उपेन्द्र मिश्रा पीटीआई का स्टेट ऑफिशियल खेल विशेषज्ञ क्रिकेट के रूप में हुआ चयन
अनूपपुर
लोक शिक्षण संचनालय भोपाल के गत दिवस पारित आदेश में अनूपपुर जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकरा में पदस्थ पीटीआई उपेन्द्र कुमार मिश्रा को स्टेट ऑफिशियल, खेल विशेषज्ञ क्रिकेट के रूप में चयन किया जाकर उपेन्द्र को मिली नई पारी की जवाबदारी सौपी गई।
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर सरिता नायक के आदेशानुसार जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर संतोष बाजपेई,के निर्देशानुसार जिला क्रीड़ा अधिकारी शेख खलील कुरेशी,विद्यालय प्राचार्य आर पी सोनी के मार्गदर्शन में अशोकनगर में आयोजित 68वी शालेय राज्य स्तरीय क्रिकेट 17 वर्ष बालक में एम्पायरिंग की भूमिका में नजर आए बड़े ही सहज सरल मृदुभाषी पीटीआई उपेन्द्र कुमार मिश्रा गत दिवस विभागीय अधिकारी कर्मचारी क्रिकेट प्रतियोगिता में ग्वालियर में मध्य प्रदेश जनजातीय कार्य विभाग के दल में शामिल होकर अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया था लोक शिक्षण संचनालय भोपाल के द्वारा दायित्वों का निर्वहन कर अशोकनगर में एम्पायरिंग के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
*विभाग सहित जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई*
विद्या विशेषज्ञ के रूप में उनकी इस उपलब्धि पर जिला क्रीड़ा अधिकारी शहडोल एवं संभागीय क्रिकेट डीसीए शहडोल के सचिव अजय कुमार द्विवेदी, बीसीसीआई लेवल एम्पायर कोच राकेश त्रिपाठी जिला अनूपपुर अजय मिश्रा,विनय सिंह सचिव जिला क्रिकेट संघ जिला क्रीड़ा अधिकारी शेख खलील कुरेशी,सरपंच सकरा संतोष सिंह,पंचायत सकरा के सभी जन प्रतिनिधि विद्यालय परिवार के बीडी पटेल, अरूण गुप्ता,विनोद कुमार,जशवंत वाधवा,रेखा दीक्षित, लवकेश कुमार, मधु तिवारी सुनील जी, फूलमती देवी संजय कोल,प्रेषित दाश, निधि तिवारी, साहिल मंसूरी, शारदा चौरसिया, सुरेंद्र सिंह,गणेशवती, पीटीआई परिवार संगीता दीन,राजेंद्र त्रिपाठी प्रेम पांडे, विनोद कुमार,रोहित,लल्लू लाल मिश्र, सलीम सिद्दकी अरूण सिंह,शिवकुमार मार्को,मनोज सोनी,दीपक कुमार राठौर,विवेक यादव,संतोषी सोनी,संजय सर,मिथलेश कुमार मिश्रा विनोद केवट,संदीप मंडल, शेख कुनेने कुरेशी,सुश्री सलमा खान,दिवाकर सर वसन्त परस्ते,सहित खेल प्रेमियों ,इष्ट मित्रो ने अपनी बधाई शुभकामनाएं दे उज्ज्वल भविष्य की कामना की।