अलग-अलग घटनाओं में बाइक से टकराने पर वृद्धा व ट्रेन से टकराने पर वृद्ध की मौत
अनूपपुर
अनूपपुर एवं अमलाई क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में मोटरसाइकिल से टकराने पर वृद्धा एवं ट्रेन से टकराने पर वृद्ध की मौत हो गई घटना की सूचना पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
घटना के संबंध में बताया गया कि चचाई थाना अंतर्गत अमलाई नगर के मुख्य मार्ग में देर शाम बाजार से घर पैदल जा रही 58 वर्षीय सोनिया कोल पति अच्छेलाल कोल निवासी डोरियाटोला पर सामने से आ रहे मोटरसाइकिल चालक ने ठोकर मार दी, जिससे वृद्धा सोनिया कोल के शरीर में गंभीर चोट आने पर परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया, लेकिन उसके पहुंचने की पूर्व मौत हो गई, वहीं मोटरसाइकिल चालक नाबालिक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार बाद बेहतर उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किया गया है।
दूसरी घटना अनूपपुर थाना अंतर्गत परसवार गांव में रविवार की दोपहर घर से मेन रोड की ओर आ रहे 85 वर्षीय दुलीचंद पटेल पिता रामप्रसाद पटेल निवासी ठकुरानटोला परसवार की अनूपपुर से अमलाई की ओर जा रही मेमो यात्री ट्रेन से टकराने पर शरीर के अनेकों हिस्सों में गंभीर चोट आने से स्थल पर ही मौत हो गई दोनों घटनाओं पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गई।