पंचायत इस्पेक्टर जाग्रत सिंह की मिडवे ट्रीट पर दी गई भावभीनी विदाई

पंचायत इस्पेक्टर जाग्रत सिंह की मिडवे ट्रीट पर दी गई भावभीनी विदाई


अनूपपुर

जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ में 38 वर्ष की शासकीय सेवा पूर्ण कर सेवा निवृत्त होने वाले पंचायत इस्पेक्टर जाग्रत सिंह को भावभीनी विदाई दी गई उक्त विदाई समारोह कार्यक्रम सिद्धबाबा हनुमान मंदिर से बाजे गाजे के साथ जुलूस निकालकर मिडवे ट्रीट पर सभी लोग एकत्रित होकर फूल मालाओं से उनका स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट कर बिदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम में सेवा निवृत्त जाग्रत सिंह भावुक होकर सभी लोगो से विदा होते हुए कहा की मेरे लिए इतनी शददत से शानदार विदाई पार्टी आयोजन करने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा की मेर सर्विस काल के आखिरी पल को आप लोगो ने यादगार पल बनाया उन्होंने उपस्थित जनो के समक्ष अपना अनुभव साझा करते हुऐ अपने विचार ब्यक्त किये सभी के आंखे नम हो गई।

सेवा निवृत पंचायत इंस्पेक्टर जाग्रत सिंह मुन्ना सिंह गुड्डू सिंह आनंद सिंह एवं उनके परिवार जन पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को, मुख्यकार्यपालन अधिकारी गणेश पांडेय, शिवप्रसाद जायसवाल, बिहारी जायसवाल, सुरेश जायसवाल, पीईओ मनरेगा राघवेंद्र पटेल, सोशल आडिट डायरेक्टर संदीप शुक्ला, जनपद अध्यक्ष मिथलेश सिंह मरावी, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष संतोष पांडेय, सेवा निवृत्त एसडीओ भदौरिया, सेवानिवृत्त सीईओ डीके सोनी, सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अशोक बघेल, सरपंच संघ अध्यक्ष हीरा सिंह अग्निहोत्री अर्पित, सचिव संघ अध्यक्ष फूलचन्द मरावी, मंडल अध्यक्ष प्रमोद मरावी, एपीओ वरुणेंद्र सिंह, समस्त सचिव, समस्त सरपंच, रोजगार सहायक, पंचायत समन्यवयक उपयंत्री सहित पत्रकार गण उपस्थित हुये। 

विधायक ने अपने कार्यक्रम को उदबोधन करते हुऐ क्षेत्रीय विधायक फुन्देलाल सिंह ने कहा की मैं जाग्रत सिंह से मेरे ब्यक्तिगत संबंध थे उनके ब्यक्तित्व के बारे में विस्तार से बताते हुये महाभारत के भीष्म पितामह की उपाधि देते हुये कहा की सिंह साहब निर्विवाद एक अच्छे ब्यक्तित्व के धनी सरल स्वभाव के थे जिनके कारण आज इतने सारे लोग इनके विदाई समारोह मे उपस्थित हुये है मै उनके सुखद स्वस्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना करता हूँ।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget