पीआरटी कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल BMLT द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत
*एक बार पुनः छात्राओं ने किया महाविद्यालय का नाम किया रोशन*
अनूपपुर
नगर में संचालित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान पंडित रामगोपाल तिवारी महाविद्यालय के पैरामेडीकल संकाय के विद्यार्थियों बहुप्रतीक्षित परीक्षा परिणाम विगत दिवस 24.12.2024 को मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर के द्वारा घोषित हुआ जिसमें महाविद्यालय में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों का परिणाम उत्कृष्ट रहा। महाविद्यालय के विद्यार्थियों प्रतिस्पर्धात्मक रूप से अध्ययन करते हुए उकृष्ट अंक अर्जित किए और महाविद्यालय का परिणाम 100% रहा। महाविद्यालय में अध्ययनरत BMLT द्वितीय वर्ष की छात्रा चंदा देवी ने 83.41% प्रथम स्थान, छात्रा रश्मि चौधरी ने 83.33% द्वितीय स्थान, छात्रा लक्ष्मी राठौर ने 83.16% तृतीय स्थान अंक जितकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है
इस अवसर पर महाविद्यालय के संचालक डॉ देवेन्द्र कुमार तिवारी जी बताया कि परीक्षा परिणाम देखकर हम बहुत खुश है और बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। यह हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थियों उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम अर्जित किया है। परीक्षा परिणाम देखकर महाविद्यालय परिवार और सभी विद्यार्थियों खुशी की लहर है। महाविद्यालय के प्राध्यापक रणविजय साही,श्वेता सिन्हा ,दोहिता सोनवानी,प्रिया तिवारी, रवि त्रिपाठी,अशोक मिश्रा, अंजना साहू, दीपिका श्रीवास,स्नेहा श्रीवास्तव,कमला सिंह,ने अपनी सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।