पुलिस ने 08 फरार वारंटियो को किया गिरफ्तार, निगरानी व गुंडा बदमाशों की चेकिंग

पुलिस ने 08 फरार वारंटियो को किया गिरफ्तार, निगरानी व गुंडा बदमाशों की चेकिंग 


अनूपपुर

रात्रि को जिले के समस्त थानों में विशेष काम्बिंग गश्त का संचालन किया गया। इस अभियान के तहत गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड़, जिला बदर आरोपियों की चेकिंग, निगरानी एवं गुण्डा बदमाशों की निगरानी जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को अंजाम दिया गया।

थाना कोतवाली अनूपपुर की पुलिस टीम ने रात्रि गश्त के दौरान 08 फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया। इनमें से प्रमुख रूप से रवि पाल पिता डोमारी पाल (निवासी सकरिया, अनूपपुर), जो कि 04 वर्षों से फरार था, जिसके विरुद्ध माननीय न्यायालय  द्वारा चेक बाउंस के मामले में प्रकरण क्रमांक 522/21, धारा 138 NIA Act के अंतर्गत स्थाई गिरतारी वारंट जारी किया गया है। इसके अलावा, न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंट के आधार पर राजु उर्फ राजकुमार कोल  निवासी ग्राम कोडा , प्रीतम उर्फ मुसरा राठौर निवासी ग्राम हर्री, शिवनारायण पटेल  निवासी  कांसा को भी पुलिस ने हिरासत में लिया।

रात्रि काम्बिंग गश्त के दौरान जिला बदर अपराधियों की भी चेकिंग की गई, जिसमें गुड्डु उर्फ हरवंश श्रीवास्तव, आशीष उर्फ सोनू केवट, सतेंद्र उर्फ लूरी सिंह, राहुल रजक के घरों पर दबिश दी गई। इसके अतिरिक्त निगरानी बदमाशों  प्रकाश वासिल, गोलू गोड़, विशंभर पंवार, सोनू सिंह परस्ते, शहजाद खान, मोहम्मद सादिक, रवि श्रीवास्तव, सिंकु उर्फ विवेक गुप्ता के ठिकानों की भी चेकिंग की गई। इसके साथ ही, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल, लॉज एवं ढाबों पर भी सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस पूरी कार्यवाही के दौरान पुलिस ने थाना क्षेत्र में अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए कठोर कदम उठाए और लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया।


Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget