लोकतंत्र सेनानी व पूर्व विधायक जुगल किशोर गुप्ता का निधन
अनूपपुर
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठतम नेता पूर्व विधायक एवं लोकतंत्र सेनानी जुगल किशोर गुप्ता का उपचार के दौरान रात्रि लगभग 8:00 बजे निधन हो गया है। शहडोल संभाग के कद्दावर नेता जिन्होंने समाजवादी आंदोलन में संघर्ष के प्रतीक रहे, आपातकाल में जेल में रहकर प्रजातंत्र की रक्षा के लिए अपने जीवन का बहुमूल्य समय समाज को समर्पित किया। 1977 में अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए अनेक विकास कार्यों एवं समाज के विभिन्न वर्गों के उत्पीड़न के विरुद्ध संघर्ष के नायक रहे। भूमि अधिग्रहण से कोयला खदानों में रोजगार दिलाने के लिए संघर्ष के बल पर अहम भूमिका निभाई, राजनीति में सुचिता एवं ईमानदारी के प्रतीक रहकर संपूर्ण जीवन समाज एवं राष्ट्र निर्माण में समर्पित किया। जुगल किशोर गुप्ता अपने 82 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुके थे, कुछ दिन पूर्व ही लगभग एक सप्ताह अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे, उसके बाद रायपुर अन्य अस्पताल में भर्ती कराए गए थे, अस्पताल में एडमिशन के पूर्व उन्होंने अपने जीवन की अंतिम सांस ली है, उनके ज्येष्ठ पुत्र विजय कुमार गुप्ता ने बताया है कि 29 दिसम्बर को दोपहर 3:00 बजे बिजुरी स्थित उनके पैतृक भूमि में अंतिम संस्कार किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के संयुक्त जिला शहडोल के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने उनके निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा शहडोल संभाग को सार्वजनिक क्षेत्र में उनके निधन से भारी क्षति हुई हैं।