गया।

जानकारी के अनुसार आवेदक आशीष कुमार सेन पिता चंद्रशेखर सेन, जोकि पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। वो शहडोल अपने रिश्तेदार को छोड़ने आया था। आशीष के पास जैसे ही फोन आया उसने तुरंत ही मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय शहडोल के साइबर सेल को दी। इसके बाद ठग से साइबर सेल शाखा में पदस्थ पुलिसकर्मी सत्य प्रकाश मिश्रा ने खुद वीडियो कॉल पर बात की और जमकर फटकार लगाई। आरक्षक ने तीखे शब्दों में इंस्पेक्टर को कहा कि तुम लोगों को बेवकूफ बनाकर पैसे ऐंठते हो। साइबर सेल कर्मी और ठग के बीच वीडियो कॉल में बात हुई तो पुलिस कर्मी ने देखा कि ठग ने खाकी वर्दी पहन रखी है और उसकी वर्दी में तीन तीन सितारे जड़े हुए हैं। 

तीन सितारे वाली वर्दी पहनने वाला कोई इंस्पेक्टर नहीं बल्कि लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी करने वाले ठग गिरोह का एक सदस्य था। ठग युवक को झांसा देते हुए डरा धमकाकर उससे रुपये ऐंठना चाह रहा था। युवक फोन आने के दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय के ही आसपास था, इसलिए वह तुरंत जालसाज से बात करते हुए साइबर सेल शाखा में पहुंच गया। वहां मौजूद आरक्षक सत्य प्रकाश मिश्रा से युवक की मुलाक़ात हुई। फिर आरक्षक ने तथा कथित इंस्पेक्टर बनाम ठग से बातचीत की और उसे जमकर लताड़ लगाई। जब ठग को यह आभाष हो गया कि युवक सच में असली पुलिस के पास पहुंच गया है तो फिर उसने फोन काट दिया।

समाचार 08 फ़ोटो 08

5 साल से लोकार्पण के इंतजार मे खंडहर बन गया उप स्वास्थ्य केंद्र, जिम्मेदार मौन

उमरिया

शासन द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं मे विस्तार के कई योजनाओं के माध्यम से लाखों रूपये का आवंटन किया जा रहा है, परंतु अव्यवस्था और लापरवाही के चलते इसका लाभ नागरिकों को नहीं मिल पा रहा है। इसका एक उदाहरण जिले की नौरोजाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम देवरी मजरा मे खड़ा उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन है। जो लोकार्पण के इंतजार मे खंडहर बन चुका है। बताया गया है कि स्वास्थ्य विभाग ने 28 लाख रूपये की लागत से ग्राम पंचायत देवरी मजरा मे इस उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कराया था। भवन मे बाकायदा बिजली फिटिंग, पानी के लिये बोर और सबमर्सिबल पंप आदि उपकरण लगाये गये थे। इनमे से पंप टेस्टिंग के बाद ठेकेदार ने निकाल लिया था। बताया गया है कि करीब 5 साल बीत जाने के बाद भी इस भवन का शुभारंभ नहीं किया गया है। रखरखाव के आभाव मे बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है। दीवारों में दरार आ गई है, प्लास्टर उखड़ कर गिरने लगा है। यहां तक कि टाइल्स भी निकल गये हैं। इतना ही नहीं चोर बिजली का सामान, पंखे आदि निकाल कर ले गये हैं। सूत्रों के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस निर्माण मे भारी धांधली की है। उनके द्वारा ठेकेदार से मिलीभगत कर पूरी राशि का भुगतान भी करा दिया है। उसके बाद न तो भवन मे उप स्वास्थ्य केन्द्र का संचालन हुआ और नां ही अधिकारियों ने इसकी हालत जानने का प्रयास किया। ग्रामीणो का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कमीशन खा कर इससे किनारा कर लिया है। सवाल उठता है कि जब भवन की जरूरत नहीं थी, तो इतनी बड़ी रकम खर्च ही क्यों की गई। स्थानीय नागरिकों ने मुख्यमंत्री और जिले के कलेक्टर से मामले की जांच कर भ्रष्ट अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

समाचार 09 फ़ोटो 09

संदिग्ध हालत मे मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

उमरिया

जिले के समीपस्थ ग्राम अमड़ी के एक युवक की लाश संदिग्ध परिस्थितियों मे मिली है। मृतक का नाम नारायण पिता फग्गू बैगा 28 बताई गई है। जो अपने घर से किसी रिस्तेदार के यहा दशगात्र मे जाने के लिये निकला था। सुबह नारायण बैगा का शव उसके घर से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित अगनहुड़ी गांव मे खेरदाई के पास पाया गया। शव के पास एक बोरी मिली है। जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्यारों ने युवक का काम तमाम करने के बाद उसकी लाश यहां लाकर फेंकी है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, एएसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया तथा थाना कोतवाली प्रभारी बालेन्द्र शर्मा मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौंप दिया गया है। पुलिस इस प्रकरण की जांच मे जुट गई है।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget