सडक़ मरम्मत मे गुणवत्ता की अनदेखी व लापरवाही SECL को लाखों का चूना लगा रहा ठेकेदार

सडक़ मरम्मत मे गुणवत्ता की अनदेखी व लापरवाही SECL  को लाखों का चूना लगा रहा ठेकेदार


उमरिया 

जिले के नौरोजाबाद क्षेत्र मे कोयले का उत्पादन करने वाली एसईसीएल जोहिला एरिया द्वारा सडक़ मरम्मत कार्य मे की जा रही धांधली इन दिनो जिले भर मे चर्चा का विषय बनी हुई है। सूत्रों के मुताबिक कंचन ओपन माईन्स से नौरोजाबाद साईंडिंग तक करीब 10 किलोमीटर के रोड मेंटीनेंस का ठेका किसी निजी कांट्रेक्टर को मिला है। जिसके द्वारा खुलेआम फर्जीवाड़ा कर कम्पनी को लाखों रूपये का चूना लगाया जा रहा है। ठेकेदार सडक़ के गड्डो को भरने के लिये  घटिया सामग्री का उपयोग कर रहे हैं। जिससे सडक़ कुछ ही दिनो मे पुन: उसी हालत मे आ जायेगी। गौरतलब है की कंचन ओपन एवं विंध्या माइंस से भारी मात्रा मे कोयले का उत्पादन होता है। उत्पादित कोयले को भारी वाहनो की मदद से साईंडिंग तक पहुँचाया जाता है। इसके अलावा रोड सेल के जरिये  वाहनो द्वारा कोयले का परिवहन भी होता है। ये वाहन इसी सडक़ से आवागमन करते हैं। इसके बावजूद ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताहीन मरम्मत कार्य किया जा रहा है। आरोप है कि कम्पनी के अधिकारियों की मिलीभगत से मरम्मत के नाम पर सिर्फ औपचारिकता ही पूरी की जा रही है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget