समाचार 01 फ़ोटो 01

डा. नीरज श्रीवास्तव की कृति नर्मदा के मेघ साहित्य अकादमी द्वारा चयनित

अनूपपुर

अनूपपुर के डा नीरज श्रीवास्तव की कृति नर्मदा के मेघ  का चयन साहित्य अकादमी द्वारा प्रकाशनार्थ चयनित किया गया है। डा श्रीवास्तव को जिले के गणमान्य जनों ने शुभकामनाएँ प्रदान की है।

2022-23 के लिये साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद के निदेशक डॉ. विकास दबे जी नें प्रदेश के जिन 80 साहित्यकारों की प्रथम कृति के प्रकाशन योजना हेतु साहित्यकारों का चयन किया है, उसमें अनूपपुर जिले से पी. एम. कॉलेज ऑफ एक्सीलेन्स , शासकीय तुलसी महाविद्यालय के हिन्दी के विभागाध्यक्ष डॉ. नीरज श्रीवास्तव की प्रबंधात्मक कृति ‘‘ नर्मदा के मेघ‘‘ भी है। जिसमें मॉ नर्मदा के नैसर्गिक सुषमा, अमरकंटक की वादियों में मेंघो का अनुपम सौन्दर्य, यहॉ की आदिवासी संस्कृति का मनोहारी चित्रण एवं मॉ नर्मदा का आध्यात्मिक वैशिष्ठ्य का वर्णन है । डॉ. श्रीवास्तव की इस उपलब्धि पर डॉ. अनिल सक्सेना प्राचार्य, पी.एम. कॉलेज ऑफ एक्सीलेन्स, शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं महाविद्यालय परिवार ने बधाई दी है । डॉ. नीरज श्रीवास्तव को इस इस उपलब्धि पर साहित्यकारो में प्रसन्नता की लहर है।

समाचार 02

अवैध रूप से रेत उत्खनन कर परिवहन करने पर पुलिस की कार्यवाही।

अनूपपुर

मुखबिर द्वारा सूचना पर ग्राम केवई नदी छतई घाट से अवैध उत्खनन कर परिवहन करने की सूचना प्राप्त होने थाना बिजुरी से टीम गठित कर के छतई मुख्य सड़क पर रेड कार्यवाही कर एक नीले रंग का स्वराज कंपनी का ट्रैक्टर मय ट्राली पकड़ा गया जो ट्रैक्टर चालक पुलिस को देखकर मौके से ट्रेक्टर ट्रॉली छोड़कर फरार हो गया। ट्रॉली में  3 घन मीटर अवैध रेत मौके पर पाई गई। जिसे गवाहो के समक्ष मौके पर जप्त किया जाकर थाना बिजुरी लाया गया। तथा आरोपी वाहन स्वामी चालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।

समाचार 03

श्रमिक की मौत के मामले में नही हुई कार्यवाही

अनूपपुर

जिले के रामनगर थाना जिला अनूपपुर के अंतर्गत 28 दिसम्बर 2023 को एएमडी ओसीएम के उपक्षेत्रीय प्रबंधक बिपिन कुमार,खान प्रबंधक अनवर सुहैल अंसारी तथा खान अभियंता एस बाबू शंकर के खिलाफ 304A 34 की धारा FIR NO 0439 रामनगर में दर्ज है परंतु विगत घटना घटित हुए 01 वर्ष हो गया है परंतु रामनगर पुलिस एएमडी खुली खदान के इन अधिकारियों के खिलाफ आज तक कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। जिसके चलते कोयला खान में काम करने वाले श्रमिकों में काफी आक्रोश है।जिला पुलिस अधीक्षक अनूपपुर से कर्मचारियों ने मांग की है कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करते हुए इन्हें गिरफ्तार किया जाय। चूंकि श्रमिक बालकरण नापित की मृत्यु इन्हीं अधिकारियों की लापरवाही से हुई है और ये अधिकारी रामनगर पुलिस को अपने दबदबे में रखे हुए है, तभी तो 01वर्ष बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।पुलिस अधीक्षक से श्रमिकों की अपेक्षा है कि कार्यवाही जल्द से जल्द हो।

समाचार 04

विश्वविद्यालय में करवाई जाएगी शोध प्रवेश परीक्षा

अनूपपुर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक इकाई द्वारा बीते कुछ समय से स्थानिक छात्रों के कल्याण को देखते हुए विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा में शोध प्रवेश के लिए शोध प्रवेश परीक्षा आयोजित करने हेतु ज्ञापन दिया गया, जिसको मानते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने विश्वविद्यालय में हो रहे नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट के माध्यम से शोध प्रवेश के साथ ही शोध प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का बड़ा फैसला लिया है। यह विद्यार्थी परिषद के साथ-साथ सभी छात्रों की बहुत बड़ी जीत है क्योंकि इससे जिन छात्रों का नेट उत्तीर्ण नहीं है उनको भी अपनी योग्यता प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।

समाचार 05 

विश्व ध्यान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

अनूपपुर

21 दिसंबर 2024  विश्व ध्यान दिवस के अवसर जन अभियान परिषद के नेतृत्व में वि.खं. अनूपपुर के सेक्टर क्र.4 ग्राम पंचायत बरतराई में ध्यान सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित छात्रों को ध्यान से  होने वाले लाभ से अवगत कराते हुए अपने दैनिक जीवन में ध्यान की प्रक्रिया को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में नवांकुर संस्था पसान के प्रतिनिधि उमा देवी परामर्शदाता - शिवानी सिंह, कृष्णा देवी ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बरतराई से राधा देवी भलवाही से देववती सीएमसीएलडीपी छात्र मालती, निशा, नेहा एवं स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही।

समाचार 06 फ़ोटो 06

दामिनी कोल माइंस में शौंचालय की मांग पर तीन घंटे ठप्प रहा उत्पादन, निर्माण कार्य शुरू होने के बाद हड़ताल हुई समाप्त

समाचार

शौंचालय की मांग पर कर्मचारियों की हड़ताल, तीन घंटे तक ठप्प रहा उत्पादन

*दामिनी कोल माइंस का मामला, शुरू हुआ निर्माण कार्य*

शहड़ोल

महारत्न कंपनी के नाम से जाने जाने वाली कोल इंडिया के एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र अंतर्गत दामिनी भूमिगत खदान में शौंचालय की मांग को लेकर शनिवार को तीन घंटे तक उत्पादन कार्य ठप्प रहा । प्रथम शिफ्ट में आने वाले सभी कर्मचारी सुबह से ही हड़ताल पर बैठ गये ।

भारतीय कोयला खदान भारतीय मजदूर संघ बीएमएस द्वारा एक दिन पूर्व शुक्रवार को प्रबंधन के साथ हुई आईआर मीटिंग के दौरान इस समस्या के तत्काल निराकरण करने की मांग की गयी थी लेकिन कालरी प्रबंधन द्वारा एक बार फिर इस कर्मचारी समस्या की अनदेखी कर दी गयी थी । जिस पर बैठक के दौरान ही भारतीय मजदूर संघ सोहागपुर क्षेत्र के महामंत्री ओंकार द्विवेदी ने इस कर्मचारी हितैषी मांग की अनदेखी करने पर प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया गया , उनकी बात का समर्थन करते हुए उनके साथ मौजूद उनके साथियों ने कालरी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शनिवार को दामिनी माइंस में कामकाज बंद कर हड़ताल की चेतावनी थी । लेकिन फिर भी प्रबंधनद्वारा इसकी अनदेखी कर दी गयी थी । अरबों रुपए के राजस्व देने वाली माइंस में सैकड़ों कर्मचारियों के बीच शौंचालय का नहीं होना भी एक ताज्जुब की बात है ।

*कई बार उठाई जा चुकी थी मांग*

भारतीय मजदूर संघ सोहागपुर क्षेत्र के महामंत्री ओंकार द्विवेदी ने इस बारे में बताया कि प्रति माह हमारी यूनियन की ओर से प्रबंधन के साथ होने वाली बैठक के दौरान इस मुद्दे को सामने लाकर इसका निराकरण करने की मांग की जाती रही है ,लेकिन प्रबंधन हमारी इस समस्या की अनदेखी करता रहा । कई बार कालरी प्रबंधन के सामने बैठक के दौरान इस समस्या को रखने के बाद भी इसका समाधान नहीं किया गया तो शनिवार को भारतीय कोयला खदान ( भारतीय मजदूर संघ ) के बैनर तले दामिनी माइंस के मुख्य द्वार के सामने कमर्चारियों ने काम छोड़ अनशन शुरू कर दिया । इस दौरान माइंस में प्रथम पाली में आने वाले करीब साढ़े चार सौ से अधिक कर्मचारियों में से किसी ने भी खदान के अंदर प्रवेश नहीं किया । सभी ने एक स्वर में कहा कि इतनी बड़ी माइंस में जिसमे करीब साढ़े सात सौ कर्मचारी कार्यरत हैं ,वहाँ उन्केव लिए एक शौंचालय तक का नहीं होना शर्म की बात है । अगर आज शौंचालय का काम शुरू नहीं कराया गया तो माइंस में उत्पादन कार्य अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया जाएगा ।

*शुरू हुआ निर्माण कार्य*

पता चला है कि माइंस में पूर्व में बना शौंचालय पूर्ण रूप से जर्जर हो चुका है ,उसमे न तो पानी की व्यवस्था थी और न ही बिजली की । वह उपयोग के लायक ही नहीं बचा है । ऐसे में माइंस में तीनो शिफ्ट में कार्यरत महिला एवं पुरुष कमर्चारियों को काफी परेशानी का समाना करना पड़ रहा था । आज हुई हड़ताल के बाद प्रबंधन के कान खड़े हुए और शौंचालय का काम शुरू करा दिया गया है ।जिसके बाद हड़ताल समाप्त कर प्रथम शिफ्ट के कर्मचारी काम के लिए माइंस के अंदर गये । इस दौरान बीएमएस के क्षेत्रीय महामन्त्री के अलावा कार्यवाहक अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद मिश्रा ,क्षेत्रीय उपमहामंत्री अखिलेश्वर मिश्रा , क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रताप सिंह ,दामिनी इकाई के अध्यक्ष नीरज कचेर ,सचिव शरद गुप्ता , जेसीसी नागेन्द्र तिवारी तथा रजनीश खरे व जयसिंह गहरवार समेत बीएमएस के सैकड़ो अन्य कार्यकर्ता तथा अन्य कर्मचारी मौजूद रहे । बी एम एस पदाधिकारियों के प्रयास से आज लम्बे समय से कर्मचारियों को होने वाली समस्या से निजात मिलने का रास्ता खुल गया ।

समाचार 07 फ़ोटो 07 

हाईवे पर बाघ कर रहा है चहल कदमी, धूप लेते नजर आया, वाहनों की रुकी रफ्तार

*वन विभाग हुआ एलर्ट, करवाई मुनादी*

शहड़ोल

शहडोल कटनी हाईवे के मदारी ढाबे के पास शनिवार सुबह-सुबह बीच हाईवे पर अचानक बाघ आ आया। सुबह की इस घटना के बाद सड़क पर वाहनों की आवाजाही रुक गई। सुबह बाघ को देखकर लोगा रोमांचित हो गए और उसका वीडियो बनाने लगे। घटना का ये वीडियो अब सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

संभागीय मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर शहडोल कटनी हाईवे घुनघुटी मार्ग पर मदारी ढाबे के सामने बीच हाईवे पर सुबह-सुबह एक बाघ चहलकदमी करते दिखाई दिया। हाईवे होने की वजह से यहां वाहनों की आवाजाही रहती है। बीच सड़क पर जब लोगों ने इस बाघ को देखा तो वाहनों की रफ्तार रुक गई। 10 से 15 मिनट तक यह बाघ बीच हाईवे पर घूमता रहा। तब तक कई वाहनों की वहां लाइन लग गई। वाहन में सवार लोगों ने इस मंजर को बड़े मजे से देखते हुए अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया। बाघ का ये वीडियो अब सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

घुनघुटी रेंजर अर्जुन सिंह बाजवा से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि ठंड का समय है। सुबह-सुबह धूप के लिए टाइगर सड़क पर आ गया था। यह क्षेत्र बांधवगढ़ के जंगल से लगा हुआ है। इस क्षेत्र में लगातार बाघ का मूवमेंट रहता है। हमारी टीम लगातार निगरानी बनाए हुए है।

ठंड आते ही रिहायशी क्षेत्र में जंगली जानवरों का आना-जाना आम रहता है। केशवाही वन परिक्षेत्र में बीते कुछ दिनों पहले सड़क पर एक बाघ दिखाई दिया था, जिसके बाद ग्रामीणों में काफी दहशत का माहौल है। इस क्षेत्र में वन विभाग के द्वारा मुनादी कर लोगों को समझाइए दी गई है कि लोग जंगल की ओर मवेशियों को लेकर न जाए, जिससे किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

समाचार 08 फ़ोटो 08 

महिला को टीबी हुआ तो पति ने साथ छोड़ा, 75 दिन के इलाज के बाद हुई स्वस्थ

शहड़ोल

एक महिला को टीबी होने पर उसके पति ने उसका साथ छोड़ दिया और तीन साल के बच्चे को लेकर पत्नी से अलग रहने लगा। उसके बाद महिला अपने मां के पास मायके चली गई और अपने मां के पास रहकर अपना इलाज शुरू करवाया, डॉक्टर ने महिला का इलाज कर उसे 75 दिन में स्वस्थ कर दिया

जानकारी के अनुसार, जैतपुर क्षेत्र के दूरांचल ग्राम बेलिया निवासी 30 साल की महिला प्रेमवती गोंड़ उस समय पारिवारिक तिरस्कार का शिकार हुई, जब लोगों को उसकी टीबी की बीमारी के बारे में पता चला। बीमार तो रहती थी, लेकिन बीते जून-जुलाई को पता चला कि उसे टीबी है। इसके बाद पति रावेंद्र सिंह ने उसका साथ छोड़ दिया और तीन साल के बच्चे को लेकर पत्नी से अलग रहने लगा। पति महिला को कहता था कि तू यहां से चली जा, नहीं तो तेरी यह बीमारी मुझे और मेरे बेटे को लग जाएगी। इसके बाद परेशान महिला अपने मां के पास मायके चली गई। महिला ने बताया कि वह पति से अलग होने के बाद पूरी तरह अंदर से टूट चुकी थी। 

डॉक्टर भूपेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि महिला को टीबी की बीमारी थी। वह ढाई महीने पहले जिला अस्पताल आई थी, जिसे भर्ती कर इलाज किया जा रहा था। मैंने बीते दिनों सिविल सर्जन डॉक्टर राजेश मिश्रा और जिला अस्पताल आरएमओ डॉक्टर पुनीत श्रीवास्तव से डिस्कस कर महिला को अलग वार्ड में भर्ती कर उसका इलाज किया। अब महिला की हालत पहले से काफी बेहतर है। प्रोटीन पाउडर के व्यवस्था मैं और सिविल सर्जन एवं आरएमओ सर ने करवाई थी, जिससे महिला को इलाज में काफी मदद मिली। जल्द ही महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। ।

समाचार 09 फ़ोटो 09

सरपंच ने कागजों में हेराफेरी कर वृद्ध महिला की हड़पी जमीन, तीन आरोपी गिरफ्तार

*9 वर्ष बाद पुलिस के पास पहुँचा मामला*

उमरिया 

जिले में एक मामला ऐसा सामने आया है जिसमें रसूखदारों ने एक वृद्ध महिला सुक्को बाई को कागजों में मृत घोषित कर उसकी 39 एकड़ जमीन को अपने नाम कर ली। बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला 11 साल पुराना है। पुलिस ने इस पूरे मामले में वर्ष 2022 में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। वहीं तत्कालीन एसपी निवेदिता नायुडु ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल नौरोजाबाद टीआई राजेशचंद्र मिश्रा को गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों (सरपंच, पंचायत सचिव और पटवारी) को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुँचा दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उमरिया जिले के नौरोजाबाद थानांतर्गत ग्राम धमनी का है जहाँ वृद्ध महिला सुक्को बाई पति रिटई सिंह गोड़ के पति का वर्ष 2001 के आसपास देहांत हो गया था। वृद्ध महिला सुक्को बाई की एकमात्र बेटी थी जिसकी शादी होने के बाद सुक्को बाई को पालन पोषण करने का झांसा देकर रिश्ते में भतीजे लगने वाले तत्कालीन सरपंच कुँवर सिंह पिता मुन्ना सिंह ने अपने घर में रख लिया।

*9 वर्ष बाद पुलिस तक पहुंचा मामला*

लेकिन असल मे कुँवर सिंह की नजर वृद्ध महिला की 39 एकड़ जमीन पर थी। कुँवर सिंह ने अपने पद का दुरूपयोग कर वर्ष 2013 में पंचायत सचिव ननकू सिंह और धर्मशाह सिंह पटवारी से साठगांठ करके ग्राम सभा मे फर्जी प्रस्ताव पास कर पूरी जमीन अपने नाम करवा ली। इस पूरे मामले की शिकायत जब 9 वर्ष बाद पुलिस तक पहुँचीं तो पुलिस ने तत्कालीन सरपंच, पंचायत सचिव और पटवारी के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज कर 30 अप्रैल 2022 को दर्ज कर लिया गया था।

*तीनों आरोपी गिरफ्तार*

बीते 2 वर्षों से आरोपी धनबल और बाहुबल के दम पर पुलिस के साथ लुकाछिपी का खेल-खेल रहे थे। धनबल और बाहुबल का रसूख दिखाने वाले तीनो आरोपियो को कोर्ट में पेश किया है जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया।

समाचार 10 फ़ोटो 10

गाँव-गाँव में सैनेटरी पैड बांट कर महिलाओं को पैड्स के उपयोग के प्रति किया जागरूक

उमरिया

बालिकाओं व महिलाओं को संक्रमण से बचाने जागरुकता के उद्देश्य से  कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन पर  जिले की सक्रिय युवाओं की युवा टीम उमरिया के द्वारा गांव-गांव में  जनजागरूकता अभियान आयोजन कर  और अनेक महिलाओं व बालिकाओं को निश्शुल्क सेनेटरी पैड का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में विकास खंड मानपुर ग्राम पंचायत बरबसपुर में 30 महिलाओं व बालिकाओं को सैनेटरी पैड वितरण कर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने बताया कि युवा टीम महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रही हैं। महिलाओं के लिए मासिक धर्म के समय कपड़ा का उपयोग बहुत ही घातक व हानिकारक होता है।उन्होंने ने ग्रामीण महिलाओं व बालिकाओं को स्वच्छ व स्वस्थ जीवन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि आज भी ग्रामीण इलाकों में अपने स्वास्थ्य को लेकर महिलाएं समझौता करती है जिससे आगे चलकर उन्हें कई बीमारियों से जूझना पड़ता हैं। 

खुशी सेन बताया कि महिलाओं को पीरियड के समय सिर्फ सेनेटरी पैड का उपयोग करना चाहिए, क्योंकि पीरियड के समय हाइजीन बहुत जरूरी हैं। आज भी बहुत सी ग्रामीण महिलाएं जागरुकता की कमी के कारण पैड की जगह कपड़े का प्रयोग करती हैं, जो कि स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं हैं।साथ ही साथ ही महिलाओं को पैड के प्रयोग करने के बारे में विस्तार से बताया।इस पर वहां मौजूद सभी महिलाओं ने इसका समर्थन किया।पश्चात घर-घर जाकर लगातार तीन महीने तक महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते रहे और इस दिशा में गांव की महिलाओं ने गांव को कपड़ा मुक्त करने सहयोग प्रदान किया।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget