जिले में पहुँचा दो हाथियों का समूह, वन विभाग एलर्ट
अनूपपुर
दो हाथियों का समूह छत्तीसगढ़ राज्य के जीपीएम जिला अंतर्गत वन परिक्षेत्र मरवाही के शिवनी बीट अंतर्गत डडिया मालाडांड गांव/जंगल में विचरण करते हुये 24 दिसंबर की रात 8:15 बजे मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत वन परिक्षेत्र एवं तहसील जैतहरी अंतर्गत चोलना बीट एवं गांव में गूजरनाला को पार करते हुए प्रवेश कर गये है जो वर्तमान समय झिरियाटोला में विचरण कर रहे हैं दोनों हाथियों के समूह पर निगरानी रखे जाने हेतु वन विभाग जैतहरी के अधिकारी/कर्मचारी निगरानी में लगे हुए है।