अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त, मामला हुआ दर्ज
शहड़ोल
जिले में रेत का काला कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक रेत माफियाओं ने दो सरकारी कर्मचारियों की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी है। इसके बावजूद, जिले में माफिया बेखौफ होकर अवैध खनन और परिवहन कर रहे हैं।
शहडोल जिले की केशवाही थाना पुलिस ने रेत का अवैध खनन और परिवहन करते हुए एक बिना नंबर का महिंद्रा ट्रैक्टर जब्त किया है। ट्रैक्टर से कठना नदी से अवैध खनन कर रेत का परिवहन किया जा रहा था। पकरिया गांव में पुलिस ने अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर को पकड़ा। मामले में पुलिस ने चालक और मालिक दोनों को आरोपी बनाया है।
चौकी प्रभारी आशीष झारिया ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर महिंद्रा कंपनी का है, जिसमें नंबर अंकित नहीं था। मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। चालक पारस केवट पिता मिठाईलाल केवट (उम्र 24 वर्ष) और वाहन मालिक विष्णुकांत शुक्ला पिता शंकरदयाल शुक्ला पर खनिज अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।