समाचार 01 फ़ोटो 01

शिकार का प्रयास करते पकड़े गए 7 शिकारी, उपयोग में लाई गई सामग्री को वन विभाग ने किया जप्त

*न्यायालय के आदेश पर भेजे गए जेल*

अनूपपुर

वनविभाग द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन वाइल्ड ट्रैप के तहत वनमण्डलाधिकारी अनूपपुर विपिन कुमार पटेल के निर्देशन एवं उप वनमण्डलाधिकारी अनूपपुर गौरव जैन के मार्गदर्शन में लगातार की जा रही कार्यवाही के क्रम में वन परिक्षेत्र जैतहरी के वनक्षेत्र में वन्यप्राणी शिकारियों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही की गई इस दौरान गोबरी बीट में विद्युत लाइन से करंट बिझाने के लिए लगाई गई सामग्री के साथ शिकार के प्रयास के सात आरोपियों को वनविभाग द्वारा सामग्री सहित गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने बाद न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।

वनस्टाफ द्वारा गश्ती के दौरान वनपरिक्षेत्र जैतहरी के अंतर्गत रात बीट गोबरी के कक्ष क्रमांक आरएफ-302 के वनक्षेत्र में करंट से वन्यप्राणियो के शिकार करने का प्रयास करने वाले सात आरोपियों गजरुप सिंह,अशोक नायक,नारायण नायक,झुल्लू सिंह,सन्तोष सिंह,कृपाल सिंह,कोमल सिंह सभी निवासी ग्राम गौरेला थाना जैतहरी के विरूद्ध वन अप,क्रमांक 4433/20 वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

आरोपियो के द्वारा वनक्षेत्र में वन्यप्राणियों के शिकार के लिए लगाया गया जी,आई,तार,बांस की खूंटी एवं,शिकार के उद्देश्य से वनक्षेत्र में लगाये फंदे आदि जप्त किये गये। उक्त कार्यवाही में प्रशिक्षु आईएफएस अंशुल तिवारी प्रभारी वनपरिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी,विवेक मिश्रा वनक्षेत्रपाल जैतहरी, कार्यवाहक वनपाल/परि, सहायक जैतहरी पूरन सिंह,डांग स्कार्ट शहडोंल,बीटगार्ड गोबरी कुंदन शर्मा,वनरक्षक कोमल सिंह,राकेश शुक्ला,सतेंद्र मिश्रा  आदि का सहयोग रहा।9

समाचार 02 फ़ोटो 02

कन्या छात्रावास की 5 छात्राए परीक्षा के दौरान हुई बेहोश, पेट दर्द की थी शिकायत

अनूपपुर

जिला मुख्यालय में स्थित अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास में अध्यनरत पांच परीक्षा के दौरान छात्राओ को तबीयत बिगड़ने पर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार कार्य किया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास क्रमांक 1 में अध्यनरत छात्रा आर विभा बनावल, लक्ष्मी महरा, रीतू महरा, नेमवती और ज्योति बांधव सभी छात्राएं कक्षा आठ में अध्यनरत हैं। जिनका रात्रि छात्रावास में दर्द और चक्कर आने की शिकायत हुई थी। इसके पश्चात छात्रावास अधीक्षक ने उन्हें दर्द की दवा दी जिसके बाद उन्हें आराम हो गया था। सुबह छात्रावास में भोजन के पश्चात छात्राएं कन्या विद्यालय परीक्षा में शामिल होने के लिए गई हुई थी। जहां यह छात्राएं बेहोश हो गई इसके बाद इन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार कार्य किया जा रहा है। मामले की सूचना मिलने के पश्चात सहायक आयुक्त आदिवा सी विकास विभाग ने मौके पर पहुंचकर छात्राओ के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इसके साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस बी अवधिया ने भी उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

छात्रावास अधीक्षक रेखा मरावी ने बताया कि छात्रावास में कक्षा 6 से 8 तक 48 छात्राएं अध्ययनरत है। जिनमें से एक छात्रा शुक्रवार की शाम को तबीयत खराब होने पर उन्हें जानकारी दी थी जिसके बाद छात्र को कुछ समय के बाद दवा लेने पर आराम हो गया था। विद्यालय से छात्रावास की पांच छात्राओ के बेहोश होने की सूचना मिली जिन्हें मौके पर पहुंचकर उपचार के लिए चिकित्सालय भिजवाया गया।

सिविल सर्जन डाक्टर एसबी अवधिया ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग जैसी कोई बात नहीं है, परीक्षा के तनाव की वजह से छात्राए बेहोश हो गई थी जिनका उपचार करने के पश्चात वह स्वस्थ हालत में है। सभी तरह की जांच भी कराई गई है जिसमें खून की कमी जैसी कोई बात सामने नहीं आई है।

समाचार 03 फ़ोटो 03

अच्छी शिक्षा हमारे जीवन में संस्कार और अनुशासन के भाव पिरोती है : राजेन्द्र तिवारी

पीआरटी महाविद्यालय में संपन्न हुआ वार्षिक स्नेह सम्मेलन

अनूपपुर

अनूपपुर में संचालित उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थान पंडित राम गोपाल तिवारी महाविद्यालय में स्नेह सम्मेलन,वार्षिकोत्सव  का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंचस्थ अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के अनुपम छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात् अतिथियों का श्रीफल शॉल एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर व बैच लगाकर स्वागत किया किया गया। अतिथियों के सम्मान में विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि डॉ अवधिया द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियो का यह सुनहरा समय है जिसे अपने पूरे लगन एवं मनोयोग से एकाग्र चित्त होकर अध्ययन में लगाना चाहिए।

वहीं शासकीय अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ, अनिल सक्सेना ने विद्यार्थियो को सदैव कुछ बेहतर की तलाश में सदैव प्रयत्नशील रहना चाहिए। माननीय जिला संघचालक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ राजेंद्र तिवारी ने कहा कि युवाओं को असीमित शक्ति का भंडार है जिसे स्वामी विवेकानंद जी के द्वारा सुझाए गए मार्ग में चलकर पूर्ण अनुशासन और संस्कार के साथ जीवन पथ उत्तरोत्तर चल कर लगाना चाहिए।  अजीत मिश्र ने अपने उद्बोधन में बताया कि यह समय कुछ करने और समाज को देने का है, आज का विद्यार्थी अपना लक्ष्य तय कर उस लक्ष्य को पाने को लालायित रहता है। आप भी उन्हीं में से एक है,यह महाविद्यालय एक छोटे से प्रतिष्ठान से बढ़कर आज एक विशाल रूप लें लिया है जिसमें महाविद्यालय परिवार का प्रयास आप सभी का विश्वास है। डॉ. देवेन्द्र तिवारी ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों और शिक्षकों को एक बेहतर शिक्षक और विद्यार्थी को एक अच्छा शिष्य बनने की प्रेरणा दी।

उद्बोधन के उपरांत विद्यार्थियों के द्वारा मोहक प्रस्तुतियां दी गई जिन्हें देखकर अतिथियों के द्वारा बहुत प्रशंसा की गई। तत्पश्चात् महाविद्यालय में उत्कृष्ट स्थान अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों के कर कमलों से प्रशस्तिपत्र एवं पारितोषिक प्रदान किया। विद्यार्थियों में उत्साह की लहर देखी गई। महाविद्यालय में नव आगंतुक विद्यार्थियों का स्वागत समारोह भी वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा रखा गया। जिसमें उनके द्वारा विविध गतिविधियां कर प्रत्येक कनिष्ठ विद्यार्थीयों को एक-एक गिफ्ट प्रदान किया गया । विद्यार्थियों में कुछ विशेष जिज्ञासा का समन्वय देखा गया ।

समाचार 04 फ़ोटो 04

अज्ञात कारणों से अधेड़ की जिला अस्पताल पहुंचने के पूर्व हुई मौत

अनूपपुर 

अज्ञात कारणों से 40 वर्षीय अधेड़ को परिजनों द्वारा उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाकर डॉक्टर से परीक्षण कराया जिस दौरान डिप्यूटी डॉक्टर ने अधेड़ को पूर्व से मृत होना बता कर घटना की जानकारी अस्पताल पुलिस को दिए जाने पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही की। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चचाई थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत मेडियारास के चचाईबस्ती निवासी 40 वर्षीय बल्देव कोल पिता शंभू कोल को परिजनों द्वारा घर पर अचानक बेहोश होने से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर ड्यूटी डॉक्टर से परीक्षण कराया परीक्षण दौरान ड्यूटी डॉक्टर ने बल्देव कोल को जिला चिकित्सालय पहुंचने के पूर्व मृत होना बताते घटना की जानकारी जिला अस्पताल पुलिस को दिए जाने पर अस्पताल पुलिस द्वारा परिजनों की उपस्थिति में मृतक के शव का पंचनामा कर ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,कराने बाद मृतक के शव का अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौपा।

इस संबंध में मृतक की पुत्री स्तुति कोल ने बताया कि उसका विवाह आठ माह पूर्व मेडियारास में दीपक कोल के साथ हुआ है विवाह के कुछ माह वाद से ससुराल पक्ष के पति,सांस,ससुर,देवर अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर उसे परेशान कर प्रताड़ित करते हैं शुक्रवार की रात ससुराल पक्ष के कहने पर अपने पिता बल्देव कोल के साथ मां एवं अन्य परिजनों को विवाद के निराकरण हेतु पंचायत करने के लिए मेडियारास ससुराल में आए रहे हैं जहां ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा मेरे पिता एवं परिजनों के साथ अभद्रता,हाथापाई किए जाने से पिता बल्देव कोल बुरी तरह आहत हुए जिनके चचाईबस्ती स्थित घर पहुंचते ही तबीयत अचानक खराब होने से बेहोश हो जाने पर जिला अस्पताल लाया गया रहा अस्पताल में डॉक्टर ने जांच दौरान मृत घोषित किया रहा हैं।

समाचार 05 फ़ोटो 05

बिजली करेंट से घायल लंगूर का हुआ उपचार, रखा गया निगरानी में

अनूपपुर

बिजली करंट एवं आवारा कुत्तों के हमले से गम्भीर रूप से घायल मादा लंगूर के एक ग्रामीण के आंगन में आकर ठहरे होने की सूचना पर वनविभाग,वन्यजीव संरक्षक एवं पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा उपचार कर उसे सोनमौहरी के जंगल में स्थित नर्सरी में निगरानी के तौर पर सुरक्षित रखा गया है।

इस संबंध में बताया गया कि अनूपपुर-जैतहरी मुख्य मार्ग के मध्य छुलहा गांव जाने वाले रेल्वेअंडर ब्रिज के पास रहने वाले पुरुषोत्तम पटेल के आंगन में विगत तीन-चार दिनों से एक मादा लंगूर जिसके शरीर के अनेकों हिस्सों में करंट लगने एवं आवारा कुत्तों द्वारा हमले किए जाने के कारण गंभीर रूप से घायल रही है की सूचना मिलने पर सोनमौहरी बीट के वनरक्षक राजबली साकेत,वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल,पशु चिकित्सा विभाग के एव्हीएफओ रूपनारायण सिंह के द्वारा सुरक्षाश्रमिक राम सिंह,भैयालाल सिंह के सहयोग से सफलतापूर्वक उपचार किया गया इस दौरान देखा गया कि कई दिन पूर्व के घाव होने पर मादा लंगूर के शरीर में चोट वाले स्थल से सडन हो जाने के कारण कीड़े निकल रहे थे जिसका सुरक्षित उपचार करते हुए वनविभाग एवं पशुविभाग के द्वारा भविष्य में भी उपचार किए जाने को लेकर सोनमौहरी बीट में स्थित नर्सरी में सुरक्षित रखा गया है गम्भीर रूप से घायल लंगूर की जल्द ही स्वस्थ होने की संभावना है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

मुख्यालय में युवा कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन, गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग

अनूपपुर

सदन मे गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भारतरत्न बाबासाहेब अंबेडकर जी पर अभद्र टिप्पणी एवं भाजपा सांसद मंत्री द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को धक्का देने तथा नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी पर फर्जी केस दर्ज करने के विरोध मे आज दोपहर 2 बजे  सामतपुर तालाब चौक अनूपपुर मे युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। जिसमे प्रदेश कांग्रेस महासचिव विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को, पूर्व विधायक मनोज कुमार अग्रवाल जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेश जैन, संतोष मिश्रा, सतेंद्र दुबे, विशेष रूप से उपस्थित रहें। धरना प्रदर्शन के दौरान भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए गृह मंत्री अमित शाह के विरोध में जमकर नारे बाजी की गई और गृहमंत्री अमित शाह द्वारा माफी मांगे जाने व गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की गई। तत्पश्चात विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को, पूर्व विधायक मनोज कुमार अग्रवाल, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राजेश जैन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोष मिश्रा, जनपद पंचायत जैतहरी अध्यक्ष युवा कांग्रेस जिला महासचिव राजीव सिंह एवं युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राघवेंद्र पटेल द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए अमित शाह द्वारा दिए गए बयान, भाजपा सांसदो द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को धक्का देने व राहुल गांधी के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करने पर विरोध दर्ज करते हुए भाजपा सरकार किए गए सभी कृत्यों की कड़ी निंदा की गई। अंत में जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान ने उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा हमारी मांगों को नहीं माना गया तो हम सभी बड़े स्तर पर आंदोलन व प्रदर्शन किया जाएगा।

समाचार 07 फ़ोटो 07

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ ने मजदूर को बनाया अपना शिकार

उमरिया 

जिले के बांधवगढ़ में बाघ ने एक मजदूर को अपना शिकार बना लिया। जंगल में शव के अवशेष मिले। मृतक के सिर, उंगली और हाथ से मृतक की पहचान हुई। यह पूरा मामला बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली कोर जोन का है।

जानकारी के मुताबिक, गढ़पुरी के कुलुहाबाह में बाघ ने एक मजदूर को अपना निवाला बना डाला। बाघ के हमले से ग्राम खेरवा निवासी 35 वर्षीय खेरहा बैगा की मौत हो गई। जंगल में उसके शरीर के टुकड़े मिले। सिर, उंगली और हाथ से मृतक की पहचान हुई। बताया जा रहा है कि मृतक गढ़पुरी में बहन के घर पर रहकर मजदूरी करता था।

मजदूर की मौत से परिजनों में मातम पसरा हुआ है। वहीं घटना के बाद से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। बाघ के हमले के बाद से ग्रामीणों में डर फैल गई है। आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी बाघ द्वारा कई लोगों को शिकार बनाया जा चुका हैं। इसके बाद भी वन विभाग की टीम कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है।

समाचार 08  फ़ोटो 08

युवा टीम ने ग्राम सरसवाही श्रमदान कर बनाया बोरी बांध, जल संरक्षण का दिया संदेश

उमरिया

जल संरक्षण के उद्देश्य से उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन व मुख्य कार्यपालिका अधिकारी जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह के मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया द्वारा ग्राम सरसवाही में नदी का पानी रोकने के लिए 100 बोरियों का बांध बनाया।

पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी ने बताया कि स्वच्छता, भक्ति के बाद दूसरी सबसे महत्वपूर्ण चीज है, गांधीजी के अनुसार,”जब तक आप झाड़ू और बाल्टी अपने हाथों में नहीं लेते तब तक आप अपने गांव एवं कस्बे को स्वस्थ नहीं कर सकते।” युवाओं ने आमजन से की अपील करते हुए कहा कि प्रदूषण रोकने के लिए प्लास्टिक से बने उत्पादों का कम से कम इस्तेमाल करें ताकि हमे प्लास्टिक से मुक्ति मिल सके। उन्होंने कहा कि लोगों में जागरूकता फैलानी होगी ताकि लोग भी प्लास्टिक का इस्तेमाल कम से कम करे।उन्होंने बताया कि न केवल नदी का जल बचा रहे हैं बल्कि इससे हमारे बोरवेल कण पर जल स्तर भी बढ़ेगा बीते वर्ष अल्प वर्षा के चलते जैसे पिछले वर्ष पानी के लिए परेशान होना पड़ा वह नहीं होना पड़ेगा युवाओं में ऐसी जागृति उनकी एकता और अच्छी सोच से आई है।नदी पर सभी ने श्रमदान कर बोरी बंधान का कार्य किया इस बोरी बंधान को बनाने में सभी ने एकजुटता से जो सफलता प्राप्त की वह निश्चित से आगामी समय में सभी ग्रामवासी एवं आसपास के लोगों के लिए लाभदायक होगी।उन्होंने कहा कि बांध बनाने के बहाने पूरे गांव के लोग एकजुट होते हैं, जिससे सामाजिक बंधन और भी प्रगाढ़ हो रहा है।इस दौरान पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी, पर्यावरण मित्र खुशी सेन,मुस्कान महोबिया,सोनिया पटेल,साक्षी रैदास,लष्मी महोबिया,खुश्बू बर्मन,फरहाना खातून,अनुसूइया दहिया,शालिनि महोबिया,मुस्कान सोनकर,वर्षा बर्मन,खुशी पाठक व सभी उपस्थित रहे।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget