शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई, दो वाहन हुए जप्त
अनूपपुर
जिले के थाना राजेंद्रग्राम पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध जोहिला पुल के पास वाहन चेकिंग की गई। वाहन चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल क्रमांक MP -52-ZA-2459 के वाहन चालक जो बसनिया तरफ से राजेन्द्रग्राम आ रहा था, जिसे रोका जाकर वाहन चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रहलाद सिंह पिता बिहारी सिंह उम्र 28 साल निवासी बम्हनी थाना समनापुर जिला डिंडोरी का होना बताया, चालक के मुंह से शराब की दुर्गन्ध आ रही थी, व शराब के नशे में वाहन को चला रहा था। वाहन चालक प्रहलाद सिंह का शराब परीक्षण अल्कोवाईजर मशीन से चेक किया गया तो एल्कोहल की मात्रा 224.5 mg/100 ml पाया गया तथा एक बिना नंबर मोटरसाइकिल टीवीएस एस स्पोर्ट चालक को वाहन चैकिंग के दौरान रोककर चैक किया जो शराब के नशे में अपना वाहन चलाते पाया गया जिसको शराब परीक्षण अल्कोवाईजर मशीन से चेक किया गया तो एल्कोहल की मात्रा 82.6 mg/100 ml पाया गया, कोई भी दस्तावेज पत्र मौके पर नहीं होना पाया गया । आरोपी वाहन चालक द्वारा शराब के नशे मे वाहन चलाने पर एवं मौके से वाहन के कोई भी दस्तावेज पेश न करने पर अनावेदक चालको का कृत्य धारा 185,130/177 (3) मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने पर मौके पर गवाहों के समक्ष चैकिंग पंचनामा तैयार कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दोनों मोटर सायकिल जप्त किया व जप्तशुदा वाहनो को पुलिस स्टाफ की मदद से थाना लाकर थाना परिसर में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। अनावेदको के विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 652/2024 , 653/5024 धारा 185,130/177(3) मोटर व्हीकल एक्ट का कायम कर न्यायालय में पेश किया।