नीदरलैंड से आए सैलानियों ने बनाई चूल्हे पर रोटी, मांदर की थाप का लिया आनंद
*उमरगोहान में बनाए गए होमस्टे में आकर सैलानियों ने लिया पर्यटन का आनंद*
अनूपपुर
मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा जिले के पर्यटन स्थल अमरकंटक के समीप ग्राम उमरगोहान में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने होमस्टे विकसित किए जा रहे हैं। हाल ही में कलेक्टर हर्षल पंचोली ने ग्राम भ्रमण कर यहां बन रहे होमस्टे का निरीक्षण करने के साथ ही इन्हें देशी-विदेशी पर्यटकों को यहां आने के लिए प्रेरित करने की बात कही थी। जिसके बाद से होमस्टे में बुकिंग की शुरुआत हो चुकी है।
*भारत भ्रमण पर हैं विदेशी सैलानी*
नीदरलैंड से भारत भ्रमण के लिए आए सैलानी भारत में कुल तीन सप्ताह बिताने वाले हैं। इन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत छत्तीसगढ़ के लमना से की थी और उसके बाद ग्राम उमरगोहान पहुंच कर दो दिनों का स्टे किया। दोनों ही सैलानी बताते हैं कि उन्हें यहां का परिवेश बहुत ही अच्छा लगा। उन्होंने चूल्हे में रोटी और अन्य पारंपरिक भोजन बनाया एवं स्वाद लिया जो लाजवाब था। इसके बाद आदिवासी लोकगीतों पर ग्रामीणों के साथ जमकर थिरके, मांदर की थाप का आनंद लिया परंपरागत रंगों से साज-सज्जा की और आसपास की खूबसूरती का आनंद लिया।
*पर्यटकों के लिए उमरगोहान बनेगा बेहतर ऑप्शन*
सतपुड़ा के मेकल वैली पर्वत श्रृंखला में स्थित पर्यटन स्थल और पवित्र नगरी अमरकंटक के प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ लेने पर्यटकों का जमावड़ा देखते ही बनता है। अमरकंटक से पुष्पराजगढ़ मार्ग से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम उमरगोहान स्थित है, जहां जिला प्रशासन और मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा होमस्टे तैयार किए गए हैं तथा पर्यटकों हेतु सभी मूलभूत आवश्यकताओं का ध्यान रखा गया है। मार्ग से बेहतर कनेक्टिविटी होने से यहां पर्यटक आसानी से पहुंच सकते हैं और ग्रामीण परिवेश से रू-ब-रू हो सकते हैं।